Thursday, December 22, 2022

कोरोना अलर्ट मोड पर देश, स्वास्थ्य मंत्री संसद में देंगे बयान: हर राज्य में हो रही बैठक।

YIS NEWS । NEW DELHI । कोरोना अलर्ट मोड पर देश, स्वास्थ्य मंत्री संसद में देंगे बयान: हर राज्य में हो रही बैठक।
चीन में कोरोना वायरस के नए वेरिएंट BF –7 के चलते लाखों नए केस मिलने से हड़कंप मच गया है, चीन के अलावा जापान, इटली, अमेरिका और फ्रांस जैसे देशों में भी हालत खराब है।
इस बीच भारत में केंद्र सरकार से लेकर राज्यों तक अलर्ट की स्थिति है। पीएम मोदी ने आज दोपहर के बाद हाईलेवल मीटिंग बुलाई है, जिसमें कुछ अहम फैसले हो सकते हैं। इसके अलावा स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडविया 2 बजे के बाद लोकसभा में कोरोना पर बयान देने वाले हैं। इसके बाद वह राज्यसभा में भी बयान देंगे । इस दौरान वह बता सकते हैं कि कैसे भारत में कोरोना से हालात कंट्रोल में हैं। सरकार किस हद तक सतर्क हैं, इस बात से समझा जा सकता है कि पीएम मोदी संसद में मास्क लगाकर पहुंचे। सदन की कार्यवाही के दौरान लोकसभा अध्यक्ष / स्पीकर ओम बिड़ला तथा राज्यसभा अध्यक्ष / स्पीकर जगदीप सिंह धनखड़ भी मास्क लगाए दिखें। और सदन में सभी से मास्क लगाने व सोशल डिस्टेंसिंग अपनाने की अपील की ।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...