Thursday, January 25, 2024

मुरादाबाद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।

मुरादाबाद में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा मनाया गया राष्ट्रीय बालिका दिवस।


मुरादाबाद में बुधवार को जेआर अग्रवाल कन्या इंटर कॉलेज, आर्य समाज इंटर कॉलेज, बलदेव आर्य कन्या इंटर कॉलेज व मेथाडिस्ट गर्ल्स इंटर कॉलेज आदि विभिन्न कॉलेजों में भेंट वार्ता कर, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ ने राष्ट्रीय बालिका दिवस बड़ी धूमधाम से मनाया गया जिसमें बालिका विद्यालयों की प्रधानाचार्यो एवं शिक्षिकाओं को पञ्चांग भेंट कर किया गया। 

महासंघ ने बालिकाओं के हित संरक्षण का संकल्प लिया। इस मौके पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश के प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह नें बताया कि जिला महामंत्री डॉ. मधु बाला त्यागी के नेतृत्व में 24जनवरी 2024 को मेथोडिस्ट गर्ल्स इंटर कालेज की प्रधानाचार्य रेणुका जोयल, बलदेव आर्य कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. नीति भारद्वाज, जे आर अग्रवाल इंटर कॉलेज की प्रधानाचार्य आरती गोयल, आर्य समाज कन्या इंटर कालेज की प्रधानाचार्य डॉ. वंदना सक्सेना समेत दर्जनों शिक्षिकाओं को अखिल भारतीय राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ द्वारा प्रकाशित पञ्चांग भेंटकर राष्ट्रीय बालिका दिवस की शुभकामनाए दीं, एवं बालिकाओं के हित संरक्षण का आवाह्न किया। 

सभी ने बालिकाओं के हित संरक्षण एवं उनके विकास के लिए हर सम्भव प्रयास करने का संकल्प लिया। उन्होंने बताया कि भारत में प्रतिवर्ष 24 जनवरी को मनाया जाने वाला राष्ट्रीय बालिका दिवस बालिकाओं को सशक्त बनाने के महत्व को उजागर करने और समाज में उनके सामने आने वाली चुनौतियों का समाधान करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है। यह दिवस महिला एवं बाल विकास मंत्रालय द्वारा 2008 में शुरू किया गया यह दिन लैंगिक समानता को बढ़ावा देने, युवतियों को सशक्त बनाने और उनके अधिकारों की रक्षा करने की प्रतिबद्धता का प्रतीक है। कार्यक्रम में राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ की जिला महामंत्री डॉ. मधु बाला त्यागी ने कहा कि राष्ट्रीय बालिका दिवस आशा की किरण के रूप में कार्य करता है। युवतियों के सामने आने वाली चुनौतियों पर प्रकाश डालता है, और उनके अधिकारों, शिक्षा और समग्र कल्याण की वकालत करता है इसके उपरांत खेल कार्यक्रम, सांस्कृतिक कार्यक्रम, कैरियर मार्गदर्शन सत्र, स्वास्थ्य और स्वच्छता कार्यशालाएं, और प्रेरक महिलाओं की कहानी सुनाने के सत्र जैसी गतिविधियाँ आम तौर पर आयोजित की जाती हैं। इन आयोजनों का उद्देश्य लड़कियों को प्रेरित करना और लचीलापन और सशक्तिकरण की भावना पैदा करना है। बालिका दिवस केवल सरकार के नेतृत्व वाली पहल नहीं है, इसमें समाज के सभी क्षेत्रों से भागीदारी का आह्वान किया गया है। सामुदायिक सेवा परियोजनाओं में शामिल होना, स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन करना और लड़कियों को सशक्त बनाने वाली पहलुओं का समर्थन करना ऐसे तरीके हैं, जिनमें व्यक्ति और संगठन योगदान दे सकते हैं।



विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा 26 जनवरी को होगा ध्वजारोहण।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी। 

विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा 26 जनवरी को होगा ध्वजारोहण।


