Friday, December 30, 2022
नहीं रही हीराबा, पीएम मोदी ने दी निधन की जानकारी।
वाई आई एस न्यूज़ । नई दिल्ली ।
नहीं रही हीराबा, पीएम मोदी ने दी निधन की जानकारी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा नहीं रही। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई। बता दें कि हीराबेन मोदी (99 वर्ष) की बुधवार सुबह तबियत खराब हो गई। उन्हें तत्काल अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल यूएन मेहता में भर्ती कराया गया था।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मां हीराबा नहीं रही। शुक्रवार सुबह प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की आधिकारिक ट्विटर हैंडल के जरिए यह जानकारी दी गई।
पोस्ट में लिखा गया, शानदार शताब्दी का ईश्वर चरणों में विराम... मां में मैंने हमेशा उस त्रिमूर्ति की अनुभूति की है, जिसमें एक तपस्वी की यात्रा, निष्काम कर्मयोगी का प्रतीक और मूल्यों के प्रति प्रतिबद्ध जीवन समाहित रहा है। मैं जब उनसे 100वें जन्मदिन पर मिला तो उन्होंने एक बात कही थी, जो हमेशा याद रहती है कि કામ કરો બુદ્ધિથી, જીવન જીવો શુદ્ધિથી यानि काम करो बुद्धि से और जीवन जियो शुद्धि से।'
बता दें कि हीराबेन मोदी (99 वर्ष) की बुधवार सुबह तबियत खराब हो गई। उन्हें तत्काल अहमदाबाद के सरकारी अस्पताल यूएन मेहता में भर्ती कराया गया।
इसके बाद प्रधानमंत्री मोदी दोपहर दिल्ली से सीधे अहमदाबाद के यूएन मेहता अस्पताल पहुंचे। वह यहां माताजी के पास डेढ़ घंटा रुककर हालचाल जानने व उनके स्वास्थ्य में सुधार होने के बाद शाम को दिल्ली लौट आए थे।
Thursday, December 29, 2022
उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम-2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश।
वाई आई एस न्यूज़ । पौड़ी गढ़वाल । उत्तराखंड ।
जिलाधिकारी पौड़ी गढ़वाल आशीष चौहान ने उत्तराखंड सेवा का अधिकार अधिनियम-2011 के तहत प्राप्त आवेदनों का समय से निस्तारण सुनिश्चित करने के निर्देश जिला कार्यालय सभागार में आयोजित बैठक में दिये।
उन्होंने समस्त अधिकारियों को निर्देशित किया कि आम जनमानस को समय पर हर प्रकार की सेवा उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें, जिससे लोगों को परेशानियों का सामना नहीं करना पड़े।
कलेक्ट्रेट सभागार में जिलाधिकारी ने समस्त अधिकारियों को निर्देश दिए कि वे सीएम पोर्टल, मुख्यमंत्री घोषणा, कोविड वैक्सीनेशन, विद्यालयों व अन्य क्षेत्रों में पेयजल सहित अन्य प्राप्त शिकायतों का समय पर निस्तारण करें। जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को निर्देशित किया कि वह जनपद में सटिफिकेट ड्राइव चलाना सुनिश्चित करें, जिसके तहत विद्यालयों में कैम्प का आयोजन कर आय प्रमाण पत्र, जाति, मूल निवास, जन्म, मृत्यु आदि प्रमाण पत्रों को निर्गत करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने सभी
उपजिलाधिकारियों को भी निर्देशित किया कि तहसील स्तर से जारी होने वाले प्रमाण पत्रों का समबद्धता पर निर्गत करें। उन्होंने सेवा के अधिकार अधिनियम में तेजी से कार्य करने के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। उन्होंने कहा कि जिस विभाग का जनता को सेवा देने में बेहतर प्रदर्शन रहेगा. उसे पुरस्कार देकर सम्मानित भी किया जायेगा।
इस मौके पर मुख्य विकास अधिकारी अपूर्वा पाण्डे, उपजिलाधिकारी सदर आकाश जोशी, चौबट्टाखाल संदीप कुमार, सीओ पुलिस प्रेमलाल टम्टा, मुख्य कृषि अधिकारी अमरेंद्र चौधरी, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी पी0एस0 बिष्ट, मुष्य उद्यान अधिकारी डी0के0 तिवारी, कोषाधिकारी आलोक शाह सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।
मुरादाबाद के पंकज कुमार सक्सेना को डिप्टी चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेंस किया गया नियुक्त।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
