Sunday, March 31, 2024

माइंड्स आई इंटरनेशनल स्कूल में हुआ वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह।

 वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।



माइंड्स आई इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षा फल एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का हुआ आयोजन।




आज बिलारी के ग्राम नीमरी स्थित माइंड्स आई इंटरनेशनल सीनियर सेकेंडरी स्कूल में वार्षिक परीक्षाफल एवं पुरस्कार वितरण समारोह 2024 का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार सिंह द्वारा फीता काटकर किया गया तथा कार्यक्रम की अध्यक्षता विद्यालय के मैनेजर डीपी गुप्ता द्वारा की गई।

कार्यक्रम में विद्यालय के प्रधानाचार्य शंकर सिंह द्वारा विद्यालय की उपलब्धियां, आधारभूत सुविधाओं, आधुनिक एवं समृद्ध पुस्तकालय, सुसज्जित प्रयोगशाला व शिक्षा के स्वर्णिम अवसर के बारे में बताया गया जिसकी समस्त अध्यापकों एवं छात्र एवं छात्राओं ने सराहना की।



 प्रत्येक छात्र के अनुसार प्रथम, द्वितीय, तृतीय अंक पाने वाले विद्यार्थियों को विद्यालय के मैनेजिंग डायरेक्टर अजीत कुमार सिंह द्वारा ट्रॉफी व मेडल देकर पुरस्कृत किया गया। 

सहयोगी अभिभावकों को सराहनीय पुरस्कार पत्र देकर सम्मानित किया गया।

कार्यक्रम में छात्र छात्राओं के साथ बड़ी संख्या में अभिभावक गढ़ उपस्थित रहे जिन्होंने मेधावी छात्रों छात्रों का उत्साहवर्धन किया।

कक्षा नर्सरी से अमायरा ने प्रथम पुरस्कार युग द्वितीय पुरस्कार तथा विराट और आयशा तृतीय पुरस्कार प्राप्त किया।

एलजी कक्षा से उमंग कुमार प्रथम स्थान, अलविया रसूल द्वितीय स्थान , प्रथम में तीरतीय प्राप्त किया। 

यूकेजी ए से आयरत असलम प्रथम स्थान, मोहम्मद हमजा द्वितीय स्थान, तथा आयशा और मोहम्मद तृतीय स्थान प्राप्त किया।

तो वहीं कक्षा फर्स्ट से प्रथम स्थान मोहम्म, द्वितीय स्थान तथा रूद्र चौधरी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा द्वितीय से मारिया रसूल ने प्रथम स्थान, इर्जा अनवर तथा नक्श चौधरी ने द्वितीय स्थान तथा आदर्श कुमार ने तृतीय स्थान प्राप्त किया। 

कक्षा चार से अलीम ने प्रथम स्थान, अनमोल द्वितीय स्थान तथा अक्स ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 5 में आरुष प्रथम स्थान, सुनहरा फातिमा द्वितीय स्थान, अलीम तृतीय स्थान पर रहे।

कक्षा 6 में सिद्धार्थ रतन प्रथम स्थान, फैज आलम द्वितीय स्थान व आशीष यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 7 में मध्यम ने प्रथम स्थान, नमन इलाही ने दूसरा स्थान व जान हयात खान ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 8 में स्नेहा ने प्रथम स्थान, सस्ती गौतम द्वितीय स्थान तथा जिक्र नूर तृतीय स्थान प्राप्त किया।

कक्षा 9 में सुमैया प्रथम स्थान, शशिकांत राव दूसरा स्थान, मंतशा बेबी तृतीय स्थान पर रही।

कार्यक्रम का संचालन दिव्यांशु द्वारा किया गया तथा कार्यक्रम में जितेंद्र कुमार की मुख्य भूमिका रही।

 श्रीमती रूबी रानी, शाहाना, रिजवाना, भूमिका, अल्फिशा ,सुमैया, अवधेश कुमार ,बंटी सैनी, पीयूष आदि का सहयोग रहा ।

श्रीमती पूजा वार्ष्णेय द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षा के महत्व से अवगत कराते हुए व उनके उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए कार्यक्रम को अंतिम रूप दिया गया।



Tuesday, March 26, 2024

सपा ने मुरादाबाद लोकसभा से रुचि वीरा को दिया टिकट, डॉ० एसटी हसन को टिकट देने के बाद काटा, अंदरूनी कलह आई सामने।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

सपा ने मुरादाबाद लोकसभा से रुचि वीरा को दिया टिकट, डॉ० एसटी हसन को टिकट देने के बाद काटा, अंदरूनी कलह आई सामने।

मुरादाबाद लोकसभा चुनाव में दिलचस्प हुआ मुकाबला।


सपा ने मुरादाबाद लोकसभा से रुचि वीरा को दिया टिकट, डॉ० एसटी हसन को टिकट देने के बाद काटा, अंदरूनी कलह आई सामने। अब डॉ० एसटी हसन किसी और पार्टी से प्रत्याशी के रूप में कर सकते है नामांकन।

लोकसभा 6 मुरादाबाद से श्रीमति रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी सांसद प्रत्याशी घोषित कर दिया, जबकि आज समाजवादी पार्टी से डॉक्टर एसटी हसन ने नामांकन किया है, लेकिन सुबह से ही सूत्रों के अनुसार पता चल रहा था कि डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कैंसिल हो गया है। बावजूद इसके एसटी हसन ने नामांकन किया है।

सूत्रों की माने तो सपा में भी अंदरूनी कलह सामने देखने को मिल रही है तथा सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है।

टीम : वाईआईएस चैनल मुरादाबाद।





Friday, March 22, 2024

भारतीय हिन्दू परिषद द्वारा बेसहारा घूम रहे घायल गोवंशों का कराया गया उपचार।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। यूपी।

