Monday, March 18, 2024

अपना दल एस की समीक्षा बैठक का हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। स्वार। रामपुर। यूपी।

स्वार विधायक शफीक अहमद अंसारी के आवास पर अपना दल एस के प्रदेश अध्यक्ष राज कुमार पाल जी एवं राष्ट्रीय महासचिव आर वी पटेल जी ने 2024 के चुनाव को लेकर समीक्षा बैठक की। 



समीक्षा बैठक में प्रदेश अध्यक्ष जी ने कहा 2024 में एनडीए की सरकार फिर तीसरी बार बनने जा रही हैं चुनाव में एनडीए का जो भी प्रत्याशी होगा उसे दिलो जान से चुनाव लड़ाया जाएगा चुनाव में मेहनत में कोई कसर नहीं छोड़नी है बूथ स्तर पर कार्य करके अपने बूथ को मजबूत बनाना है और अपने बूथ को जिताने का काम करना है ।

जनपद रामपुर के विधानसभा स्वार टांडा की जनता ने विधायक के रूप में शफीक जी को जिताकर बहुत ही ऐतिहासिक काम किया अब जनपद रामपुर के लोगों को एनडीए के प्रत्याशी को जीता कर दिल्ली भेजने का काम करना है और फिर तीसरी बार माननीय नरेंद्र मोदी जी को प्रधानमंत्री बनाना हैं बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत करना हैं।

 राष्ट्रीय महासचिव आर वी पटेल जी ने कहा की हमारा बूथ मजबूत तो हमारी सीट मजबूत के इस नारे के साथ हमें बूथ स्तर पर कार्य करना और सरकार की योजनाओं को जनता के बीच जाकर उन्हें बताना है की सरकार जनता के लिए ना जाने कितनी अनगिनत योजनाएँ लागू कर रही हैं और उन योजनाओं को धरातल पर उतार कर देश के लोगों को लाभ देने का काम कर रही हैं एनडीए प्रत्याशी को जीता कर सरकार में अपनी भागीदारी मजबूत करना हैं और बहन अनुप्रिया पटेल जी के हाथों को मजबूत करना है पूरे यूपी में एनडीए प्रत्याशी को जीतने का काम अपना दल एस के लोगों को करना हैं ।

विधायक शफीक अहमद अंसारी ने संबोधित करते हुए कहा मुझे पश्चिमी उत्तर प्रदेश कि जिम्मेदारी दी गई हैं पूरे पश्चिमी उत्तर प्रदेश में एनडीए प्रत्याशियों को पूरी मजबूती के साथ लड़ाया जाएगा जो भी एनडीए का प्रत्याशी होएगा अपना दल एस परिवार पूरी मजबूती के साथ एनडीए प्रत्याशी को जिताने का काम करेंगा ।



इस मौके पर जिलाध्यक्ष घनवीर सिंह संधु, जिला उपाध्यक्ष जावेद मेवाती, सलीम अंसारी, पंकज सैनी, शमशाद अंसारी, नव्वू, एंव अपना दल एस के पदाधिकारी मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...