मुरादाबाद में उत्तर प्रदेश शासन द्वारा पंकज कुमार सक्सेना को डिप्टी चीफ वार्डन नागरिक सुरक्षा कोर सिविल डिफेंस नियुक्त होने पर एडीएम सिटी आलोक वर्मा ने सम्मानित किया ।
रिपोर्ट: सुनील कुमार
राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी महाराज व प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्र ने की मुलाकात, दिया बिलारी आने का निमंत्रण।
वाई आई एस न्यूज़ ।
राजस्थान के राज्यपाल श्री कलराज मिश्र से गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी महाराज व प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्र ने की मुलाकात, दिया बिलारी आने का निमंत्रण।
बिलारी के अमरपुर काशी के श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य व गौ रक्षा दल के प्रदेश अध्यक्ष विनोद मिश्रा ने गौ रक्षा दल के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्याम जी महाराज के साथ राजस्थान में राजभवन पहुंचे, जहां महामहिम राज्यपाल श्री कलराज मिश्रा से शिष्टाचार मुलाकात कर कुशल क्षेम जाना तथा बिलारी आने का भी न्योता दिया।
इस मौके पर महामहिम राज्यपाल को रूद्राक्ष की माला व अंग वस्त्र भेंट किया तथा राज्यपाल द्वारा भी शॉल ओढ़ाकर सम्मानित किया गया।
Wednesday, December 28, 2022
3 महीने से भटके युवक को रोहन देव समाजिक ने घरवालों से मिलाया ।
बिलारी । वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
3 महीने से भटके युवक को रोहन देव समाजिक ने घरवालों से मिलाया ।
एक युवक जो बहुत ही दयनीय स्थिति में गांव के मंदिर के पास रोड के किनारे पढ़े थे तभी वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक उधर से गुजर रहे थे और उन्होंने उस युवक को देख आसपास के दुकानदारों से बात की तभी भूरे भाई वही के दुकानदार ने बताया कि यह युवक काफी दिनों से यहां पड़े हैं टांग में चोट है और बहुत परेशान है हम इनकी देखरेख कर रहे हैं जब उस युवक से रोहन देव सामाजिक ने बात की तो उसने ठाकुरद्वारा तहसील के कुआंखेड़ा गांव का रहने वाला बताया और अपना नाम नरपत बताया लेकिन दिमाग से थोड़ा सा डिस्टर्ब होने की वजह से उसको आश्रम में नहीं ले गए उसके घर ढूंढने का प्रयास जारी कर दिया।
कामरेड धर्मपाल जी ठाकुरद्वारा द्वारा उसके गांव एवं घर वालों से संपर्क हुआ सुबह होते ही घरवालों ने रोहन देव सामाजिक को फोन किया और वहां उनको लेने पहुंच गए उनके बहनोई राजेंद्र एवं उनके भाई सत्यपाल को तुरंत नरपत युवक ने पहचान लिया उस युवक के भाई एवं बहनों ने बताया कि यह 3 महीने से घर से निकले हुए हैं खेत पर कहकर निकले थे और दिमाग की वजह से भटक गए और आज स्थिति में मिले हैं हम सब लगातार रोजाना इनको कहीं ना कहीं ढूंढते हैं इनकी बीवी बच्चे सब कुछ है इनके नाम जमीन भी है और रोहन देव सामाजिक का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और सामाजिक सोच को नमन किया रोहन देव समाजिक ने भी समाज को संदेश देते हुए कहा कि ऐसे बुजुर्ग या ऐसे व्यक्ति कहीं दिखाई दें तो हमें ऐसे लोगों से जानकारी लेकर अगर कुछ बता देते हैं तो उनके घर वालों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए यह सच्ची मानव सेवा है इसको प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए इस दौरान भूरा भाई एवं आसपास के दुकानदार काफी वहां मौजूद रहे
Tuesday, December 27, 2022
बिलारी के शाह फैसल बने अखिल भारतीय शिया सुन्नी पसमांदा मुस्लिम मंच के मुरादाबाद जिले के जिला मंत्री ।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के इब्राहीमपुर गांव के शाह फैसल को अखिल भारतीय शिया सुन्नी पसमांदा मुस्लिम मंच का मुरादाबाद जिले का जिला मंत्री किया गया नियुक्त, परिवार में खुशी की लहर ।
