Tuesday, December 20, 2022

जनता ने पालिका अध्यक्ष बनाया तो बिलारी की बदल दूंगा तस्वीर –रघुराज सिंह यादव

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । बिलारी के प्रसिद्ध समाजसेवी रघुराज सिंह यादव ने निकाय चुनाव को लेकर बिलारी की जनता से कहा कि जनता ने पालिका अध्यक्ष बनाया तो बिलारी की बदल दूंगा तस्वीर।
बिलारी नगर में कोरियान मोहल्ले के होली चौक पर रविवार को देर शाम नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए दम भरने वाले रघुराज सिंह यादव ने नुक्कड़ सभा की जिसमें सर्वप्रथम रघुराज यादव का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
कार्यक्रम का संचालन कर रहे सुखबीर यादव द्वारा मौजूद मोहल्ले वासियों में से वक्ताओं को अपनी अपनी बात कहने का मौका दिया।
वक्ताओं ने संयुक्त रुप से अपनी बात रखते हुए कहा कि इस बार हम सब मिलजुल कर रघुराज सिंह यादव को पालिका अध्यक्ष के लिए चुनेंगे रघुराज यादव एक बेहतर समाज सेवी हैं हमें विश्वास है कि वह चुनाव जीतकर जनता के बीच रहेंगे और किसी को निराश नहीं करेंगे।
रघुराज सिंह यादव ने जनता के समक्ष अपनी बात रखते हुए कहा कि नगर पालिका में बीते अगर आपने मुझे सम्मान दिया अपना आशीर्वाद दिया तो मैं नगर पालिका में ठेकेदारी पंजीकरण की प्रक्रिया इतनी आसान कर दूंगा कि आप भी आराम से पालिका में ठेकेदारी कर सकेंगे।
वर्तमान स्थिति में पालिका ने क्या किया है क्या नहीं मैं इस पर नहीं जाऊंगा पर जब हम चेयरमैन होंगे तब तस्वीर बिल्कुल अलग बनेगी। कार्यक्रम में ठाकुर अमर सिंह,ठाकुर महेश,ओम प्रकाश,जयप्रकाश,सुभाष पंडित, दीनदयाल,भूप सिंह,भोला, गंगा सहाय प्रजापति,डॉ केपी नागर, बॉर्ब, रामकिशोर,सुमित गुप्ता, राकेश गुप्ता,संजीव गुप्ता,कपिल बाल्मीकि,विकास ठाकुर,चिंटू, अंकित रत्नाकर,लक्ष्मीकांत, गौराम कोहली इत्यादि लोग उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...