भारतीय हिन्दू परिषद द्वारा बेसहारा घूम रहे घायल गोवंशों का कराया गया उपचार।

आज जीव जंतु प्रेमी समाज सेवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरक्षा दल प्रकोष्ठ भारतीय हिन्दू परिषद के कुबेर सिंह चौहान को बेसहारा घूम रहे घायल गोवंशों की अलग अलग स्थानों से मिली जानकारी में पाया एक बेसहारा गौवंश को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नुकीले हथियार द्वारा घायल कर दिया।


जिस पर कुबेर सिंह चौहान ने अपनी टीम के द्वारा घायल गोवंश का ट्रीटमेंट कराया तथा साथ ही एक बुरी तरह से जंगल में घायल गौमाता पड़ी जिसको कुत्ते नोच रहे थे उसको उठाकर अपनी देखभाल में सुरक्षित कर लगातार ट्रीटमेंट जारी है! 


इतना भी निर्दयी इंसान हो सकते हैं जो बेजुबान पर ऐसे धारदार हथियार से हमला करते हैं ।


कुबेर सिंह चौहान ने कहा कि हमारा भारत देश देव  भूमि है भगवान श्री कृष्ण ने भी गाय को माता कहा है साथ ही हमारे शिवालय में भी नंदी महाराज विराजमान हैं जिनकी भोलेनाथ के साथ पूजा की जाती है ।

कितना पड़ा दुर्भाग्य है उन्हीं गौ वंशो की आज दुर्दशा हो रही है इंसान अपने सही रास्ते से भटक गया है, सभी से अपील करते हुए कहा कि बेजुबानों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है ऐसे दुष्ट कर्म की सजा एक दिन जरूर मिलेगी।

Thursday, March 21, 2024

सपा, बसपा छोड़ कर आए लोगों का सुहेलदेव समाज पार्टी ने किया स्वागत।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी। 

सपा, बसपा छोड़ कर आए लोगों का सुहेलदेव समाज पार्टी ने किया स्वागत।

मुरादाबाद में गुरुवार को सपा व बसपा छोड़ कर आए, लोगों का सुहेलदेव समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष रवि चौधरी नें तहे दिल से स्वागत किया। आपको बता दें लोकसभा चुनाव के मद्देनजर मुरादाबाद कलेक्ट्रेट परिसर में जिला मजिस्ट्रेट न्यायालय कक्ष में कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच नामांकन प्रक्रिया शुरू हुई है। 

इस दौरान सुहेलदेव समाज पार्टी के महानगर अध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि सपा, बसपा छोड़कर आए लोगों का सुभासपा द्वारा फूलों का हार एवं पीला पटका पहनाकर उन सभी सदस्यों का रवि चौधरी ने जोरदार स्वागत किया।आज के इस कार्यक्रम में सपा-बसपा पार्टी के लोगों को सुहेलदेव समाज पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई। 

इस अवसर पर महानगर अध्यक्ष रवि चौधरी ने बताया कि पार्टी का विस्तार पश्चिमी उत्तर प्रदेश में बहुत तेजी से हो रहा है वह दिन दूर नहीं जब आने वाले समय में पश्चिमी उत्तर प्रदेश में सुहेलदेव समाज पार्टी के विधायक होंगे। इस अवसर पर सुभासपा की पदाधिकारी व कार्यकर्ता एवं अन्य लोग अधिक संख्या में उपस्थित रहे।

Tuesday, March 19, 2024

बागेश्वर धाम बाबा का लगा दिव्य दरबार, भक्तों के हरे संकट।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

बागेश्वर धाम बाबा का लगा दिव्य दरबार, भक्तों के हरे संकट।



मुरादाबाद में मंगलवार को श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में कथा के दूसरे दिन प्रातः कालीन सत्र की पाली में पंडित श्री धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर सरकार धाम जी पीठाधीश्वर ने दिव्य दरबार लगाया। प्रांगण में मौजूद भक्तों के पर्चे बनाएं। तो वहीं प्रेतराज की कचहरी लगाकर भक्तों के संकट को हरा। 

जिसमे मुरादाबाद, संभल, बदायूं, बिहार आदि शहर एवं जिलों से आए, भक्तों का पर्चा बनाया गया और उनके प्रश्नों के उत्तर शास्त्री जी के द्वारा दिये गए। आज दिव्य दरबार में लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी सामूहिक अर्जी लगाकर बागेश्वर धाम सरकार पर दर्शन कर अर्जी लगाने का प्रण लिया। अपरान्ह के सत्र में सर्वप्रथम प्रख्यात वेदांताचार्य एवं भागवताचार्य नैमिष व्यास पीठाधीश्वर श्रीमद्जगदाचार्य उपेंद्रानंद सरस्वती जी महाराज का फूल मालाएं पहनाकर स्वागत किया। 


उसके बाद बाबा बागेश्वर नें हनुमंत कथा का शुभारंभ करते हुए कहा कि तुम रक्षक काहू को डर ना, चौपाई पर कथा को आगे बढ़ाया। कहा सभी को अपने जीवन मे मूल मंत्रो को अपनाना चाहिए, क्योंकि जब आप अपने जीवन मे मूल मंत्रो को अपना लेंगे तो उसका जीवन धन्य हो जाएगा। बाबा बागेश्वर धाम जी बोले कि व्यक्ति को अपनी आय का आधा खर्च करना चाहिए। क्योंकि आप जो भी कमाते हो उसमें से आपको सेवा में भी खर्च करना चाहिए। बाबा ने कहा कि मनुष्य को माफ करने की चाहिए और क्षमा करने की भी आदत होनी चाहिए। क्योंकि जब आप में क्षमा करने की आदत होगी तो आपका जीवन बहुत ही सरल और सफल होगा। मनुष्य को अपनी गलती स्वीकार करनी चाहिए, जब व्यक्ति भूल को स्वीकार कर लेगा तो फिर उसकी विनम्रता में महानता होती है तो आपको भी विनम्र बन जाना चाहिए। 