अखिल भारतीय शिया सुन्नी पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष आतिफ कमाल एडवोकेट द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
पसमांदा मुस्लिम समाज के उत्थान व कार्य करने की क्षमता को देखते हुए शाह फैसल को जिला मंत्री नियुक्त किया गया।
जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है ।
शाह फैसल ने बात करते हुए बताया कि जो भी मुझे दायित्व सौंपा गया है उसको पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाऊंगा, और पसमांदा समाज उत्थान के लिए दिन रात एक कर दूंगा ।
हथकरघा कुटीर उद्योग देख उत्साहित हुए छात्र।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी
हथकरघा कुटीर उद्योग देख उत्साहित हुए छात्र।
बिलारी के बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज के छात्र आजादी का अमृत महोत्सव तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत उत्तराखंड स्थित शांतिकुंज में भ्रमण पर गए छात्रों ने हथकरघा, कुटीर उद्योग, अगरबत्ती तथा गाय के गोबर से जैविक खाद व औषधियां का निर्माण देख छात्र उत्साहित हुए।
तो वही बालिकाओं ने संगीत, सिलाई- कढ़ाई उद्योग तथा कागज की रद्दी से बने सुंदर-सुंदर डिजाइन को देखकर सीखने के लिए उत्साहित हुए।
आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पांच दिवसीय भ्रमण पर गए प्रेम शांति इंटर कॉलेज के छात्रों ने लौटकर अपने सहपाठियों से वहां की गतिविधियों को साझा किया।
गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे सप्त आंदोलन, गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित 3200 पुस्तकों का साहित्य स्टॉल पर संग्रह देख कर भाव विभोर हो उठे और साहित्य स्टॉल से वाल निर्माण की कहानियां, कुटीर उद्योग, स्वावलंबन शिविर, मानव से देव मानव बनने जैसी जीवन उपयोगी पुस्तकों को खरीदा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार का यह भ्रमण कार्यक्रम छात्रों के लिए भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगा। वास्तव में शांतिकुंज मानव से देव मानव बनाने की टकसाल है।
भ्रमण पर गए 30 छात्रों का निर्देशन महिला सशक्तिकरण की अध्यापिका जूली चौहान, सुषमा राघव,सजल राघव तथा अनिल चौहान के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एसडीएम ने छात्राओं को बांटे उपहार ।
कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालय में एसडीएम ने छात्राओं को बांटे उपहार ।
बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । मुरादाबाद रोड स्थित कस्तूरबा गांधी आवासीय बालिका विद्यालय में उप जिलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने पहुंचकर अध्यापकों एवं छात्राओं के साथ नववर्ष मनाया।
मंगलवार को आयोजित कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी राज बहादुर सिंह ने सबसे पहले सभी छात्राओं हाल जाना और विद्यालय में मिल रही सभी सुविधाओं के बारे में जानकारी ली।
उन्होंने सभी छात्राओं से शिक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कहा कि मन लगाकर पढ़ाई करें और कामयाब होकर देश का नाम रोशन करें। विद्यालय पहुंचे एसडीएम व एबीएसए सहित सभी अधिकारियों का विद्यालय के सभी अध्यापकों ने उपहार देकर उनका जोरदार स्वागत किया।
अंत में उप जिलाधिकारी ने नव वर्ष के उपलक्ष में और कड़कड़ाती ठंड को ध्यान में रखते हुए सभी छात्राओं और अध्यापिकाओं को ऊनी शॉल एवम मिठाइयां बांटी। इधर विद्यालय में पहुंचे ब्रह्माकुमारी संस्थान ओम शांति की मीनू बहन एवं रीना बहन को भी उप जिलाधिकारी ने ऊनी शॉल भेंट कर उनका सम्मान कर स्वागत किया।
उपहार मिलने के बाद सभी छात्राओं के चेहरे खिल उठे और सभी छात्राओं एवं अध्यापकों ने उपजिलाधिकारी राजबहादुर सिंह को धन्यवाद कहा। इस अवसर पर ए बी एस ए मोहित कुमार, मीनू बहन, रीना बहन, कस्तूरबा विद्यालय प्रभारी कुसुम देवी, बरखा रानी, प्रियंका, नेपाल सिंह, तस्लीम खान, रितु यादव आदि लोग उपस्थित रहे।
Monday, December 26, 2022
बिलारी सपा विधायक ने महिला एवं बाल विकास संबंधित समिति के सदस्य की ली शपथ।
सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने महिला और बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति के सदस्य पद की शपथ ली
बिलारी सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सोमवार को लखनऊ में महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति की उद्घाटन बैठक में सदस्य पद की शपथ ली।
बताते चलें कि प्रदेश स्तर पर बनी महिला और बाल विकास समिति में 12 सदस्य नामित हुए थे जिनमें मुरादाबाद जिले से केवल बिलारी विधानसभा सीट से विधायक मोहम्मद फहीम इरफान सदस्य नामित हुए थे। समिति में कानपुर नगर से विधायक नीलिमा कटियार सभापति हैं। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान तीन बार से लगातार महिला एवं बाल विकास संबंधित समिति में ही सदस्य नामित हुए है।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को याद करते हुए कहा कि मुझे यादें हाजी मोहम्मद इरफान आश्वासन समिति के सदस्य थे जोकि बड़े विद्वान थे। कहा कि बैठक के दौरान अपनी बात रखने में जिझके नहीं, बैठक में आने पर सीखने का मौका मिलता है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को कई बार महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति की बैठक में सदस्य नामित होने पर मुबारकबाद पेश की।
महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति के 21 विभागों हुए शामिल , जिनके अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, गृह एवं कारागार विभाग, खाद्य व रसद, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग शामिल है।
Saturday, December 24, 2022
बिलारी के रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे तथा तुलसी दिवस ।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के रानी प्रीतम कुंवर स्कूल में मनाया गया क्रिसमस डे तथा तुलसी दिवस ।
विद्यालय में क्रिसमस तथा तुलसी दिवस पूजन का कार्यक्रम बहुत ही हर्षोल्लास के साथ मनाया गया जिसमें बच्चों ने एन सी से यूकेजी तक की कक्षाओं के नन्हे मुन्ने प्यारे बच्चों ने सैंटा क्लॉस की मनमोहक भेषभूषा में भाग लिया ।
जिसमें एनसी के हम्माद रजा, ऋषभ, अर्सलान एल के जी के वेदांश, कीरत खान और यूकेजी के अरनव, अलीशा निदा आदि ने बढ़ चढ़कर भाग लिया ।
सैंटा क्लॉस की वेशभूषा में कक्षा नौ के छात्र स्पर्श गुप्ता ने सभी बच्चों को उपहार देकर बच्चों का मनोरंजन किया तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य श्री रंजीत ईश्वर ने उत्साह वर्धन किया तथा तुलसी दिवस के रूप में तुलसा के पौधों का समक्ष दीप जलाकर तुलसी दिवस मनाया गया।
कार्यक्रम में विद्यालय के हेमंत शर्मा माथुर, अजमल, भुवनेश, अमित सक्सेना, नादिर, दिनेश, निदा खान, तनु शर्मा, अंजू सिंह, नायला खान, लुबना मैम आदि का सहयोग रहा।
किसान दिवस के रूप में मनाया स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद ।
किसान दिवस के रूप में मनाया गया
स्वर्गीय चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस।
बिलारी के रानी प्रीतम कुंवर सेकंडरी विद्यालय में स्वर्गीय प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह का जन्म दिवस श्रद्धा पूर्वक मनाया गया इस अवसर पर विद्यालय के प्रधानाचार्य रंजीत ईश्वर ने उनके चित्र पर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
अपने संबोधन में उन्होंने कहा कि चौधरी जी का संपूर्ण जीवन किसानों के लिए समर्पित रहा, तथा उनका किसानों और गांवों से उन्हें विशेष लगाव रहा इसलिए भारतीय किसान उन्हें अपना मसीहा मानते हैं ।
