वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।
जन्मदिन मनाएं, आओ धरा को हरा भरा बनाएं और प्रकृति का हरित कवच और प्राणवायु बढ़ाएं।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट , मुरादाबाद द्वारा संस्था के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप एवं राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धिति विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता जितेंद्र सिंह के जन्मदिन के अवसर पर दिव्य/औषधीय पौधे रुद्राक्ष व हरसिंगार का रोपण राजकीय स्वच्छकार आश्रम पद्धिति विद्यालय ( जयप्रकाश नारायण सर्वोदय विद्यालय) एकता कॉलोनी मंडी समिति के पीछे मुरादाबाद में पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण किया गया।
पौधरोपण के अवसर पर बोलते हुए विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र सिंह ने कहा कि जन्मदिन पर पौधारोपण और पौधरक्षण कार्य समाज के लिए एक अच्छी पहल है ओर यह सभी के लिए प्रेरणा का अवसर होता है। उन्होंने जन्मदिन की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि प्रकृति संरक्षण और संवर्धन के लिए भी सभी को समय देना चाहिए।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के आओ हरित जन्मदिन मनाए अभियान के अवसर पर समिति के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम ने पौधरोपण करते हुए कहा कि हमें अपने व बच्चों के जन्मदिन को पौधरोपण करके धरा को हरा भरा बनाना चाहिए क्योंकि इससे कहीं ना कहीं हम प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में सहयोगी बन सकते हैं और अपनी सांसो को बचाने में हम सभी को सहयोगी बनना चाहिए।
अपने जन्मदिन के अवसर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी शुभम कश्यप ने कहा कि आओ हरित जन्मदिन मनाएं चाहे कोई भी अवसर खुशी हो या गम आओ पौधे लगाए हम के तहत भी पौधरक्षण की भावना से पौधरोपण करके धरा को हरा भरा और प्रकृति के हरित कवच को बढ़ा सकते हैं। ऑक्सीजन की प्राकृतिक फैक्ट्री हरे पेड़ पौधों को रोपित करने के साथ साथ ही उनका संरक्षण करना भी हम सभी की जिम्मेदारी है। हम सभी समय समय पर पौधे रोपित करते रहते हैं।
वहीं विद्यालय के अंग्रेजी प्रवक्ता जितेंद्र सिंह ने कहा कि हरियाली ही सभी के जीवन में खुशहाली लाती है अतः समय समय पर पौधरोपण करके समृद्धि के साथ-साथ जीवन में खुशहाली के लिए हरे पेड़ पौधों का संरक्षण और संवर्धन करना चाहिए। इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य नरेंद्र कुमार सिंह, ज्ञानेंद्र सिंह, कादम्बिनी वर्मा , सुग्रीव, अरुण, जयप्रकाश , समिति के संस्थापक/महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल , कोषाध्यक्ष/ मीडिया प्रभारी शुभम कश्यप आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment