वाई आई एस न्यूज़। संभल। यूपी।
संभलः अतिक्रमण हटाओ अभियान को लेकर व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारियों ने उपजिलाधिकारी से भेंट करते हुए अपनी समस्याओं को रखा।
गुरूवार को व्यापारी सुरक्षा फोरम संस्थान के पदाधिकारी एकत्र होकर उपजिलाधिकारी विनय कुमार मिश्र से उनके कार्यालय मे मिले ओर ज्ञापन सौंपते हुए मांग करते हुए कहा कि माहे रमज़ान मे अतिक्रमण हटाओ अभियान न चलाया जाये ।
इस लिए की होली का त्यौहार और ईद का त्यौहार नजदीक है। मुख्य बाज़ार मे भी भीड़ भाड़ ज्यादा हो जाती है। वहीं एसडीएम से व्यापारियों से कहा कि वह नाले के उपर अतिक्रमण न करे सामान को अपनी दुकान के अन्दर ही रखे। किसी व्यापारी के साथ अनेतिक कार्यवाही नहीं की जाएगी।
इस दौरान ज्ञापन देने एवं वार्ता करने वालों मे जिलाध्यक्ष हाजी कासिम, चैयरमेन गौरी शंकर चौधरी, नगर अध्यक्ष शाकिर अली वास्ती, संगठन मंत्री नबील अहमद, वरिष्ठ उपाध्यक्ष हाजी बब्बू, हर्षित शर्मा, अभिषेक चर्तुवेदी, विनय चंद्रा, सौरभ श्रीमाली, मुजीव उर रहमान,जमील उर रहमान, अरविन्द प्रजापति, सुबहान खान, मीडिया प्रभारी फरज़ंद अली वारसी आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment