Wednesday, December 28, 2022

3 महीने से भटके युवक को रोहन देव समाजिक ने घरवालों से मिलाया ।

बिलारी । वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी । 3 महीने से भटके युवक को रोहन देव समाजिक ने घरवालों से मिलाया ।
एक युवक जो बहुत ही दयनीय स्थिति में गांव के मंदिर के पास रोड के किनारे पढ़े थे तभी वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक उधर से गुजर रहे थे और उन्होंने उस युवक को देख आसपास के दुकानदारों से बात की तभी भूरे भाई वही के दुकानदार ने बताया कि यह युवक काफी दिनों से यहां पड़े हैं टांग में चोट है और बहुत परेशान है हम इनकी देखरेख कर रहे हैं जब उस युवक से रोहन देव सामाजिक ने बात की तो उसने ठाकुरद्वारा तहसील के कुआंखेड़ा गांव का रहने वाला बताया और अपना नाम नरपत बताया लेकिन दिमाग से थोड़ा सा डिस्टर्ब होने की वजह से उसको आश्रम में नहीं ले गए उसके घर ढूंढने का प्रयास जारी कर दिया।
कामरेड धर्मपाल जी ठाकुरद्वारा द्वारा उसके गांव एवं घर वालों से संपर्क हुआ सुबह होते ही घरवालों ने रोहन देव सामाजिक को फोन किया और वहां उनको लेने पहुंच गए उनके बहनोई राजेंद्र एवं उनके भाई सत्यपाल को तुरंत नरपत युवक ने पहचान लिया उस युवक के भाई एवं बहनों ने बताया कि यह 3 महीने से घर से निकले हुए हैं खेत पर कहकर निकले थे और दिमाग की वजह से भटक गए और आज स्थिति में मिले हैं हम सब लगातार रोजाना इनको कहीं ना कहीं ढूंढते हैं इनकी बीवी बच्चे सब कुछ है इनके नाम जमीन भी है और रोहन देव सामाजिक का धन्यवाद एवं आभार व्यक्त किया और सामाजिक सोच को नमन किया रोहन देव समाजिक ने भी समाज को संदेश देते हुए कहा कि ऐसे बुजुर्ग या ऐसे व्यक्ति कहीं दिखाई दें तो हमें ऐसे लोगों से जानकारी लेकर अगर कुछ बता देते हैं तो उनके घर वालों तक पहुंचाने का प्रयास करना चाहिए यह सच्ची मानव सेवा है इसको प्रत्येक व्यक्ति को करनी चाहिए इस दौरान भूरा भाई एवं आसपास के दुकानदार काफी वहां मौजूद रहे

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...