Tuesday, December 27, 2022

हथकरघा कुटीर उद्योग देख उत्साहित हुए छात्र।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी हथकरघा कुटीर उद्योग देख उत्साहित हुए छात्र।
बिलारी के बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज के छात्र आजादी का अमृत महोत्सव तथा महिला सशक्तिकरण के अंतर्गत उत्तराखंड स्थित शांतिकुंज में भ्रमण पर गए छात्रों ने हथकरघा, कुटीर उद्योग, अगरबत्ती तथा गाय के गोबर से जैविक खाद व औषधियां का निर्माण देख छात्र उत्साहित हुए।
तो वही बालिकाओं ने संगीत, सिलाई- कढ़ाई उद्योग तथा कागज की रद्दी से बने सुंदर-सुंदर डिजाइन को देखकर सीखने के लिए उत्साहित हुए। आजादी का अमृत महोत्सव के अंतर्गत पांच दिवसीय भ्रमण पर गए प्रेम शांति इंटर कॉलेज के छात्रों ने लौटकर अपने सहपाठियों से वहां की गतिविधियों को साझा किया।
गायत्री परिवार द्वारा चलाए जा रहे सप्त आंदोलन, गायत्री परिवार के संस्थापक पंडित श्रीराम शर्मा आचार्य जी द्वारा लिखित 3200 पुस्तकों का साहित्य स्टॉल पर संग्रह देख कर भाव विभोर हो उठे और साहित्य स्टॉल से वाल निर्माण की कहानियां, कुटीर उद्योग, स्वावलंबन शिविर, मानव से देव मानव बनने जैसी जीवन उपयोगी पुस्तकों को खरीदा। विद्यालय के प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि शांतिकुंज हरिद्वार का यह भ्रमण कार्यक्रम छात्रों के लिए भविष्य में उपयोगी सिद्ध होगा। वास्तव में शांतिकुंज मानव से देव मानव बनाने की टकसाल है। भ्रमण पर गए 30 छात्रों का निर्देशन महिला सशक्तिकरण की अध्यापिका जूली चौहान, सुषमा राघव,सजल राघव तथा अनिल चौहान के निर्देशन में सकुशल संपन्न हुआ।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...