वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। यूपी।
भारतीय हिन्दू परिषद द्वारा बेसहारा घूम रहे घायल गोवंशों का कराया गया उपचार।
आज जीव जंतु प्रेमी समाज सेवी राष्ट्रीय उपाध्यक्ष गौरक्षा दल प्रकोष्ठ भारतीय हिन्दू परिषद के कुबेर सिंह चौहान को बेसहारा घूम रहे घायल गोवंशों की अलग अलग स्थानों से मिली जानकारी में पाया एक बेसहारा गौवंश को किसी अज्ञात व्यक्ति ने नुकीले हथियार द्वारा घायल कर दिया।
जिस पर कुबेर सिंह चौहान ने अपनी टीम के द्वारा घायल गोवंश का ट्रीटमेंट कराया तथा साथ ही एक बुरी तरह से जंगल में घायल गौमाता पड़ी जिसको कुत्ते नोच रहे थे उसको उठाकर अपनी देखभाल में सुरक्षित कर लगातार ट्रीटमेंट जारी है!
इतना भी निर्दयी इंसान हो सकते हैं जो बेजुबान पर ऐसे धारदार हथियार से हमला करते हैं ।
कुबेर सिंह चौहान ने कहा कि हमारा भारत देश देव भूमि है भगवान श्री कृष्ण ने भी गाय को माता कहा है साथ ही हमारे शिवालय में भी नंदी महाराज विराजमान हैं जिनकी भोलेनाथ के साथ पूजा की जाती है ।
कितना पड़ा दुर्भाग्य है उन्हीं गौ वंशो की आज दुर्दशा हो रही है इंसान अपने सही रास्ते से भटक गया है, सभी से अपील करते हुए कहा कि बेजुबानों के साथ इस तरह का व्यवहार ठीक नहीं है ऐसे दुष्ट कर्म की सजा एक दिन जरूर मिलेगी।
No comments:
Post a Comment