मनुष्य में जब संतुष्टि आ जाती है तब हमे किसी को भी देखकर परेशान नही होना चाहिए। किसी भी व्यक्ति को जितना दिया है। उसी में संतुष्टि मिलनी चाहिए। प्रांगण में मौजूद सभी भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि जब मनुष्य को आगे बढ़ना होता है तो उसे बहुत से मूल मंत्रो को अपनाना चाहिए। व्यक्ति आज का काम आज ही पूरा करेगा वो हमेशा ही तरक्की की ओर आगे बढ़ता है, उसी के साथ भगवान हनुमान जी हमेशा ही मदद करने के लिए तैयार रहते हैं। बाबा ने कहा कि कल करे सो आज कर आज करे सो अब पल में प्रलय होगी बहुरि करे को कब, इस चौपाई के विषय मे बताते हुए बोले कि कल का काम आज ही करने की आदत जब आपकी पड़ जाएगी तो फिर आपको रोकने वाला कोई नही होगा। जो व्यक्ति ऐसा नही करता है तो वो हमेशा ही पछतावा करता है। 

मनुष्य मंदिर जाकर घंटी बजाता है, सोया हुआ खुद है भगवान को जगाता है, बाबा बागेश्वर धाम ने कहा कि जो मनुष्य अपने अंदर भक्ति नही रखता और मंदिर जाकर घंटी बजाता है और दोषी भगवान को ठहरता है। उन्होंने मुखारविंद में कहा कि दुनिया का जो आदमी बदला लेने की सोचता है उससे ज्यादा धूर्त और मूर्ख कोई नही हो सकता। मनुष्य वो है जो शत्रु को भी मित्र बना ले। हनुमान जी महाराज जब आपके रक्षक हों तो आपका कोई कुछ नही बिगाड़ सकता। शनि महाराज भी तुम्हारा कुछ नही बिगाड़ सकते। इस अवसर पर कथा प्रांगण में सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ किया गया और 

सामूहिक हनुमान चालीसा के पाठ के बाद हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए समर्पित बताया तथा सभी ने हनुमान जी से देश को हिंदू राष्ट्र बनाने की प्रार्थना की। इसी क्रम में भारत को हिंदू राष्ट्र बनाने के लिए हुए सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ में मुख्य 

यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, बिभोर कुमार गुप्ता लोहिया, विपिन कुमार गुप्ता लोहिया, विनय कुमार गुप्ता लोहिया, परिवार सहित एवं श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा एवं सभी पदाधिकारी आरती में उपस्थित रहे। इस अवसर पर समस्त लोहिया परिवार भी उपस्थित रहा। कार्यक्रम का संचालन बाबा संजीव आकांक्षी के द्वारा किया गया

कथा में अवधेश लोहिया, कुमकुम गुप्ता, नयन तारा गुप्ता, शिखा गुप्ता, भारती गुप्ता, अनुभव लोहिया, अनमोल लोहिया, आकर्ष लोहिया, विवेक शर्मा, शुभम भारद्वाज, राम रतन शर्मा, राजेश सक्सेना, गौरव अग्रवाल, पंकज सक्सेना, विनोद राय, परिश सक्सेना, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, विनीत गुप्ता, राकेश अग्रवाल, अजय नारंग आदि उपस्थित रहे।


टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल जनपद मुरादाबाद।

रिपोर्ट: सुनील दिवाकर।

Monday, March 18, 2024

अपना दल एस की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी के आवास पर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल जी एवं राष्ट्रीय महासचिव आर वी पटेल जी ने 2024 के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। 



समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा 2024 में एनडीए की सरकार फिर तीसरी बार बनने जा रही हैं चुनाव में एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे दिलो जान से चुनाव लड़ाया जाएगा चुनाव में मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है बूथ स्तर पर कार्य करके अपने बूथ को मजबूत बनाना है और अपने बूथ को जिताने का काम करना है ।

जनपद रामपुर के विधानसभा स्वार टांडा की जनता ने विधायक के रूप में शफीक जी को जिताकर बहुत ही ऐतिहासिक काम किया अब जनपद रामपुर के लोगों को एनडीए के प्रत्याशी को जीता कर दिल्ली भेजने का काम करना है और फिर तीसरी बार माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना हैं बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत करना हैं।

 राष्ट्रीय महासचिव आर वी पटेल जी ने कहा की हमारा बूथ मजबूत तो हमारी सीट मजबूत के इस नारे के साथ हमें बूथ स्तर पर कार्य करना और सरकार की योजनाओं को जनता के बीच जाकर उन्हें बताना है की सरकार जनता के लिए ना जाने कितनी अनगिनत योजनाएँ लागू कर रही हैं और उन योजनाओं को धरातल पर उतार कर देश के लोगों को लाभ देने का काम कर रही हैं एनडीए प्रत्याशी को जीता कर सरकार में अपनी भागीदारी मजबूत करना हैं और बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत करना है पूरे यूपी में एनडीए प्रत्याशी को जीतने का काम अपना दल एस के लोगों को करना हैं ।

विधायक शफीक अहमद अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा मुझे पश्चिमी उत्तर प्रदेश कि जिम्मेदारी दी गई हैं पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एनडीए प्रत्याशियों को पूरी मजबूती के साथ लड़ाया जाएगा जो भी एनडीए का प्रत्याशी होएगा अपना दल एस परिवार पूरी मजबूती के साथ एनडीए प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगा ।



इस मौके पर जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह संधु, जिला उपाध्यक्ष जावेद मेवाती, सलीम अंसारी, पंकज सैनी, शमशाद अंसारी, नव्वू, एंव अपना दल एस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

