Tuesday, March 12, 2024

बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के प्रधान पति पर हुआ मुकदमा, बल्बा तथा कई धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के प्रधान पति पर हुआ मुकदमा, बल्बा तथा कई धाराओं में मुकदमा हुआ पंजीकृत। मंदिर कमेटी अध्यक्ष की शिकायत पर हुआ मुकदमा।

मामला मुरादाबाद जनपद के बिलारी थाना अंतर्गत गांव रूस्तम नगर सहसपुर का है जहां के शिव मंदिर कमेटी सहसपुर का अध्यक्ष है। जिन्होंने बताया कि कमेटी के अंतर्गत हर वर्ष महाशिवरात्रि के पर्व पर शिव बारात का आयोजन किया जाता है और शिव बारात से पूर्व 24 घंटे का अखंड रामायण का पाठ किया जाता है इस पूरे कार्यक्रम की जानकारी प्रशासन को भी रहती है। 


अमन कमेटी की बैठक में 03/03/2024 को बिलारी थाने में सफाई का मुद्दा प्रमुखता से बताया गया परंतु पूर्व सूचना के बावजूद 07/03/2024 तक, कार्यक्रम आरंभ होने तक मंदिर के आसपास के क्षेत्र में सफाई नहीं हुई तो अध्यक्ष होने के नाते लगभग 9 बजे गंदगी के फोटो खींचकर सहसपुर चौकी व X (पूर्व ट्विटर) पर DM मुरादाबाद, मुरादाबाद पुलिस व CDO मुरादाबाद को टैग करके अपनी समस्या बता दी थी।



उसके कुछ देर बाद ही ग्राम प्रधान सलीम पुत्र सुलेमान निवासी इमली चौक प्रधान प्रतिनिधि मंदिर पर चार पाँच लोगों के साथ लेकर आए और उनके पास हथियार भी थे। 

सचिन सक्सेना, दीपक अवस्थी, नितिन पूरी, अंकित शमी आदि कमेटी के सामने गाली गलौच करने लगा चूंकि मंदिर पर रामायण पूजन हो रहा था। 

उसी समय मुस्लिम वर्ग का होने के कारण पूजा के कार्य में गाली गलौच का प्रयोग करके विघ्न डालने का प्रयास करने लगे और कहा कि शिव बारात निकाली तो जान से मार देंगे और मुझे इन लोगों से जान माल इज्जत, आबरू का खतरा भी बहुत है शिव बारात के आयोजन की जिम्मेदारी शिव मंदिर कमेटी पर होती है इसलिए माहौल न बिगड़े अतः हम लोगो शांति बनाए रखी। 

परंतु प्रधान प्रतिनिधि के व्यवहार से यह प्रतीत हुआ कि वह माहौल खराब करने हेतु हमको उकसाने चाह रहे थे जिससे सहसपुर का सांप्रदायिक माहौल बिगड़ जाए और शिव बारात में विघ्न उत्पन्न हो। 

चूंकि सहसपुर सहसपुर ग्राम एक अति संवेदनशील ग्राम में आता है, जिम्मेदार प्रतिनिधि होने के नाते उनकी माहौल को बनाए रखने की जिम्मेदारी और बढ़ जाती है।

इस पर मंदिर कमेटी के अध्यक्ष सिद्धार्थ शेखर ने आरोपी सलीम के खिलाफ़ में जान से मरने की धमकी हथियारों के साथ ग्रोह बंध होकर आना तथा धार्मिक कार्य में अड़चन तथा सांप्रदायिक माहौल खराब करने की चेष्टा आदि सुसंगत धाराओं मुकद्दमा पंजीकृत करके तत्काल प्रभाव से गिरफ्तार किया जाए की मांग को लेकर बिलारी कोतवाली प्रभारी को प्रार्थना पत्र दिया था।

जिससे की सहसपुर की शिव बारात का माहौल न बिगड़े और सांप्रदायिक सौहार्द बना रहे और कमेटी के लोग और जनता में इस बात का बहुत आक्रोश है।

इसी के दृष्टिगत बिलारी पुलिस ने आरोपी सलीम के खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा पंजीकृत किया है।




No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...