Tuesday, December 27, 2022

बिलारी के शाह फैसल बने अखिल भारतीय शिया सुन्नी पसमांदा मुस्लिम मंच के मुरादाबाद जिले के जिला मंत्री ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । बिलारी के इब्राहीमपुर गांव के शाह फैसल को अखिल भारतीय शिया सुन्नी पसमांदा मुस्लिम मंच का मुरादाबाद जिले का जिला मंत्री किया गया नियुक्त, परिवार में खुशी की लहर ।
अखिल भारतीय शिया सुन्नी पसमांदा मुस्लिम मंच के प्रदेश अध्यक्ष आतिफ कमाल एडवोकेट द्वारा नियुक्ति पत्र सौंपा गया।
पसमांदा मुस्लिम समाज के उत्थान व कार्य करने की क्षमता को देखते हुए शाह फैसल को जिला मंत्री नियुक्त किया गया। जिससे ग्रामीणों में खुशी की लहर है । शाह फैसल ने बात करते हुए बताया कि जो भी मुझे दायित्व सौंपा गया है उसको पूरी मेहनत और लगन के साथ निभाऊंगा, और पसमांदा समाज उत्थान के लिए दिन रात एक कर दूंगा ।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...