तथा उनका सादगी भरा जीवन हम सभी के लिए सदैव प्रेरणादायी रहेगा ।
इस अवसर पर विद्यार्थियों ने भी अपने विचार व्यक्त करते हुए उन्हें याद किया ।
विद्यार्थियों में शिवा, भूमि, प्राची, मरियम, उन्नति, भूमिका, सामिया आदि छात्राओं ने भी अपने विचार रखे।
इस अवसर पर विद्यालय से परमानंद सक्सेना, अमित सक्सेना, अजमल, हेमंत शर्मा, प्रकाश माथुर, मोहित श्रीवास्तव, आशीष माथुर, दिनेश, नादिर, तनु शर्मा, आशा कुमारी, अंजू सिंह, निदा खान, सोनाक्षी, नायला खान सहित विद्यालयों का समस्त स्टाफ उपस्थित रहा।
किसान दिवस के रूप में मनाई सपाईयों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
किसान दिवस के रूप में मनाई
सपाईयों ने पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह की जयंती ।
चौधरी चरण सिंह के जीवन आदर्शों को अपनाने का संकल्प दोहराया।
इस दौरान उनकी प्रतिमा पर पुष्प अर्पित कर श्रद्धांजलि दी गई।
इस अवसर पर चौधरी चरण सिंह को याद करते हुए विधायक मौहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि चौधरी चरण सिंह की नीति किसानों व गरीबों को ऊपर उठाने की थी। उन्होंने हमेशा यह साबित करने की कोशिश की कि बगैर किसानों को खुशहाल किए देश व प्रदेश का विकास नहीं हो सकता। चौधरी चरण सिंह ने किसानों की खुशहाली के लिए खेती पर बल दिया था। किसानों को उपज का उचित दाम मिल सके इसके लिए भी वह गंभीर रहते थे। चौधरी चरण सिंह का कहना था कि भारत का संपूर्ण विकास तभी होगा जब किसान, मजदूर, गरीब सभी खुशहाल होंगे। इस दौरान चौधरी चरण सिंह के जीवन आदर्शों को जीवन में अपनाने का संकल्प कराया गया।
इस अवसर पर हाजी मौहम्मद उस्मान, रविन्द्र चौधरी, अतहर शाह नूरी, अमरेन्द्र चौधरी,अभिनव चौधरी, रामफल चौधरी, चीकू यादव, अरविंद सिंह ,चिराग अग्रवाल ,बबलू चौधरी, रमाकांत सैनी, गजरम सिंह, राजू वाल्मीकि, कपिल राज, आमिल सिद्दीकी, रियाज प्रधान, उस्मान अली ,खलील आदि मौजूद रहे।
Friday, December 23, 2022
दुखद: सिक्किम में सेना के 16 जवानों की सड़क हादसे में मौत, 4 घायल।
वाई आई एस न्यूज़ । संवाद । सिक्किम।
सिक्किम में सेना के 16 जवानों की सड़क हादसे में मौत, 4 घायल।
उत्तरी सिक्किम के जेमा में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है। इन जवानों की मौत एक सड़क हादसे में हो गई है। इस हादसे में चार घायल हो गए हैं। ये जवान सेना की ट्रक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी इनका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया।
सेना ने कहा
यह ट्रक उन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था। जिसके बाद जेमा के रास्ते में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने एक बयान में कहा- "एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को वहां से निकाल कर हवाई जहाज के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्य से, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दम तोड़ दिया।
रक्षा मंत्री ने जताया दुख
इस घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए कहा- "उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।"
राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने कहा- "मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।"
पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने भी इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम ने कहा- "शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।"
कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "अत्यंत पीड़ादायक समाचार है कि सिक्किम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में हमारी सेना के 16 बहादुर जवान शहीद हो गए हैं। हमारे वीरों के परिवार और परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है, आपके साथ है।"
