वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
बिलारी में भव्य रूप से मनाया जाएगा बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव।
दो दिवसीय मेले को लेकर तैयार की रूपरेखा।
पालिका अध्यक्ष रघुराज सिंह यादव ने पार्क के सौंदर्य करण करने की घोषणा।
भाजपा प्रत्याशी परमेश्वर लाल सैनी ने एक लाख ग्यारह हजार की रकम प्रतिमा को दी।
बिलारी। बाबा साहब डॉक्टर भीमराव अंबेडकर का जन्मोत्सव बड़े ही धूमधाम के साथ मनाया जाएगा। इसको लेकर बिलारी के अंबेडकर पार्क पर बैठक का आयोजन हुआ। जिसमें कार्यक्रम को लेकर रूपरेखा तैयार की गई। इस बीच कार्यक्रम को भव्य बनाने पर भी चर्चा हुई। भाजपा के पदाधिकारी भी कार्यक्रम में पहुंचे ।
बाबा साहब डॉ भीमराव अंबेडकर के जन्म दिवस के मौके पर नगर के आंबेडकर पार्क में दो दिवसीय मेले का आयोजन होता है। इसमें मंडल के अलावा दूर से भी बाबा साहब के अनुयाई आकर शामिल होते हैं, अंबेडकर पार्क में हुई बैठक में मेले को और अधिक भव्य बनाने पर चर्चा की गई। यहां शोभायात्रा और मेला 15 अप्रैल को आरंभ होगी। मेले और शोभायात्रा के लिए दायित्व सौंपे गए। अध्यक्षता कर रहे हरिशंकर बौद्ध ने कहा कि शोभायात्रा में झांकियां शिक्षाप्रद होनी चाहिए, सभी लोग अपनी सामर्थ्य के अनुसार सहयोग करें।
बैठक के दौरान ही पालिका अध्यक्ष रघुराज यादव और भाजपा नेता परमेश्वर लाल सैनी भी पहुंचे और बाबा साहेब का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाने का आह्वान किया। बाबा साहेब की क्षतिग्रस्त प्रतिमा के मामले में रघुराज यादव बोले कि हम नगर पालिका और अपने व्यक्तिगत स्रोत से डेढ़ लाख रुपए बाबा साहेब की नई प्रतिमा और पार्क के सौंदर्य करण में खर्च करेंगे। उन्होंने पालिका की ओर से निर्माण कार्य आरंभ भी करवा दिया। परमेश्वर लाल सैनी ने बाबा साहेब की नई प्रतिमा के लिए एक लाख ग्यारह का चेक अंबेडकर युवक संघ के अध्यक्ष डॉ जगतपाल सिंह को सौंपा, जिसका सभी ने स्वागत किया। सहसपुर के पूर्व प्रधान कल्याण सिंह ने बैठक में अवगत कराया कि हर्ष नगर शमशान के निकट बाबा साहेब के नए पार्क का चिन्हांकन हो चुका है, वहां प्रतिमा स्थापित कर सुंदर पार्क का निर्माण किया जाएगा। बैठक में संघ के खाली चल रहे मंत्री पद पर के के नवल को नियुक्त करने का प्रस्ताव पारित हुआ।
इस मौके पर डॉ कुंवर सिंह, रन सिंह भारती, ओम प्रकाश ठेकेदार, ब्रह्मपाल सिंह, जसवंत सिंह डॉक्टर चरण सिंह, कृषि पंडित रघुपत सिंह, भाजपा अध्यक्ष विकास गुप्ता, राजेंद्र सहदेव, विजेंद्र सिंह चंद्रवंशी, गजराम वाल्मीकि, आतिफ कमाल पाशा, इमरान पाशा, असादुल्लाह प्रधान, मोहम्मद साजिद प्रधान आदि बहुत से कार्यकर्ता शामिल रहे।
No comments:
Post a Comment