मुरादाबाद में बुधवार को दिल्ली रोड स्थित बुद्धि विहार कार्यालय पर विश्व हिंदू महासंघ भारत वर्ल्ड द्वारा एक बैठक की गई। कार्यक्रम में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मंडल कार्यालय पर 26 जनवरी को प्रात: ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का उपस्थित होना सुनिश्चित किया गया है।

 इस मौके पर मंडल सह प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस है। बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर सूरज सिंह, राजेश रस्तोगी, शैलेश सैनी, विनोद रोहिला आदि मौजूद रहे।

Wednesday, January 24, 2024

शिवसेना द्वारा बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर वृद्धाश्रम पहुंचकर बांटी मिठाई।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद।  यूपी।

शिवसेना द्वारा बाला साहेब ठाकरे की जयंती पर वृद्धाश्रम पहुंचकर बांटी मिठाई।


बिलारी: शिवसेना द्वारा शिवसेना के प्रमुख स्वर्गीय बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती बड़े ही धूमधाम से मनाई गई, सर्वप्रथम बालासाहेब ठाकरे जी के स्मृति चिन्ह के समक्ष दीप जलाकर बालासाहेब ठाकरे जी को नमन किया गया तथा मिष्ठान वितरण किया गया।

शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना के नेतृत्व में ग्राम ग्वार खेड़ा के आश्रम में मिष्ठान सामग्री का वितरण किया गया तथा सभी बुजुर्गों का आशीर्वाद प्राप्त किया।

शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा की बालासाहेब ठाकरे जी हमेशा समाज सेवा में विश्वास रखते थे और सभी बड़े बुजुर्गों का सहयोग करते थे ।

इस दिशा निर्देशों पर शिवसेना द्वारा सर्वप्रथम समाज सेवा की नीतियों को अपनाते हुए बाला साहब ठाकरे जी की जयंती पर सभी बड़े बुजुर्गों आशीर्वाद प्राप्त करने के लिए करने के लिए बिलारी शिवसेना वृद्ध आश्रम पहुंची तथा बालासाहेब ठाकरे जी की जयंती धूमधाम से बनाई।

कार्यक्रम में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, बिलारी नगर प्रमुख संतोष कुमार, युवा नगर प्रमुख दिनेश आजाद, महेश सिंह, सुशील शर्मा, हरी बाबू, संजय गुप्ता, रवि शंकर शर्मा, प्रवीण ठाकुर, संदीप बंसल,  पुखराज गुप्ता, रवि शंकर रस्तोगी, मयूर गुप्ता, भूरा भाई, अमित गुप्ता, विनीत कुमार, इंद्रपाल, विशाल, विकास, विक्रांत चौधरी, सरन पाल, अर्जुन सिंह, बंटी प्रजापति सहित भारी संख्या में शिवसेना के शिव सैनिक शामिल रहे।

Tuesday, January 23, 2024

बिलारी विधायक ने दिया हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।


विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने दिया हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय।

बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर विधानसभा क्षेत्र के अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए क्षेत्रीय जनता को भाईचारे का संदेश दिया। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम क्षेत्र के ग्राम टांडा अमरपुर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके बाद अनेक ग्रामों में आयोजित विशाल भंडारे में शिरकत की। इसके अलावा ग्राम गुलड़िया में राम दरबार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही नगर बिलारी ने राजेश प्रजापति के प्रतिष्ठान पर आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम में शिरकत की। 

इस दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि धर्म आस्था का नाम है,भगवान श्री राम के आदर्शों को सभी को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। बताया कि  मेरे वालिद बिलारी के प्रथम विधायक मोहम्मद इरफान विधानसभा क्षेत्र में गंगा जमुनी एकता की एक मिशाल थे। वह हर धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर  प्रतिभाग करते थे। कहा कि भगवान श्री राम के अजुध्या में भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर देशवासियों को  हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं। 

इस अवसर पर व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष चिराग अग्रवाल, रामबाबू यादव, विश्वजीत सिंह यादव, रूप किशोर कश्यप, प्रशांत गुप्ता, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।

Sunday, January 21, 2024

बाल विकास विद्यालय के बच्चों ने बनाया राम मन्दिर का मॉडल।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।

बाल विकास विद्यालय के बच्चों ने बनाया राम मन्दिर का मॉडल। 



सेवा भारती द्वारा संचालित पैरा की मिलक स्थित बाल विकास विद्यालय के कक्षा 3 से कक्षा 8 के भैया बहिनों हर्ष, दिशान्त, सन्ध्या, उर्वशी, हिमानी, अंजलि, निशु, पायल, इच्छा, भावना आदि बच्चों ने राम मन्दिर बहुत सुन्दर-सुन्दर मॉडल बनाये।

रामलला के प्राण प्रतिष्ठा समारोह के लिए लोगों में उत्साह है। पैरा की मिलक स्थित बाल विकास विद्यालय के छात्रों ने भव्य मंदिर का मॉडल बनाकर सबको हैरान कर दिया है। अयोध्या में भगवान श्री राम का भव्य मंदिर बनकर तैयार हो चुका है। यहां पर 22 जनवरी को रामलला प्राण प्रतिष्ठा समारोह आयोजित किया जाएगा, इस दिन रामलला टेंट से भव्य मंदिर में विराजेंगे। देशभर में भगवान श्री रामचंद्र के भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा को लेकर जबरदस्त उत्साह है। माना जा रहा है कि इस सदी की सबसे बड़ी दीपावली 22 जनवरी को मनाई जाएगी। 

इस समारोह का देशभर के राम भक्तों को बेसब्री से इंतजार है, भक्तों में इसको लेकर विशेष उत्साह है।अयोध्या में राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा समारोह को लेकर जोर-शोर से तैयारी जारी हैं। मुरादाबाद में राम मंदिर को लेकर लोग बहुत उत्साहित हैं। यहां के बच्चे से लेकर बुजर्ग तक हर उम्र के लोग प्राण प्रतिष्ठा की तैयारियों में जुटे हैं। विद्यालय प्रबन्ध समिति के अजय गोयल, वतन कुमार, दिनेश गुप्ता, हरिगोपाल शर्मा, रघुराज शरण, ओमप्रकाश शास्त्री, उमेश त्रिवेदी, प्रधानाचार्य ममता सक्सेना आदि ने  कहा इतनी कम उम्र में संसाधनों के अभाव के बाबजूद भी इतना सुन्दर भव्य मॉडल बनाया है जिसे देखकर सभी हैरान हैं। इन बच्चों ने कार्डबोर्ड एवं थर्मोकोल से भव्य राम मंदिर का प्रतीकात्मक मॉडल बनाया है। इसके लिए छात्र एवं अध्यापक सभी बधाई के पात्र हैं।

रिपोर्ट: सुनील दिवाकर, वाईआईएस न्यूज़ मुरादाबाद।

Thursday, January 18, 2024

भाजपा नेता नरेश यादव के बिलारी कार्यालय पर पहुंचे निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।

भाजपा नेता नरेश यादव के बिलारी कार्यालय पर पहुंचे निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज।



वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यादव के बिलारी कार्यालय पर पहुंचे निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज।


बीती शाम वरिष्ठ भाजपा नेता नरेश यादव के बिलारी कार्यालय पर निरंजन पीठाधीश्वर आचार्य महामंडलेश्वर परम पूज्य पाद स्वामी कैलाशानन्द गिरी जी महाराज पहुंचे और अपना आशीर्वाद दिया।

इस अवसर पर भाजपा नेता नरेश यादव द्वारा भव्य स्वागत किया गया तथा पुष्प वर्षा कर स्वागत सत्कार किया गया, इस मौके पर बड़ी संख्या में लोग पहुंचे और गुरु जी का आशीर्वाद प्राप्त किया।




संभल के आर्य समाज मंदिर में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। संभल। यूपी।

संभल के आर्य समाज मंदिर में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में हुआ आयोजन।


बुधवार को अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम की ओर से स्थानीय आर्य समाज मंदिर में विश्व हिंदी दिवस के उपलक्ष्य में भव्य आयोजन किया गया। सर्वप्रथम कार्यक्रम अध्यक्ष शिव शंकर शर्मा, मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम बंसल, विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार भगत जी, संस्था के संरक्षक कमलकांत तिवारी, संस्था के निर्देशक  संजय कुमार गुप्ता, संस्था की अध्यक्ष डॉ. विजयलक्ष्मी शर्मा, महामंत्री पूनम शुक्ला, उपाध्यक्ष नेहा मलय, कार्यक्रम संचालिका उपमंत्री पूनम रेनू तिवारी ने माता सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर माल्यार्पण किया, अध्यक्ष डॉ. विजय लक्ष्मी शर्मा ने अपने मधुर कंठ से  सरस्वती वंदना तथा भारत वंदना प्रस्तुत की। पूजा शर्मा ने गौ सेवा की प्रक्रिया पूर्ण की। निदेशक संजय कुमार गुप्ता ने संस्था के देश-विदेश स्थित सदस्यों के सक्रिय सहयोग का उल्लेख किया। 


इस मौके पर संस्थापक डॉक्टर डीएन शर्मा ने कहा कि आरएनआई 2015-16 की रिपोर्ट के अनुसार पूरे भारतवर्ष में पंजीकृत प्रकाशनों की संख्या 114820 है इनमें हिंदी के 46827  प्रकाशन पंजीकृत हैं जबकि दूसरे स्थान पर अंग्रेजी भाषा के प्रकाशन हैं  जिनकी  संख्या 14365 हैं, हिंदी विश्व में सबसे ज्यादा बोली जाने वाली तीसरी भाषा है, भारतीय  प्रिंट मीडिया और इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में हिंदी सबसे ज्यादा बोली, सुनी  जाने वाली भाषा है। पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी बाजपेई तथा वर्तमान प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के हिंदी भाषणों का विश्व पटल पर धमाकेदार स्वागत हो रहा है। इस अवसर पर आयोजित काव्य गोष्ठी का शुभारंभ करते हुए संस्था की महामंत्री पूनम शुक्ला ने कहा- हिंदी महज भाषा नहीं  यह मां हमारी हमको रचती है, प्रसिद्ध  कवि सुभाष चंद्र शर्मा ने कहा अलंकार से हो अलंकृत  हिंदी भाषा का अंग अंग, हम हिंदी के हिंदी हमारी रहे सदा ही संग संग कविता पढ़कर सामां बांध दिया। प्रख्यात कवि अतुल कुमार शर्मा ने जब यज्ञ हवन की ज्वाला में, साधु संत की माला में, प्यासे के पानी हैं राम, भूखे की रोटी है राम कविता पढ़ी तो सभागार तालियों से गूंज उठा  पर इस अवसर पर मुरादाबाद से पधारीं मुख्य अतिथि डॉक्टर पूनम बंसल ने अपनी बहुत ही मधुर वाणी में मौसम की बेरहमी को व्यक्त करने वाली---- नया साल ये सिमटा सिकुड़ा आया जग के द्वार, शीत पवन भी लिए हुए है अभिनंदन के हार, ओढ़ दुशाला हिम का देखो आया है नव वर्ष, मन की इच्छाएं हैं करतीं स्वागत बारंबार।  कविता प्रस्तुत कर श्रोताओं को मंत्र मुग्ध कर दिया। संस्था की उपाध्यक्ष नेहा मलय नें हिंदी से गौरवशाली परिवेश है, आओ जाने क्यों इतिहास विशेष है, कविता पढ़कर सभी श्रोताओं की वाहवाही प्राप्त की। कुमारी अंजली ने निर्माणों के पावन युग में हम चरित्र निर्माण ने भूलें, कविता सुनायी। सरस्वती विद्या मंदिर के छात्र  शौर्य भारद्वाज ने-है नमन उनको जो इस देह को अमृत्व देकर इस जगत में शौर्य की जीवित कहानी हो गए, सुना कर सबका मन मोह लिया। इसी क्रम में विद्यालय की कुमारी मनीषा ने-लिखने का हुनर अगर मुझे आया होता सबसे पहले मैंने अपनी मां को बताया होता, सुन कर सबका मन मोह लिया कवि मनमोहन गुप्ता एडवोकेट ने वर्तमान न्याय प्रणाली पर एक व्यंग्य प्रस्तुत करते हुए कहा-- हथकड़ी पहने एक मुलाजिम अदालत में आया उसे देखकर जज साहब का सर चकराया सुना कर सबको न्याय व्यवस्था के बारे में सोचने के लिए विवश  कर दिया। समारोह में अध्यक्ष प्रधानाचार्य शिव शंकर शर्मा जी ने कहा कि हिंदी का विश्व में बहुत विस्तार हो रहा है और वह बहुत शीघ्र ही संयुक्त राष्ट्र संघ की सातवीं अधिकृत भाषा बनने की ओर अग्रसर है। कवि गोष्ठी के समापन पर डॉक्टर डीएन शर्मा ने अपनी प्रसिद्ध कविता- आओ मिलकर हिंदी दिवस मनाएं सुना कर हिंदी के विश्व भाषा बनने के सोपनों का वर्णन किया। समारोह के विशिष्ट अतिथि सुशील कुमार भगत जी ने कहा कि राष्ट्र निर्माण में आर्य समाज और हिंदी का योगदान अविस्मरणीय है। 


कार्यक्रम संचालिका पूनम रेनू तिवारी ने विश्व हिंदी दिवस की ऐतिहासिक पृष्ठभूमि बताते हुए कहा कि सन् 1975 में नागपुर में आयोजित विश्व हिंदी सम्मेलन के मुख्य अतिथि मॉरीशस के तत्कालीन प्रधानमंत्री सर शिव सागर  रामगुलाम ने हिंदी को संयुक्त राष्ट्र संघ की अधिकृत विश्व भाषा बनाने का प्रस्ताव रखा था। इस भूमिका में विश्व हिंदी दिवस का आयोजन प्रतिवर्ष होता है। संस्था के संरक्षक कमलकांत तिवारी ने अंतर्राष्ट्रीय साहित्य कला संगम द्वारा आयोजित विश्व हिंदी दिवस के अवसर पर संस्थापक डॉक्टर डीएन शर्मा के जन्मदिन पर उन्हें बधाई दी और कहा कि यह एक सुखद संयोग है कि 10 जनवरी को ही विश्व हिंदी दिवस होता है और 10 जनवरी को ही संस्थापक डॉक्टर डॉक्टर डीएन शर्मा का जन्मदिन है। अत: अंतरराष्ट्रीय साहित्य कला संगम को विश्व हिंदी दिवस के आयोजन को और भी अधिक धूमधाम से मनाना चाहिए। इस अवसर पर 7 जनवरी को पत्र लेखन और सुलेख प्रतियोगिता परिणाम के अनुसार पत्र लेखन में कुमारी  सुगंधी प्रथम, कुमारी शुमैला द्वितीय, प्रज्ञा देवल तृतीय, सुलेख एवं श्रुतलेख प्रतियोगिता में दिव्यांश प्रथम, दिव्यांश कुमार भारती द्वितीय, बॉबी यादव तृतीय स्थान पर रहे जिन्हें प्रमाण पत्र एवं स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।  समारोह का संचालन उप मंत्री पूनम रेनू तिवारी ने किया।और ज्ञापन संरक्षक कमल कांत तिवारी ने किया। 