Thursday, December 22, 2022
पावरलूम बुनकरों के बिजली कनेक्शन कटने के बाद विधायक के यहां पहुंचकर लगाई गुहार, दिया ज्ञापन ।
YIS NEWS । BILARI । MORADABAD । UP ।
पावरलूम बुनकरों के बिजली कनेक्शन कटने के बाद विधायक के यहां पहुंचकर लगाई गुहार, दिया ज्ञापन ।
बिलारी: गुरुवार को बिजली विभाग द्वारा पावरलूम बुनकरों के कनेक्शन काटे जाने के बाद बुनकर समाज के लोग बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के कैंप कार्यालय पहुंचकर विधायक को ज्ञापन सौंपा और काटे गए बिजली कनेक्शन जुड़वाने की गुहार लगाई।
बुनकरों ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को बताया कि पंजीकृत बुनकरों को विद्युत कनेक्शन देने के बाद किताबें जारी की गई और प्रत्येक पंजीकृत बुनकरों का बिजली बिल निर्धारित शुल्क हिसाब से लिया जाता रहा। मगर बीते 18 महीने से वह यूनिट के हिसाब से बिजली का बिल भेज रहे हैं। बताया कि बिजली विभाग द्वारा बड़ी संख्या में पावरलूम बुनकरों के बिजली के कनेक्शन बिल जमा न करने के कारण काट दिए गए हैं जिस कारण वह अब काम नहीं कर पा रहे हैं।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने इस संबंध में एक्ससीएन मुरादाबाद शैलेंद्र कुमार गौतम से बात कर पावरलूम बुनकरों के बिजली बिल किताब से निर्धारित शुल्क के हिसाब से पुनः शुरू कराने की बात की। विधायक ने यह भी कहा कि वह मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से मिलकर व पत्र के माध्यम से प्रदेशभर के बुनकरों के लिए पूर्व की भांति पंजीकृत बुनकरों को निर्धारित शुल्क हिसाब से लिए जाने की मांग रखेंगे।
इस अवसर पर शफीक अंसारी, फारुख, रियाजउद्दीन, नासिर, मोहम्मद कयूम, आरिफ, नूर हसन, भूरा, जावेद आलम, मोहम्मद अहमद, मोहम्मद इस्तेकार, मोहम्मद अफजाल समेत बड़ी संख्या में बुनकर समाज के लोग मौजूद रहे।
कोरोना अलर्ट मोड पर देश, स्वास्थ्य मंत्री संसद में देंगे बयान: हर राज्य में हो रही बैठक।
YIS NEWS । NEW DELHI ।
कोरोना अलर्ट मोड पर देश, स्वास्थ्य मंत्री संसद में देंगे बयान: हर राज्य में हो रही बैठक।
चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF –7 के चलते लाखों नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है, चीन के अलावा जापान, इटली, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में भी हालत खराब है।
इस बीच भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्यों तक अलर्ट की स्थिति है।
पीएम मोदी ने आज दोपहर के बाद हाईलेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें कुछ अहम फैसले हो सकते हैं।
इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 2 बजे के बाद लोकसभा में कोरोना पर बयान देने वाले हैं।
इसके बाद वह राज्यसभा में भी बयान देंगे । इस दौरान वह बता सकते हैं कि कैसे भारत में कोरोना से हालात कंट्रोल में हैं।
सरकार किस हद तक सतर्क हैं, इस बात से समझा जा सकता है कि पीएम मोदी संसद में मास्क लगाकर पहुंचे।
सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष / स्पीकर ओम बिड़ला तथा राज्यसभा अध्यक्ष / स्पीकर जगदीप सिंह धनखड़ भी मास्क लगाए दिखें।
और सदन में सभी से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की ।
Wednesday, December 21, 2022
बिलारी में शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठान को लेकर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी में शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठान को लेकर भाजपाइयों ने किया प्रदर्शन, उपजिलाधिकारी को सौंपा ज्ञापन, बिलारी में पठान मूवी को न चलाने की मांग ।
जहां देशभर में शाहरुख खान की मूवी पठान के विरोध में प्रदर्शन तेज हो गए है तो देश में हिंदू संगठनों में पठान फिल्म को लेकर उबाल है।
