Saturday, November 26, 2022

रामपुर में नकवी बोले, वोटों की जागीरदारी नहीं, विकास की हिस्सेदारी असल मुद्दा।

वाई आई एस न्यूज़ । रामपुर । उत्तर प्रदेश रामपुर में नकवी बोले, वोटों की जागीरदारी नहीं, विकास की हिस्सेदारी असल मुद्दा।
पूर्व केंद्रीय मंत्री ने ककरौआ में खिचड़ी पंचायत को किया संबोधित। पूर्व केंद्रीय मंत्री मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा है कि वोटों की जागीदारी नहीं, विकास की हिस्सेदारी असल मुद्दा है।
जाति, जमात के वोटों के ठेकेदारों की मंडली उसी समाज के विकास पर कुंडली मार कर बैठी रही और समावेशी सशक्तीकरण के बजाय सियासी शोषण करती रही। नकवी शनिवार को रामपुर विधानसभा क्षेत्र के गांव ककरौआ में खिचड़ी पंचायत को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि मोदी-योगी सुशासन की डोर को समावेशी विकास के छोर तक पहुंचा रहे हैं। समाज की सुरक्षा और समृद्धि के संकल्प के साथ काम कर रहे हैं। भाजपा की डबल इंजन की सरकार में उत्तर प्रदेश विकास की पटरी पर तेजी से दौड़ रहा है। मोदी-योगी की सरकार परिश्रम, पारदर्शिता और प्रमाणिकता के साथ काम कर रही है। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का समावेशी सुशासन का संकल्प गरीबों की जिंदगी में खुशहाली और उनकी तरक्की की गारंटी है। मोदी-योगी ने समाज के सभी तबकों को सम्मान के साथ समृद्धि और सशक्तिकरण का बराबर का साझेदार बनाया है। नकवी ने कहा कि मोदी-योगी ने वक्त की कठिन कसौटी पर समावेशी विकास की मजबूत इबारत लिखी है जिसका हर शब्द गरीबों की तरक्की का ताज बन रहा है। भाजपा दंगों, दबंगों की राजनीति को परास्त कर डेवलपमेंट, डेमोक्रेसी, डिग्निटी की राष्ट्रनीति के साथ काम कर रही है। भाजपा ने सुशासन और सेवा के संकल्प को राष्ट्रधर्म बनाया है। इस अवसर पर प्रदेश के राज्यमंत्री बलदेव सिंह औलख, सांसद घनश्याम लोधी, पंचायत अध्यक्ष ख्यालीराम लोधी, पैकफेड के चेयरमैन सूर्य प्रकाश पाल, भाजपा प्रत्याशी आकाश सक्सेना, रामपुर भाजपा जिलाध्यक्ष अभय गुप्ता, , कपिल आर्य, ज्वाला प्रसाद गंगवार, जागेश्वर दीक्षित, हंसराज पप्पू, महासिंह राजपूत, श्रीष गुप्ता ,राजीव मांगलिक, मोहन लाल सैनी, देवेंद्र सैनी, लक्ष्मी सैनी, प्रेमपाल सैनी सहित अन्य कई कार्यकर्ता मौजूद रहे। रिपोर्ट: प्रमोद कुमार

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...