नगर पालिका परिषद स्वार की पहली बोर्ड की हुई मीटिंग।

 वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

नगर पालिका परिषद स्वार की पहली बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमें नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष महोदया श्रीमती रेशमा परवीन, पदेन सदस्य एवं 34 स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी का अधिशासी अधिकारी एवं सभी सभासदों द्वारा बग्गा देकर स्वागत किया गया और  नगर अध्यक्ष रेशमा परवीन ने नवनिर्वाचित सभी सभासदों का स्वागत किया और अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सभासदों को बग्गा देकर नगर पालिका परिषद की प्रथम बोर्ड की बैठक में स्वागत किया नगर पालिका परिषद स्वार की प्रथम बोर्ड की बैठक में निम्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई

1. वार्षिक आय एवं व्यय वर्ष 2024-25 पर विचार।

2. नगर पालिका स्वार का नाम बदलने पर विचार। 

3. नगर स्वार में होम्योपैथिक अस्पताल बनाये जाने पर विचार।

4. नगर स्वार में रामपुर बाजपुर रोड पर डिवाइडर बनाए जाने पर विचार।


सभी प्रस्ताव पारित किए गए और नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई सभासदों द्वारा अपने वार्ड से संबंधित प्रस्ताव अध्यक्ष को दिए नगर पालिका स्वार का नाम बदलने के विचार को स्थगित कर दिया गया। 

सभी प्रस्ताव अध्यक्ष ने पास कर दिए अध्यक्ष महोदया ने कहा कि नगर के लोगों ने जो विश्वास हम लोगों पर किया है हम उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे हम अपनी जिम्मेदारी पूरे नगर में चहुमुखी विकास करा कर नगर के लोगों को उनके विश्वास का फल देंगे हम सब लोगों कर्तव्य बनता है कि हम सब लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझें और एकजुट होकर नगर के विकास में लग जाएं पदेन सदस्य एवं विधायक 34 स्वार टांडा ने कहा कि क्षेत्र एवं नगर की जनता ने जो हम पर विश्वास किया है वह हम दोनों उन लोगों के विश्वास को टूटने नहीं देंगे और उनके विश्वास को हम क्षेत्र एवं नगर के विकास के रूप में एक नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे और हमारा कर्तव्य है कि हम अपने नगर एवं क्षेत्र का विकास करा कर एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराएं ।

इस मौके पर लईक अहमद, अरबाज आलम, सरफराज चौधरी, इकराम, अलीशा नाज, निसार हुसैन, युनूस, हबीब कुरैशी, हंसा, फिजा खान, प्रीति, आयशा एवं समस्त सभासद मौजूद रहे।

सोशलिस्ट युवजन सभा के सम्मेलन में हुआ प्रस्ताव पारित।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

रोजगार बने मौलिक अधिकार।

सोशलिस्ट युवजन सभा के सम्मेलन में हुआ प्रस्ताव पारित ,

सोशलिस्ट युवजन सभा की प्रदेश इकाई का हुआ विस्तार। 

आज सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की युवा इकाई सोशलिस्ट युवजन सभा द्वारा युवा और महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन महात्मा गांधी हाई स्कूल, बिलारी में आयोजित किया गया । 

युवा और महिला अधिकारों को लेकर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डॉक्टर संदीप पांडे ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है ,एक तरफ सरकार की नीति पूंजीवाद के पक्ष में देश के बड़े कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पंहुचाने की चल रही है, सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है और देश के शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेलने की मजबूर है । डॉक्टर संदीप पाण्डेय ने देश में समरसता की विचारधारा को धरातल पर लाने हेतु अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने का समर्थन किया ।

वहीं इस कार्यक्रम में किसान आंदोलन से जुड़े प्रोफेसर राकेश रफीक ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष जिसमें आम नागरिक संगठनों की भी भागीदारी हो तैयार करने की बात कही। युवा और महिला अधिकारों पर आयोजित इस सम्मेलन में आम सहमति से रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, देश में रिक्त पड़े कुल सरकारी पदों को तत्काल चुनाव बाद भरने, सरकारी विभागों में संविदा /ठेका प्रथा खत्म करने, पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाने, भर्ती परीक्षाओं में निशुल्क आवेदन तथा प्रत्येक शिक्षित डिप्लोमाधारी, स्नातक युवा को वार्षिक न्यूनतम 1 लाख रुपए के रोजगार की गारंटी कानून मनरेगा की तर्ज पर बनाने की मांग की।

आज सोशलिस्ट युवजन सभा द्वारा आयोजित इस युवा और महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन सोशलिस्ट किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव प्रेम कुमार ने की । इस कार्यक्रम में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी सिंह ने महिला अधिकारों के प्रति उनको जागरूक किया।

वहीं इस सम्मेलन में सोशलिस्ट युवजन सभा के अध्यक्ष ओम द्विवेदी ,राष्ट्रीय सचिव अहमद खान, महेश पांडे, युवा शक्ति संगठन से गौरव सिंह, भरत कुमार सहित कई वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव में रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग को प्रमुख मुद्दा बनाने पर अपने विचार रखे ।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा, महिलाओं ने अपने उपस्थिति दी और सोशलिस्ट युवजन सभा के रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग के लिए लाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया।

आज महात्मा गांधी हाई स्कूल में आयोजित युवा महिला अधिकार सम्मेलन के दूसरे चरण में सोशलिस्ट युवजन सभा की प्रदेश इकाई ने संजू अंबेडकर, उजमा, रूपवती, बिंदु मुरादाबाद से, कानपुर देहात से रणविजय और सुनील यादव, हरदोई से भारत चौधरी, मधु गुप्ता, अतीक अहमद, वीरेंद्र कुमार, लखीमपुर खीरी अशफाक अहमद, गुफरान, रमेश शर्मा का राजपाल सिंह नाम शामिल किया गया।

किसान नेता राजपाल सिंह, किसान नेता महावीर सिंह, मनोज सक्सेना, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह बौद्ध, तिरुपति गौतम, रिंकल गौतम, गौरी गौतम, सुभद्रा गौतम, हिमानी गौतम, संजू अंबेडकर, बिंदु वाल्मीकि, सुनील यादव, कपिल राज, विक्रम सिंह, उरमान सिंह  नानक सिंह, खदीजा आलम उजमा आलम, वंदना गौतम, आशा यादव, सोम पाल सिंह गौतम, दिनेश चंद्र कश्यप, राजपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, अमरपाल सिंह यादव, मेघराज सिंह यादव, चरण सिंह सागर रामौतार, भान्तु महेंद्र भातु, नोमान जमाल, कुलदीप यादव, दीनदयाल यादव आदि उपस्थित रहे।

Sunday, March 17, 2024

मनाया गया वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

आज दिनांक 17/03/2024 को हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर दिल्ली रोड मुरादाबाद में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एवं हार्टफुलनेस द्वारा संचालित वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव के अवसर पर मुरादाबाद की सभी आध्यात्मिक संस्थाओं को सादर आमंत्रित किया था।  

सर्वप्रथम सभी के साथ सामूहिक ध्यान किया गया तत्पश्चात  सबसे बड़े ध्यान केंद्र कान्हा शांतिवनम् हार्टफुलनेस के वैश्विक मुख्यालय हैदराबाद से लाइव प्रसारण को किया गया। 

कान्हा शांतिवनम् हार्टफुलनेस के वैश्विक मुख्यालय हैदराबाद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर सहित आध्यात्मिक गुरु उपस्थित रहेरहे जोकि चेतना के विकास और सामाजिक सामंजस्य एवम् सतत् विकास पर इसके प्रभाव के अन्वेषण तथा वैश्विक अस्तित्व के लिए एक नये मार्ग की कल्पना के ज्ञानवर्धक अनुभव के लिए जुड़े हुए थे। 

जिसमें संपूर्ण विश्व के 120 देशों , 300 आध्यात्मिक संस्था  , 10 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और जनरल सेक्रेटरी द्वारा कॉमनवेल्थ की ओर से हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड दा जी को ग्लोबल पीस ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। 


इस अवसर पर हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर मुरादाबाद में सभी अग्रणी आध्यात्मिक संस्थाओं जैसे ब्रह्मकुमारी , इस्कॉन , आर्ट ऑफ लिविंग , ईशा फाउंडेशन , गायत्री परिवर , पतंजलि योग पीठ , आयुष मंत्रालय आदि 50 संस्थाओ प्रतिनिधि मौजूद रहे जिन्हे हार्टफुलनेस के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एन.के सिंह और उनकी टीम द्वारा उन्हे सम्मानित कर  एक अंग बस्त्र तथा हार्टफुलनेस की पुस्तक और एक पौधा भेंट किया गया। 

विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाओ और विचार  धराओ का यह एक अनूठा संग्राम रहा।

आओ धरा को हरा भरा बनाएं और प्रकृति का हरित कवच और प्राणवायु बढ़ाएं।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

जन्मदिन मनाएं, आओ धरा को हरा भरा बनाएं और प्रकृति का हरित कवच और प्राणवायु बढ़ाएं।  

   


                     

 प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट , मुरादाबाद  द्वारा संस्था के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप एवं राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धिति विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता जितेंद्र सिंह के जन्मदिन के अवसर पर दिव्य/औषधीय पौधे रुद्राक्ष व हरसिंगार का रोपण राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धिति विद्यालय ( जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय) एकता कॉलोनी मंडी समिति के पीछे मुरादाबाद में पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण किया गया।

 


पौधरोपण के अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर पौधारोपण और पौधरक्षण कार्य समाज के लिए एक अच्छी पहल है ओर यह सभी के लिए प्रेरणा का अवसर होता है। उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए भी सभी को समय देना चाहिए।

प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के आओ हरित जन्मदिन मनाए अभियान के अवसर पर समिति के संस्थापक/महासचिव  पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम ने पौधरोपण करते हुए कहा कि हमें अपने व बच्चों के जन्मदिन को पौधरोपण करके धरा को हरा भरा बनाना चाहिए क्योंकि इससे कहीं ना कहीं हम प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बन सकते हैं और अपनी सांसो को बचाने में हम सभी को सहयोगी बनना चाहिए। 



अपने जन्मदिन के अवसर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी शुभम कश्यप ने कहा कि आओ हरित जन्मदिन मनाएं चाहे कोई भी अवसर खुशी हो या गम आओ पौधे लगाए हम के तहत भी पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण करके धरा को हरा भरा और प्रकृति के हरित कवच को बढ़ा सकते हैं। ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री हरे पेड़ पौधों को रोपित करने के साथ साथ ही उनका संरक्षण करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी समय समय पर पौधे रोपित करते रहते हैं। 


वहीं विद्यालय के  अंग्रेजी प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाली ही सभी के जीवन में खुशहाली लाती है अतः समय समय पर पौधरोपण करके समृद्धि के साथ-साथ जीवन में खुशहाली के लिए हरे पेड़ पौधों का संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए।  इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, कादम्बिनी वर्मा , सुग्रीव, अरुण, जयप्रकाश , समिति के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष/ मीडिया प्रभारी शुभम कश्यप आदि मौजूद रहे।

नया मुरादाबाद में हनुमंत कथा से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