आज बिलारी में भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ताओ द्वारा बिलारी उपजिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा गया।
जिसमें कहा गया शाहरुख खान की विवादित फिल्म पठान प्रदर्शित होने जा रही है उसमें हिंदू संस्कृति को ठेस पहुंचाने के उद्देश से दृश्य दर्शाए गए हैं जिससे हिन्दुओं की भावनाएं आहत होंगी ।
इसलिए इस फिल्म को बिलारी में थिएटर पर रोकने की मांग की गई ।
अगर फिल्म प्रदर्शित होती है तो भारतीय जनता पार्टी के कार्यकर्ता आंदोलन के लिए बाध्य होंगे जिसकी जिम्मेदारी शासन प्रशासन की होगी ।
ज्ञापन देने वालों में विकास गुप्ता, धर्मेंद्र गांधी, सुरेंद्र शर्मा, जीतू शर्मा, गोलू शर्मा, किशोर कुमार ग्रोवर, पप्पू राजपूत, कमल कुमार, आकाश पुरी, रजनीश गर्ग, कामनी शर्मा, राहुल शर्मा, दिनेश ठाकुर, शुभम शर्मा, शरद गुप्ता आदि बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
हिन्दू कॉलेज की दो छात्राएँ सिमरन एवं सारिका करेंगी अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग।
वाई आई एस न्यूज । मुरादाबाद । यूपी ।
हिन्दू कॉलेज की दो छात्राएँ सिमरन एवं सारिका करेंगी अखिल भारतीय अन्तरविश्वविद्यालयीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग।
रूहेलखंड विश्वविद्यालय बरेली की अन्तरमहाविद्यालयीय प्रतियोगिता में स्वर्ण पदक जीतने वाली छात्राओं को प्राचार्य डॉ सत्यव्रत सिंह रावत ने ट्रैकसूट देकर सम्मानित किया।
ये दोनों ही खिलाड़ी आगामी 26 से 29 दिसम्बर के मध्य के.आई.आई.टी भुवनेश्वर द्वारा आयोजित अखिल भारतीय अंतरविश्वविद्यालयीय योग प्रतियोगिता में प्रतिभाग करेंगी ।
क्रीड़ा समिति के सचिव डॉ पंकज सिंह, मुख्य नियंता प्रो. ए.पी.सिंह एवं क्रीड़ा समिति के सभी सदस्य इस मौके पर उपस्थित रहे एवं खिलाडियों को आगामी प्रतियोगिता में पदक जीतने के लिए प्रोत्साहित किया।
Tuesday, December 20, 2022
जनता ने पालिका अध्यक्ष बनाया तो बिलारी की बदल दूंगा तस्वीर –रघुराज सिंह यादव
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के प्रसिद्ध समाजसेवी रघुराज सिंह यादव ने निकाय चुनाव को लेकर बिलारी की जनता से कहा कि जनता ने पालिका अध्यक्ष बनाया तो बिलारी की बदल दूंगा तस्वीर।
बिलारी नगर में कोरियान मोहल्ले के होली चौक पर रविवार को देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दम भरने वाले रघुराज सिंह यादव ने नुक्कड़ सभा की जिसमें सर्वप्रथम रघुराज यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुखबीर यादव द्वारा मौजूद मोहल्ले वासियों में से वक्ताओं को अपनी अपनी बात कहने का मौका दिया।
वक्ताओं ने संयुक्त रुप से अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बार हम सब मिलजुल कर रघुराज सिंह यादव को पालिका अध्यक्ष के लिए चुनेंगे रघुराज यादव एक बेहतर समाज सेवी हैं हमें विश्वास है कि वह चुनाव जीतकर जनता के बीच रहेंगे और किसी को निराश नहीं करेंगे।
रघुराज सिंह यादव ने जनता के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर पालिका में बीते अगर आपने मुझे सम्मान दिया अपना आशीर्वाद दिया तो मैं नगर पालिका में ठेकेदारी पंजीकरण की प्रक्रिया इतनी आसान कर दूंगा कि आप भी आराम से पालिका में ठेकेदारी कर सकेंगे।
वर्तमान स्थिति में पालिका ने क्या किया है क्या नहीं मैं इस पर नहीं जाऊंगा पर जब हम चेयरमैन होंगे तब तस्वीर बिल्कुल अलग बनेगी।
कार्यक्रम में ठाकुर अमर सिंह,ठाकुर महेश,ओम प्रकाश,जयप्रकाश,सुभाष पंडित, दीनदयाल,भूप सिंह,भोला, गंगा सहाय प्रजापति,डॉ केपी नागर, बॉर्ब, रामकिशोर,सुमित गुप्ता, राकेश गुप्ता,संजीव गुप्ता,कपिल बाल्मीकि,विकास ठाकुर,चिंटू, अंकित रत्नाकर,लक्ष्मीकांत, गौराम कोहली इत्यादि लोग उपस्थित रहे।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...