Monday, March 18, 2024

सोशलिस्ट युवजन सभा के सम्मेलन में हुआ प्रस्ताव पारित।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

रोजगार बने मौलिक अधिकार।

सोशलिस्ट युवजन सभा के सम्मेलन में हुआ प्रस्ताव पारित ,

सोशलिस्ट युवजन सभा की प्रदेश इकाई का हुआ विस्तार। 

आज सोशलिस्ट पार्टी इंडिया की युवा इकाई सोशलिस्ट युवजन सभा द्वारा युवा और महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन महात्मा गांधी हाई स्कूल, बिलारी में आयोजित किया गया । 

युवा और महिला अधिकारों को लेकर आयोजित किए गए इस कार्यक्रम मुख्य अतिथि सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष और रमन मैग्सेसे पुरस्कार विजेता डॉक्टर संदीप पांडे ने कहा कि देश में बढ़ती बेरोजगारी चिंता का विषय है ,एक तरफ सरकार की नीति पूंजीवाद के पक्ष में देश के बड़े कॉर्पोरेट घरानों को लाभ पंहुचाने की चल रही है, सरकारी कंपनियों का निजीकरण किया जा रहा है और देश के शिक्षित युवा बेरोजगारी का दंश झेलने की मजबूर है । डॉक्टर संदीप पाण्डेय ने देश में समरसता की विचारधारा को धरातल पर लाने हेतु अंतर्जातीय विवाह को बढ़ावा देने का समर्थन किया ।

वहीं इस कार्यक्रम में किसान आंदोलन से जुड़े प्रोफेसर राकेश रफीक ने भाजपा की जन विरोधी नीतियों के खिलाफ एक मजबूत विपक्ष जिसमें आम नागरिक संगठनों की भी भागीदारी हो तैयार करने की बात कही। युवा और महिला अधिकारों पर आयोजित इस सम्मेलन में आम सहमति से रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने, देश में रिक्त पड़े कुल सरकारी पदों को तत्काल चुनाव बाद भरने, सरकारी विभागों में संविदा /ठेका प्रथा खत्म करने, पेपर लीक की घटनाओं को रोकने के लिए प्रभावी कानून बनाने, भर्ती परीक्षाओं में निशुल्क आवेदन तथा प्रत्येक शिक्षित डिप्लोमाधारी, स्नातक युवा को वार्षिक न्यूनतम 1 लाख रुपए के रोजगार की गारंटी कानून मनरेगा की तर्ज पर बनाने की मांग की।

आज सोशलिस्ट युवजन सभा द्वारा आयोजित इस युवा और महिला अधिकार सम्मेलन का आयोजन सोशलिस्ट किसान महासभा के राष्ट्रीय सचिव प्रेम कुमार ने की । इस कार्यक्रम में सोशलिस्ट पार्टी ऑफ इंडिया की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष डॉक्टर मीनाक्षी सिंह ने महिला अधिकारों के प्रति उनको जागरूक किया।

वहीं इस सम्मेलन में सोशलिस्ट युवजन सभा के अध्यक्ष ओम द्विवेदी ,राष्ट्रीय सचिव अहमद खान, महेश पांडे, युवा शक्ति संगठन से गौरव सिंह, भरत कुमार सहित कई वक्ताओं ने लोकसभा चुनाव में रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग को प्रमुख मुद्दा बनाने पर अपने विचार रखे ।

इस कार्यक्रम में सैकड़ों युवा, महिलाओं ने अपने उपस्थिति दी और सोशलिस्ट युवजन सभा के रोजगार को मौलिक अधिकार बनाने की मांग के लिए लाए गए प्रस्ताव का समर्थन किया।

आज महात्मा गांधी हाई स्कूल में आयोजित युवा महिला अधिकार सम्मेलन के दूसरे चरण में सोशलिस्ट युवजन सभा की प्रदेश इकाई ने संजू अंबेडकर, उजमा, रूपवती, बिंदु मुरादाबाद से, कानपुर देहात से रणविजय और सुनील यादव, हरदोई से भारत चौधरी, मधु गुप्ता, अतीक अहमद, वीरेंद्र कुमार, लखीमपुर खीरी अशफाक अहमद, गुफरान, रमेश शर्मा का राजपाल सिंह नाम शामिल किया गया।

किसान नेता राजपाल सिंह, किसान नेता महावीर सिंह, मनोज सक्सेना, डॉक्टर वीरेंद्र सिंह बौद्ध, तिरुपति गौतम, रिंकल गौतम, गौरी गौतम, सुभद्रा गौतम, हिमानी गौतम, संजू अंबेडकर, बिंदु वाल्मीकि, सुनील यादव, कपिल राज, विक्रम सिंह, उरमान सिंह  नानक सिंह, खदीजा आलम उजमा आलम, वंदना गौतम, आशा यादव, सोम पाल सिंह गौतम, दिनेश चंद्र कश्यप, राजपाल सिंह, धर्मवीर सिंह, अमरपाल सिंह यादव, मेघराज सिंह यादव, चरण सिंह सागर रामौतार, भान्तु महेंद्र भातु, नोमान जमाल, कुलदीप यादव, दीनदयाल यादव आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...