इस अवसर पर तुषार शर्मा, कुमारी श्रेया शर्मा, देवांश नंदन शर्मा, संध्या रस्तोगी, कुमारी अंजली, निरमेश शर्मा, साधना शर्मा, विकास वर्मा, डॉक्टर दुष्यंत मिश्रा, तारा सिंह, विपिन शर्मा, प्रधानाचार्य रविंद्र कुमार शर्मा,  प्रधानाचार्य यतींद्र भाटी, वीरेंद्र गुप्ता, विमलेश सैनी, शिखा चाहल, कुमारी अंजली, कुमारी अंशु, पूजा शर्मा, पूनम शुक्ला, नेहा मलय, पूनम रेनू तिवारी, चौधरी प्रवीण सिंह, सुशील कुमार भगत जी, प्राचार्य विवेक कुमार शर्मा, कुलदीप, रेखा गुप्ता, सुभाष चंद्र शर्मा, अतुल कुमार शर्मा, संतोष कुमार शर्मा आदि मौजूद रहे।


 सुनील दिवाकर

वाईआईएस न्यूज़

मुरादाबाद।

Tuesday, January 16, 2024

बिलारी में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बनने पर अजय माथुर गुरु जी ने किया शिष्य का स्वागत।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । यूपी ।

बिलारी में भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बनने पर अजय माथुर गुरु जी ने किया शिष्य का स्वागत।


बिलारी। नगर के मोहल्ला ओम विहार कॉलोनी निवासी अजय माथुर ने अपने शिष्य को भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बनने पर फूल माला पहनकर और प्रतीक चिन्ह देकर स्वागत किया और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

सोमवार को शाम के समय सामाजिक चेतना एवं सेवा ट्रस्ट के अध्यक्ष और भौतिक विज्ञान के प्रोफेसर अजय माथुर ने अपने पूर्व के शिष्य विकास कुमार गुप्ता को बिलारी से भाजपा नगर मंडल अध्यक्ष बनाए जाने पर प्रतीक चिन्ह देकर गले में माला पहनाकर और मिठाई खिलाकर जोरदार स्वागत किया। 

इस मौके पर उन्होंने उनके उज्जवल भविष्य की कामना की, उन्होंने कहा कि जब कोई शिष्य तरक्की करता है तो गुरु को बहुत ही प्रसन्नता होती है। 

इस मौके पर नगर मंडल अध्यक्ष विकास कुमार गुप्ता ने कहा कि वह पार्टी के हित के लिए हर संभव प्रयास करेंगे और किसी को मुझसे कोई काम है तो वह मुझे बताएं मैं उसके लिए हर समय उपलब्ध हूं। 

इस दौरान मुख्य रूप से वरिष्ठ भाजपा नेत्री कविता ठाकुर, सभासद निहाल सिंह लाठर, हेमंत कुमार, अनिल कुमार, देवांश चौधरी, राहुल मौर्य, उज्जवल मौर्य, वीरेंद्र चंद्र, नरेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।

Monday, January 15, 2024

रामपुर में अल्फाज के मंच पर युवाओं ने बिखेरा हुनर।


वाई आई एस न्यूज़। रामपुर। यूपी।

रामपुर में अल्फाज के मंच पर युवाओं ने बिखेरा हुनर।


अल्फाज अपने फाउंडेशन ने रामपुर में किया दूसरा ओपन माइक कार्यक्रम, अल्फ़ाज़ के मंच पर रामपुर के युवा कलाकारों ने बिखेरा अपने हुनर का रंग-अल्फ़ाज़ के मंच पर एक बार फिर चमके रामपुर के युवा सितारे राजीव प्रखर, मनोज मनु, अभिव्यक्ति सिन्हा और अमर सक्सैना ने किया दीप प्रज्जवलन। 


कविता, शायरी, गायन, वादन, और रैप सॉन्ग करते दिखाई दिए युवा कलाकार कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अल्फाज़ अपनें फाउंडेशन द्वारा युवा कवियों एवं कवित्रियों को मंच प्रदान करते हुए अब कदम बढ़ते नज़र आ रहे हैं। मुरादाबाद में अपने चार साल पूरे करने और चंदौसी के साथ साथ अमरोहा में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु "अल्फ़ाज़ अपने" द्वारा दूसरी बार रामपुर में ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। 

