वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
दिनांक 10 /3/2024 समय 10:30 बजे लगभग राजा का सहसपुर मिल पुल के नीचे एक नंदी महाराज का ट्रेन से टकराने के कारण एक्सिडेंट हो गया जिसके कारण नंदी महाराज का पैर कट गया ।
उसी रात नंदी महाराज का ट्रीटमेंट डॉक्टर गीता शर्मा ,और RPF (शिवराज , धीरेन्द्र सिंह, सत्येंद्र) और पशुपालन विभाग (मुनेंद्र, शिवेंद्र ) जी के सहयोग से नंदी महाराज का ट्रीटमेंट कराया गया। जिसमें गौ रक्षक टीम 002 भी उपस्थित रहीं।
आज दिनांक 12/03/2024 को पुनः इसका ट्रीटमेंट कराया गया जिसमें पशुपालन विभाग के डॉक्टर नीलमणि जी और भाजपा नेत्री डॉक्टर गीता शर्मा जी एवं गौ रक्षक टीम 002 भी उपस्थित रहीं।
No comments:
Post a Comment