Monday, March 18, 2024

नगर पालिका परिषद स्वार की पहली बोर्ड की हुई मीटिंग।

 वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

नगर पालिका परिषद स्वार की पहली बोर्ड की मीटिंग हुई जिसमें नवनिर्वाचित नगर अध्यक्ष महोदया श्रीमती रेशमा परवीन, पदेन सदस्य एवं 34 स्वार टांडा के विधायक शफीक अहमद अंसारी का अधिशासी अधिकारी एवं सभी सभासदों द्वारा बग्गा देकर स्वागत किया गया और  नगर अध्यक्ष रेशमा परवीन ने नवनिर्वाचित सभी सभासदों का स्वागत किया और अधिशासी अधिकारी द्वारा सभी सभासदों को बग्गा देकर नगर पालिका परिषद की प्रथम बोर्ड की बैठक में स्वागत किया नगर पालिका परिषद स्वार की प्रथम बोर्ड की बैठक में निम्न प्रस्तावों पर चर्चा की गई

1. वार्षिक आय एवं व्यय वर्ष 2024-25 पर विचार।

2. नगर पालिका स्वार का नाम बदलने पर विचार। 

3. नगर स्वार में होम्योपैथिक अस्पताल बनाये जाने पर विचार।

4. नगर स्वार में रामपुर बाजपुर रोड पर डिवाइडर बनाए जाने पर विचार।


सभी प्रस्ताव पारित किए गए और नगर पालिका परिषद बोर्ड की बैठक शांतिपूर्वक संपन्न हुई सभासदों द्वारा अपने वार्ड से संबंधित प्रस्ताव अध्यक्ष को दिए नगर पालिका स्वार का नाम बदलने के विचार को स्थगित कर दिया गया। 

सभी प्रस्ताव अध्यक्ष ने पास कर दिए अध्यक्ष महोदया ने कहा कि नगर के लोगों ने जो विश्वास हम लोगों पर किया है हम उनके विश्वास को टूटने नहीं देंगे हम अपनी जिम्मेदारी पूरे नगर में चहुमुखी विकास करा कर नगर के लोगों को उनके विश्वास का फल देंगे हम सब लोगों कर्तव्य बनता है कि हम सब लोग अपनी अपनी जिम्मेदारी को समझें और एकजुट होकर नगर के विकास में लग जाएं पदेन सदस्य एवं विधायक 34 स्वार टांडा ने कहा कि क्षेत्र एवं नगर की जनता ने जो हम पर विश्वास किया है वह हम दोनों उन लोगों के विश्वास को टूटने नहीं देंगे और उनके विश्वास को हम क्षेत्र एवं नगर के विकास के रूप में एक नई ऊंचाइयों तक लेकर जाएंगे और हमारा कर्तव्य है कि हम अपने नगर एवं क्षेत्र का विकास करा कर एवं लोगों की समस्याओं को सुनकर उनका समाधान कराएं ।

इस मौके पर लईक अहमद, अरबाज आलम, सरफराज चौधरी, इकराम, अलीशा नाज, निसार हुसैन, युनूस, हबीब कुरैशी, हंसा, फिजा खान, प्रीति, आयशा एवं समस्त सभासद मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...