Saturday, November 26, 2022

धरना स्थल पर किसानों में बढ़ रहा आक्रोश कल फूकेंगे गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त का पुतला।

धरना स्थल पर किसानों में बढ़ रहा आक्रोश कल फूकेगें गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त का पुतला।
बिलारी मुरादाबाद संभल बॉर्डर पर भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता जरगांव गन्ना क्रय केंद्र पर बीते 11 दिनों से लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से अपने गन्ना क्रय केंद्र को जोड़ने की मांग पर डटे हुए हैं। दिन-रात चल रहे धरने में दो किसान बीमार भी हो चुके हैं। किसानों का कहना है किसी भी कीमत पर हम वीनस शुगर मिल मझावली को गन्ना नहीं देंगे। प्रशासन हमसे जबरदस्ती गन्ना बेईमान मिल को नहीं दिलवा सकते।
किसान धरना स्थल पर आर- पार की लड़ाई की तैयारी से हैं। किसानों का कहना है कि वह दो महीने का भोजन सामग्री लेकर आए हैं। आज धरने पर बैठे किसानों का एक प्रतिनिधिमंडल बिलारी थाना समाधान दिवस में जिलाधिकारी मुरादाबाद से मिला। जिलाधिकारी मुरादाबाद ने कहा आप की मांग को हमने संबंधित उच्च अधिकारियों को भेज दिया है। किसानों ने जिलाधिकारी मुरादाबाद से कहा किसी भी कीमत पर हम बिना अपन गन्ना क्रय केंद्र लक्ष्मी शुगर मिल बिलारी से जुड़वाएं धरना स्थल से नहीं हटेंगे।
भारतीय किसान संघ मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि किसान पिछले 11 दिनों से धरना स्थल पर बैठे हुए हैं। किसानों की मांग को अधिकारियों ने भी सही ठहराया है तो किसानों की मांग को क्यों नहीं माना जा रहा है। प्रशासन किसानों की मांग को गंभीरता पूर्वक नहीं ले रहा है हम किसी भी कीमत पर वीनस शुगर मिल को गन्ना नहीं देंगे। बड़ी दुख की बात है कि हमारे किसान 11 दिन से धरना स्थल पर हैं और प्रशासन ने कोई गंभीर जवाब नहीं दिया है आज हमारे दो किसान बीमार भी हो चुके हैं। हमारे सब्र का बांध अब टूट ता जा रहा है। आज किसानों ने निर्णय लिया है कि कल 12 बजे तक हमारी मांग लिखित रूप में नहीं मानी जाती है तो कल दोपहर 12 बजे के बाद धरना स्थल पर गन्ना मंत्री और गन्ना आयुक्त की अर्थी निकालने के बाद पुतला दहन किया जाएगा। भारतीय किसान संघ के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह ने कहा कि यदि हमारे एक भी किसान को कुछ भी हुआ तो उसके लिए गन्ना आयुक्त जिम्मेदार होंगे। आप लोग अपने घरों में सो रहे हैं और किसान आज इस ठंड में खुले में धरना दे रहा है। धरना स्थल पर भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री रमेश जी, प्रांत जैविक प्रमुख जुगनेश राघव, सरदार मनोहर सिंह, सरदार सतनाम सिंह, फतेह सिंह चौहान, चौधरी फुलवार सिंह, सोहन लाल मौर्या ग्राम प्रधान बरौली रुस्तमपुर, चौधरी सुरेश पाल सिंह ग्राम प्रतिनिधि अमियापुर, चौधरी मुकेश, ठाकुर विश्वनाथ प्रताप सिंह, ठाकुर जसवंत सिंह, योगेश, सुरेंद्र सिंह, रामपाल सिंह, रामकिशोर सैनी, महेश जाटव, शेर सिंह मीणा, छवि लाल मीणा, सोहन लाल प्रजापति, सोहन लाल मौर्या आदि सैकड़ों किसान उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...