Monday, December 26, 2022

बिलारी सपा विधायक ने महिला एवं बाल विकास संबंधित समिति के सदस्य की ली शपथ।

सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने महिला और बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति के सदस्य पद की शपथ ली
बिलारी सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सोमवार को लखनऊ में महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति की उद्घाटन बैठक में सदस्य पद की शपथ ली।
बताते चलें कि प्रदेश स्तर पर बनी महिला और बाल विकास समिति में 12 सदस्य नामित हुए थे जिनमें मुरादाबाद जिले से केवल बिलारी विधानसभा सीट से विधायक मोहम्मद फहीम इरफान सदस्य नामित हुए थे। समिति में कानपुर नगर से विधायक नीलिमा कटियार सभापति हैं। विधायक मोहम्मद फहीम इरफान तीन बार से लगातार महिला एवं बाल विकास संबंधित समिति में ही सदस्य नामित हुए है।
बैठक में विधानसभा अध्यक्ष सतीश महाना ने बिलारी के प्रथम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान को याद करते हुए कहा कि मुझे यादें हाजी मोहम्मद इरफान आश्वासन समिति के सदस्य थे जोकि बड़े विद्वान थे। कहा कि बैठक के दौरान अपनी बात रखने में जिझके नहीं, बैठक में आने पर सीखने का मौका मिलता है। इसके अलावा विधानसभा अध्यक्ष ने विधायक मोहम्मद फहीम इरफान को कई बार महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति की बैठक में सदस्य नामित होने पर मुबारकबाद पेश की।
महिला एवं बाल विकास संबंधित संयुक्त समिति के 21 विभागों हुए शामिल , जिनके अंतर्गत व्यवसायिक शिक्षा एवं कौशल विकास विभाग, चिकित्सा स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण विभाग, ग्रामीण विकास विभाग, बेसिक शिक्षा विभाग, माध्यमिक शिक्षा विभाग, प्राविधिक शिक्षा विभाग, उच्च शिक्षा विभाग, राजस्व विभाग, अल्पसंख्यक विभाग, बाल विकास सेवा एवं पुष्टाहार विभाग, समाज कल्याण विभाग, खादी एवं ग्रामोद्योग विभाग, पर्यटन विभाग, पिछड़ा वर्ग विभाग, महिला कल्याण विभाग, श्रम विभाग, गृह एवं कारागार विभाग, खाद्य व रसद, उपभोक्ता संरक्षण एवं बांट माप विभाग, पर्यावरण एवं वन विभाग, पंचायती राज विभाग, लोक निर्माण विभाग शामिल है।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...