Sunday, March 17, 2024

मनाया गया वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

आज दिनांक 17/03/2024 को हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर दिल्ली रोड मुरादाबाद में संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित एवं हार्टफुलनेस द्वारा संचालित वैश्विक आध्यात्मिक महोत्सव के अवसर पर मुरादाबाद की सभी आध्यात्मिक संस्थाओं को सादर आमंत्रित किया था।  

सर्वप्रथम सभी के साथ सामूहिक ध्यान किया गया तत्पश्चात  सबसे बड़े ध्यान केंद्र कान्हा शांतिवनम् हार्टफुलनेस के वैश्विक मुख्यालय हैदराबाद से लाइव प्रसारण को किया गया। 

कान्हा शांतिवनम् हार्टफुलनेस के वैश्विक मुख्यालय हैदराबाद में उपराष्ट्रपति जगदीप धनकर सहित आध्यात्मिक गुरु उपस्थित रहेरहे जोकि चेतना के विकास और सामाजिक सामंजस्य एवम् सतत् विकास पर इसके प्रभाव के अन्वेषण तथा वैश्विक अस्तित्व के लिए एक नये मार्ग की कल्पना के ज्ञानवर्धक अनुभव के लिए जुड़े हुए थे। 

जिसमें संपूर्ण विश्व के 120 देशों , 300 आध्यात्मिक संस्था  , 10 लाख प्रतिभागियों ने भाग लिया। 

इस अवसर पर उपराष्ट्रपति जगदीप धनखड़ और जनरल सेक्रेटरी द्वारा कॉमनवेल्थ की ओर से हार्टफुलनेस के ग्लोबल गाइड दा जी को ग्लोबल पीस ब्रांड एंबेसडर घोषित किया गया। 


इस अवसर पर हार्टफुलनेस मेडिटेशन सेंटर मुरादाबाद में सभी अग्रणी आध्यात्मिक संस्थाओं जैसे ब्रह्मकुमारी , इस्कॉन , आर्ट ऑफ लिविंग , ईशा फाउंडेशन , गायत्री परिवर , पतंजलि योग पीठ , आयुष मंत्रालय आदि 50 संस्थाओ प्रतिनिधि मौजूद रहे जिन्हे हार्टफुलनेस के जोनल कोऑर्डिनेटर डॉक्टर एन.के सिंह और उनकी टीम द्वारा उन्हे सम्मानित कर  एक अंग बस्त्र तथा हार्टफुलनेस की पुस्तक और एक पौधा भेंट किया गया। 

विभिन्न आध्यात्मिक संस्थाओ और विचार  धराओ का यह एक अनूठा संग्राम रहा।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...