Monday, December 19, 2022

मुरादाबाद में सतपुरुष बाबा फुलसंदे जी का दिव्य सत्संग प्रवचन का आयोजन ।

YIS NEWS । MORADABAD । UP ।
मुरादाबाद में सतपुरुष बाबा फुलसंदे जी का दिव्य सत्संग प्रवचन तीन दिवसीय का आयोजन होने जा रहा है। जिसमें दिनांक 19 से दिनांक 21 तक कार्यक्रम आयोजित होनें है। प्रवचन में दूर-दूर से अनुयाई रॉयल विला बैंकट हॉल दान शाह की मिलक शाहपुर रोड मुरादाबाद पहुंच रहे हैं। दूसरी ओर सेवा प्रभारी जागेश कुमार शर्मा ने बताया कि दिव्य सत्संग प्रवचन की संपूर्ण तैयारियां हो चुकी है। अनुयाइयों का मुरादाबाद पहुंचना आरंभ हो चुका है। सभी भक्तों को प्रवचनों की बेसब्री से प्रतीक्षा है। मुरादाबाद से वाई आई एस न्यूज़ चैनल के लिए सुनील दिवाकर की रिपोर्ट।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...