Tuesday, March 26, 2024

सपा ने मुरादाबाद लोकसभा से रुचि वीरा को दिया टिकट, डॉ० एसटी हसन को टिकट देने के बाद काटा, अंदरूनी कलह आई सामने।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

सपा ने मुरादाबाद लोकसभा से रुचि वीरा को दिया टिकट, डॉ० एसटी हसन को टिकट देने के बाद काटा, अंदरूनी कलह आई सामने।

मुरादाबाद लोकसभा चुनाव में दिलचस्प हुआ मुकाबला।


सपा ने मुरादाबाद लोकसभा से रुचि वीरा को दिया टिकट, डॉ० एसटी हसन को टिकट देने के बाद काटा, अंदरूनी कलह आई सामने। अब डॉ० एसटी हसन किसी और पार्टी से प्रत्याशी के रूप में कर सकते है नामांकन।

लोकसभा 6 मुरादाबाद से श्रीमति रुचि वीरा को समाजवादी पार्टी सांसद प्रत्याशी घोषित कर दिया, जबकि आज समाजवादी पार्टी से डॉक्टर एसटी हसन ने नामांकन किया है, लेकिन सुबह से ही सूत्रों के अनुसार पता चल रहा था कि डॉक्टर एसटी हसन का टिकट कैंसिल हो गया है। बावजूद इसके एसटी हसन ने नामांकन किया है।

सूत्रों की माने तो सपा में भी अंदरूनी कलह सामने देखने को मिल रही है तथा सब कुछ ठीक ठाक नही चल रहा है।

टीम : वाईआईएस चैनल मुरादाबाद।





No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...