Friday, December 23, 2022

दुखद: सिक्किम में सेना के 16 जवानों की सड़क हादसे में मौत, 4 घायल।

वाई आई एस न्यूज़ । संवाद । सिक्किम। सिक्किम में सेना के 16 जवानों की सड़क हादसे में मौत, 4 घायल।
उत्तरी सिक्किम के जेमा में भारतीय सेना के 16 जवानों की मौत हो गई है। इन जवानों की मौत एक सड़क हादसे में हो गई है। इस हादसे में चार घायल हो गए हैं। ये जवान सेना की ट्रक पर सवार होकर जा रहे थे, तभी इनका ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। सेना ने कहा यह ट्रक उन तीन वाहनों के काफिले का हिस्सा था, जो चटन से सुबह थंगू की ओर जा रहा था। जिसके बाद जेमा के रास्ते में ट्रक दुर्घटनाग्रस्त हो गया। दुर्घटना के बाद भारतीय सेना ने एक बयान में कहा- "एक बचाव अभियान तुरंत शुरू किया गया और चार घायल सैनिकों को वहां से निकाल कर हवाई जहाज के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया। दुर्भाग्य से, तीन जूनियर कमीशंड अधिकारियों और 13 सैनिकों ने दम तोड़ दिया। रक्षा मंत्री ने जताया दुख
इस घटना को लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने शोक जताते हुए कहा- "उत्तरी सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना के कारण भारतीय सेना के जवानों की मौत से गहरा दुख हुआ है। राष्ट्र उनकी सेवा और प्रतिबद्धता के लिए हृदय से आभारी है। शोक संतप्त परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं। जो लोग घायल हुए हैं, उनके शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करते हैं।" राष्ट्रपति ने जताया शोक
राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू ने सिक्किम में एक सड़क दुर्घटना में भारतीय सेना के वीर जवानों की शहादत पर गहरा दुख व्यक्त किया है। राष्ट्रपति ने कहा- "मृतकों के परिवारों के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना है। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करती हूं।" पीएम मोदी का ट्वीट
पीएम मोदी ने भी इस घटना पर ट्वीट कर दुख जताया है। पीएम ने कहा- "शोक संतप्त परिवारों के प्रति संवेदना। घायलों के जल्द स्वस्थ होने की कामना करता हूं।" कांग्रेस अध्यक्ष ने जताया दुख
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने भी इस घटना पर दुख जताया है। उन्होंने ट्वीट कर कहा- "अत्यंत पीड़ादायक समाचार है कि सिक्किम में एक भयावह सड़क दुर्घटना में हमारी सेना के 16 बहादुर जवान शहीद हो गए हैं। हमारे वीरों के परिवार और परिजनों को मेरी गहरी संवेदनाएं। हम घायलों के शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की प्रार्थना करते हैं। दुःख की इस घड़ी में पूरा देश एकजुट है, आपके साथ है।"

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...