नया मुरादाबाद में हनुमंत कथा से पहले निकाली भव्य कलश यात्रा।


मुरादाबाद में रविवार को श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में हो रही हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ में आज महाकालेश्वर धाम नया मुरादाबाद से कलश यात्रा निकाली गई जिसमें मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, ट्रस्ट अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के द्वारा कलश यात्रा का शुभारंभ जय श्री राम जय हनुमान जय बागेश्वर धाम के उद्घोष के साथ किया गया जिसमें 1251 कलश सिर पर धारण कर पीले वस्त्र पहनकर महिलाएं कलश यात्रा में सम्मिलित हुई जिसमें अधिक संख्या में हनुमान भक्त भी उपस्थित रहे।

आपको बता दें इस भव्य कलश यात्रा में बड़ी संख्या में भक्तों का सैलाव उमड़ा। यात्रा में बैंड बाजे, डीजे एवं घोड़ा बग्गी भी शामिल रहीं। जिसमें आकर्षण की भूमिका ढोल नगाड़े ने समां बांध दिया। शामिल कलश यात्रा में महिलाएं झूमती गातीं नजर आईं, और सभी राम भक्तों ने हनुमान चालीसा का पाठ कर कथा स्थल को राममय कर दिया। 


इसके पश्चात विशाल भंडारे का आयोजन किया गया  इस अवसर पर मंच पर बोलते हुए विनीत कुमार लोहिया ने उपस्थित सभी जन समूह का आभार व्यक्त किया और आगामी कार्यक्रम में अपनी अहम भूमिका निभाकर राम की भक्ति में डूबने का आव्हान किया। 


इस दौरान उन्होंने कहा कि बाबा बागेश्वर धाम सरकार 18 मार्च को मुरादाबाद में पहुंचेंगे और दोपहर 2:00 बजे के बाद हनुमंत कथा का शुभारंभ कथा व्यास श्री पंडित धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री पीठाधीश्वर श्री बागेश्वर धाम सरकार के मुखारविंद से शुरू होगा।  


इसके बाद 19 मार्च को प्रातः 9 बजे से कार्यक्रम का शुभारंभ दिव्य दरबार के साथ होगा, उसके पश्चात दोपहर 2 बजे से भव्य हनुमंत कथा का आयोजन प्रारंभ होगा, सामूहिक हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए पूरा प्रांगण भक्तिमय हो गया और उपस्थित सभी जन समूह ने दोनों हाथ उठाकर भगवान श्री राम का जय घोष किया। 


इस मौके पर अंकुर अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजीव अग्रवाल, करन सिंह, राजेश रस्तोगी, शुभम  भारद्वाज, सचिन अग्रवाल,  राजकुमार शर्मा,  विनोद राय, इंगले शर्मा, नवनीत शर्मा, दिनेश सिसोदिया, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, देवेंद्र, ज्ञानेंद्र देव शर्मा, हरि गोपाल शर्मा,  पंकज सक्सेना, विपिन कुमार, गौरव अग्रवाल, विनीत गुप्ता, आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री, राजेश श्रीवास्तव मौजूद रहे।


रिपोर्ट: सुनील दिवाकर।

Yis news channel Moradabad.

Contact. 9411069355.

मुरादाबाद में दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के पूर्व कथा स्थल पर यज्ञ कर शुभारंभ किया।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के पूर्व कथा स्थल पर यज्ञ कर शुभारंभ किया।

मुरादाबाद में श्री राम बालाजी धाम बाबा नीव करोरी आश्रम ट्रस्ट के तत्वाधान में हो रही हनुमंत कथा एवं दिव्य दरबार के चार दिवसीय कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व कथा स्थल पर यज्ञ कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया ।

जिसमें सभी देवी देवताओं का आह्वान कर कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रार्थना की गई और प्रभु श्री राम और भक्त हनुमान जी से कार्यक्रम के शुभारंभ से पूर्व अनुमति रूप में हनुमान जी से प्रार्थना की गई कि कथा में अपने सभी भक्तों पर आशीर्वाद बनाए रखना और सभी के शारीरिक मानसिक कष्टों को हरना और सभी सनातन धर्मियों पर सदैव अपना आशीर्वाद एवं कृपा बरसाना, इसी मनोकामना से यज्ञ को किया गया जिसमें मुख्य यजमान विनीत कुमार गुप्ता लोहिया, विभोर कुमार गुप्ता लोहिया, अध्यक्ष अनिल कुमार शर्मा के साथ ट्रस्ट के सभी पदाधिकारी, संरक्षक , सदस्य एवम भक्त काफी संख्या में उपस्थित रहे। 

और प्रभु श्री राम भक्त हनुमान का आशीर्वाद प्राप्त किया तथा हवन में उपस्थित रहे राकेश कुमार गुप्ता, अंकुर अग्रवाल, अजय गुप्ता, राजीव अग्रवाल, करन सिंह, राजेश रस्तोगी, शुभम भारद्वाज, सचिन अग्रवाल, राजकुमार शर्मा, विनोद राय, इंगले शर्मा, नवनीत शर्मा, दिनेश सिसोदिया, शैलेंद्र प्रकाश गुप्ता, विनोद राय, देवेंद्र, ज्ञानेंद्र देव शर्मा, हरि गोपाल शर्मा, पंकज सक्सेना, विपिन कुमार, गौरव अग्रवाल, विनीत गुप्ता, आचार्य दीपक कृष्ण शास्त्री, राजेश श्रीवास्तव आदि का प्रतिभाग रहा।


टीम: वाईआईएस न्यूज़ चैनल जनपद मुरादाबाद।

रिपोर्ट: सुनील दिवाकर।

Friday, March 15, 2024

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मुरादाबाद ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण।

 वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।



वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद ने किया साप्ताहिक परेड का निरीक्षण, सलामी के पश्चात पीआरवी वाहनों, थाना मोबाईल जीप/सुमो, लेपर्ड को चेक कर पुलिस लाइन्स का किया निरीक्षण।

 आज दिनांक 15-03-2024 को वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा परेड सलामी के पश्चात परेड में सम्मिलित अधिकारी/कर्मचारियों का टर्न आउट चेक किया गया।

जिसके पश्चात पुलिसकर्मियों का फिटनेस परीक्षण रिजर्व पुलिस लाइन्स ग्राउन्ड में लिया गया। 


इसके पश्चात पीआरवी वाहनों, थाना मोबाईल, जीप, लैपर्ड आदि को वाहन में मौजूद दंगा नियंत्रण उपकरणों आदि सहित चेक किया गया तत्पश्चात क्वार्टर गार्द सलामी के पश्चात क्वार्टर गार्द का निरीक्षण किया गया तथा संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।



इसके पश्चात वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक, मुरादाबाद द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन्स का भ्रमण करते हुए मेस, जिम्नेजियम, बैरक, आवासीय परिसर इत्यादि की साफ-सफाई को देखा गया तथा आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये। तत्पश्चात आदेश कक्ष में विभिन्न गार्द कमांडरों के रजिस्टरों का अवलोकन किया गया तथा निर्माणाधीन भवनों व चल रहे कार्यो व कार्यालयों का निरीक्षण कर संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये ।

बिलारी में भव्य रूप से मनाया जाएगा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

बिलारी में भव्य रूप से मनाया जाएगा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव।

दो दिवसीय मेले को लेकर तैयार की रूपरेखा। 

पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने पार्क के सौंदर्य करण करने की घोषणा।

भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने एक लाख ग्यारह हजार की रकम प्रतिमा को दी।

बिलारी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर बिलारी के अंबेडकर पार्क पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस बीच कार्यक्रम को भव्य बनाने पर भी चर्चा हुई। भाजपा के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे ।

बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के मौके पर नगर के आंबेडकर पार्क में दो दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इसमें मंडल के अलावा दूर से भी बाबा साहब के अनुयाई आकर शामिल होते हैं, अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में मेले को और अधिक भव्य बनाने पर चर्चा की गई। यहां शोभायात्रा और मेला 15 अप्रैल को आरंभ होगी। मेले और शोभायात्रा के लिए दायित्व सौंपे गए। अध्यक्षता कर रहे हरिशंकर बौद्ध ने कहा कि शोभायात्रा में झांकियां शिक्षाप्रद होनी चाहिए, सभी लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें। 


बैठक के दौरान ही पालिका अध्यक्ष रघुराज यादव और भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी भी पहुंचे और बाबा साहेब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का आह्वान किया। बाबा साहेब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा के मामले में रघुराज यादव बोले कि हम नगर पालिका और अपने व्यक्तिगत स्रोत से डेढ़ लाख रुपए बाबा साहेब की नई प्रतिमा और पार्क के सौंदर्य करण में खर्च करेंगे। उन्होंने पालिका की ओर से निर्माण कार्य आरंभ भी करवा दिया। परमेश्वर लाल सैनी ने बाबा साहेब की नई प्रतिमा के लिए एक लाख ग्यारह का चेक अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष डॉ जगतपाल सिंह को सौंपा, जिसका सभी ने स्वागत किया। सहसपुर के पूर्व प्रधान कल्याण सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि हर्ष नगर शमशान के निकट बाबा साहेब के नए पार्क का चिन्हांकन हो चुका है, वहां प्रतिमा स्थापित कर सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा। बैठक में संघ के खाली चल रहे मंत्री पद पर के के नवल को नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ। 

इस मौके पर डॉ कुंवर सिंह, रन सिंह भारती, ओम प्रकाश ठेकेदार, ब्रह्मपाल सिंह, जसवंत सिंह डॉक्टर चरण सिंह, कृषि पंडित रघुपत सिंह, भाजपा अध्यक्ष विकास गुप्ता, राजेंद्र सहदेव, विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, गजराम वाल्मीकि, आतिफ कमाल पाशा, इमरान पाशा, असादुल्लाह प्रधान, मोहम्मद साजिद प्रधान आदि बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे।

अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से की भेंट।

वाई आई एस न्यूज़। संभल। यूपी।

 संभलः अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से भेंट करते हुए अपनी समस्याओं को रखा।


गुरूवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारी एकत्र होकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र से उनके कार्यालय मे मिले ओर ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए कहा कि माहे रमज़ान मे अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाया जाये ।

इस लिए की होली का त्यौहार और ईद का त्यौहार नजदीक है। मुख्य बाज़ार मे भी भीड़ भाड़ ज्यादा हो जाती है। वहीं एसडीएम से व्यापारियों से कहा कि वह नाले के उपर अतिक्रमण न करे सामान को अपनी दुकान के अन्दर ही रखे। किसी व्यापारी के साथ अनेतिक कार्यवाही नहीं की जाएगी। 


इस दौरान ज्ञापन देने एवं वार्ता करने वालों मे जिलाध्यक्ष हाजी कासिम, चैयरमेन गौरी शंकर चौधरी, नगर अध्यक्ष शाकिर अली वास्ती, संगठन मंत्री नबील अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी बब्बू, हर्षित शर्मा, अभिषेक चर्तुवेदी, विनय चंद्रा, सौरभ श्रीमाली, मुजीव उर रहमान,जमील उर रहमान, अरविन्द प्रजापति, सुबहान खान, मीडिया प्रभारी फरज़ंद अली वारसी आदि मौजूद रहे।

Wednesday, March 13, 2024

भाजपा नेत्री की सूचना पर गौ वंश का किया गया उपचार।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

 

