Wednesday, March 13, 2024

शिव सैनिकों ने की पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

शिव सैनिकों ने की पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग।


मुरादाबाद में मंगलवार को शिवसैनिकों द्वारा आशियाना प्रथम पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने की मांग को लेकर शिदें गुट के जिलाध्यक्ष गुड्डू सैनी के नेतृत्व में शिवसैनिकों ने नगर आयुक्त के कार्यालय पर जोरदार प्रदर्शन कर एक ज्ञापन दिया। 

जिसमें आशियाना प्रथम में रेड सफायर होटल के पीछे स्थित पार्क में छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा को स्थापित करने के साथ ही पार्क के सौंदर्यकरण की मांग की है। 

इस दौरान जिला अध्यक्ष ने कहा कि छत्रपति शिवाजी महाराज भारत के गौरव हैं। उनकी प्रतिमा की स्थापना महानगर में होनी चाहिए। आशियाना प्रथम में रेड सफायर होटल के पीछे, काठ रोड पर जो पार्क है, वर्तमान समय में जीर्णोद्धार अवस्था में है। उस पार्क को विकसित कर उसमें छत्रपति शिवाजी महाराज की प्रतिमा स्थापित करते हुए इस पार्क का नाम छत्रपति शिवाजी महाराज रखा जाना चाहिए। 

ज्ञापन की प्रति नगर विकास मंत्री एवं माननीय मुख्यमंत्री को भी भेजी गई है। 

इस दौरान राकेश कुमार प्रजापति महानगर प्रमुख युवा सेना, मौ. कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, कपिल देव जिला कार्यालय प्रभारी, ठाकुरदास सैनी जिला महासचिव, जिलाध्यक्ष उद्योग एवं व्यापार सेना समरपाल सिंह, मौ. कासिम जिलाध्यक्ष अल्पसंख्यक प्रकोष्ठ, राजेन्द्र कश्यप, तिलक सैनी, अनिल कुमार, मुकेश वर्मा, रवि कुमार, मतीन खान, राजेश सैनी, रिंकू आदि बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहे।


वाईआईएस न्यूज़ के लिए-मुरादाबाद से सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...