दिनांक 10 /3/2024 समय 10:30 बजे लगभग राजा का सहसपुर मिल पुल के नीचे एक नंदी महाराज का ट्रेन से टकराने के कारण एक्सिडेंट हो गया जिसके कारण नंदी महाराज का पैर कट गया । 


उसी रात नंदी महाराज का ट्रीटमेंट डॉक्टर गीता शर्मा ,और RPF (शिवराज , धीरेन्द्र सिंह, सत्येंद्र) और पशुपालन विभाग (मुनेंद्र, शिवेंद्र ) जी के सहयोग से नंदी महाराज का ट्रीटमेंट कराया गया। जिसमें गौ रक्षक टीम 002 भी उपस्थित रहीं।

आज दिनांक 12/03/2024 को पुनः इसका ट्रीटमेंट कराया गया जिसमें पशुपालन विभाग के डॉक्टर नीलमणि जी और भाजपा नेत्री डॉक्टर गीता शर्मा जी एवं गौ रक्षक टीम 002 भी उपस्थित रहीं।




शिव सैनिकों ने की पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

शिव सैनिकों ने की पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग।


मुरादाबाद में मंगलवार को शिवसैनिकों द्वारा आशियाना प्रथम पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग को लेकर शिदें गुट के जिलाध्यक्ष गुड्डू सैनी के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने नगर आयुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिया। 

जिसमें आशियाना प्रथम में रेड सफायर होटल के पीछे स्थित पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने के साथ ही पार्क के सौंदर्यकरण की मांग की है। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के गौरव हैं। उनकी प्रतिमा की स्थापना महानगर में होनी चाहिए। आशियाना प्रथम में रेड सफायर होटल के पीछे, काठ रोड पर जो पार्क है, वर्तमान समय में जीर्णोद्धार अवस्था में है। उस पार्क को विकसित कर उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करते हुए इस पार्क का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज रखा जाना चाहिए। 

ज्ञापन की प्रति नगर विकास मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है। 

इस दौरान राकेश कुमार प्रजापति महानगर प्रमुख युवा सेना, मौ. कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कपिल देव जिला कार्यालय प्रभारी, ठाकुरदास सैनी जिला महासचिव, जिलाध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार सेना समरपाल सिंह, मौ. कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, मतीन खान, राजेश सैनी, रिंकू आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


वाईआईएस न्यूज़ के लिए-मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

Tuesday, March 12, 2024

बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के प्रधान पति पर हुआ मुकदमा, बल्बा तथा कई धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के प्रधान पति पर हुआ मुकदमा, बल्बा तथा कई धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत। मंदिर कमेटी अध्यक्ष की शिकायत पर हुआ मुकदमा।

मामला मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना अंतर्गत गांव रूस्तम नगर सहसपुर का है जहां के शिव मंदिर कमेटी सहसपुर का अध्यक्ष है। जिन्होंने बताया कि कमेटी के अंतर्गत हर वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव बारात का आयोजन किया जाता है और शिव बारात से पूर्व 24 घंटे का अखंड रामायण का पाठ किया जाता है इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन को भी रहती है। 


अमन कमेटी की बैठक में 03/03/2024 को बिलारी थाने में सफाई का मुद्दा प्रमुखता से बताया गया परंतु पूर्व सूचना के बावजूद 07/03/2024 तक, कार्यक्रम आरंभ होने तक मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सफाई नहीं हुई तो अध्यक्ष होने के नाते लगभग 9 बजे गंदगी के फोटो खींचकर सहसपुर चौकी व X (पूर्व ट्विटर) पर DM मुरादाबाद, मुरादाबाद पुलिस व CDO मुरादाबाद को टैग करके अपनी समस्या बता दी थी।



उसके कुछ देर बाद ही ग्राम प्रधान सलीम पुत्र सुलेमान निवासी इमली चौक प्रधान प्रतिनिधि मंदिर पर चार पाँच लोगों के साथ लेकर आए और उनके पास हथियार भी थे। 

सचिन सक्सेना, दीपक अवस्थी, नितिन पूरी, अंकित शमी आदि कमेटी के सामने गाली गलौच करने लगा चूंकि मंदिर पर रामायण पूजन हो रहा था। 

उसी समय मुस्लिम वर्ग का होने के कारण पूजा के कार्य में गाली गलौच का प्रयोग करके विघ्न डालने का प्रयास करने लगे और कहा कि शिव बारात निकाली तो जान से मार देंगे और मुझे इन लोगों से जान माल इज्जत, आबरू का खतरा भी बहुत है शिव बारात के आयोजन की जिम्मेदारी शिव मंदिर कमेटी पर होती है इसलिए माहौल न बिगड़े अतः हम लोगो शांति बनाए रखी। 

परंतु प्रधान प्रतिनिधि के व्यवहार से यह प्रतीत हुआ कि वह माहौल खराब करने हेतु हमको उकसाने चाह रहे थे जिससे सहसपुर का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ जाए और शिव बारात में विघ्न उत्पन्न हो। 

चूंकि सहसपुर सहसपुर ग्राम एक अति संवेदनशील ग्राम में आता है, जिम्मेदार प्रतिनिधि होने के नाते उनकी माहौल को बनाए रखने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

इस पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने आरोपी सलीम के खिलाफ़ में जान से मरने की धमकी हथियारों के साथ ग्रोह बंध होकर आना तथा धार्मिक कार्य में अड़चन तथा सांप्रदायिक माहौल खराब करने की चेष्टा आदि सुसंगत धाराओं मुकद्दमा पंजीकृत करके तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए की मांग को लेकर बिलारी कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया था।

जिससे की सहसपुर की शिव बारात का माहौल न बिगड़े और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और कमेटी के लोग और जनता में इस बात का बहुत आक्रोश है।

इसी के दृष्टिगत बिलारी पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।




ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...