सिविल लाइंस स्थित पंजाबी तड़का कैफे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रामपुर, मुरादाबाद, धनौरा, बिजनौर, अमरोहा, नोएडा, मुंडापांडे, बाजपुर व अन्य जनपद से आए युवाओं एवं युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया। 

कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ साहित्यकार मनोज मनु, राजीव प्रखर और संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा द्वारा सरस्वती माता एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई। 

बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज मनु, राजीव प्रखर, निखिल, सूरज, वंदना, नीलू, नीलम, आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कलाकारों को सम्मान स्वरूप उनकी प्रस्तुति के लिए सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाही की। कार्यक्रम की भूमिका अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा, मैनेजमेंट अमर सक्सैना, संचालन राघव गुप्ता, तकनीकी कार्य पीयूष ढींगरा,  देखरेख ऋषभ सक्सैना, हर्षल, आदि सदस्यों ने किया। इस दौरान विशेष रूप से अल्फ़ाज़ के रामपुर सिटी इंचार्ज वत्सल सक्सैना और अनुनय भारद्वाज ने पूरा कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया। 

कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्यों ने भी कार्यभार संभाला। वहीं पारस कश्यप, मिथलेश, अनस, अमर, राघव, हर्षिता, अब्दुल, आदि की एक से बढ़कर एक उम्दा कविताएं मनमोहक रहीं। इसी क्रम में यश भटनागर, स्नेहा, प्रेम, मुदिता, स्मित, दीपक, वत्सल, आदि उभरते कलाकारों ने अपने गायन से खूब वाहवाही लूटी। वहीं ऋषभ कश्यप ने रैप करते हुए श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान अभिव्यक्ति नें बताया कि अल्फाज़ युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जहां वे बेझिझक अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं। 

यह अब मुरादाबाद, चंदौसी, रामपुर, अमरोहा में अपने कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। आज का कार्यक्रम बेहद सफल रहा और सभी कलाकार बेहतरीन प्रदर्शन देकर और खुश होकर लौटे। वहीं कार्यक्रम में माला, नंदनी, आद्विक, दिशा, शिल्पी, रश्मि, शिवम, विवेक, वंश, आदि लोग श्रोता के रूप में शामिल रहे। गौरतलब है कि रामपुर में अल्फाज़ का यह दूसरा कार्यक्रम पहले से ज़्यादा शानदार रहा और पूरा हॉल कलाकारों से ही शुरू से लेकर अंत तक भरा हुआ दिखाई दिया।


सुनील दिवाकर

Yis news channel Moradabad.

Friday, January 12, 2024

स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प।

 वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।


स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प।




मुरादाबाद नगर के काशीराम कॉलोनी स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में शुक्रवार की शाम को सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया। 



सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाए गए वह हर अर्पित किए गए। साथ ही दीप प्रज्वलन ‌भी किया गया। लोगों ने स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन परिचय पर  प्रकाश डाला। 



इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते थे जो आज भी प्रासंगिक है। साथ ही उन्होंने युवा शक्ति को देश के लिए महत्वपूर्ण मानते हुए कहा था कि युवाओं उठो दौड़ो और लक्ष्य प्राप्ति तक चलते रहो यह वाक्य आज भी युवाओं पर खरा और सटीक बैठता है।



कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर नारायण सिंह नेगी और आदेश कुमार बंसल ने बड़े सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालक हिमांशु मुखर्जी ने किया ।


इस दौरान कालीबाड़ी के प्रमुख सचिव असीम कुमार मित्रा उपाध्यक्ष श्यामल कुमार राय सहित शैलेश त्यागी, राजकुमार शर्मा, छेदीलाल ,विपिन कुमार सागर ,गायत्री मुखर्जी, अरिजीत मुखर्जी,सौरभ चक्रवर्ती ,नक्षत्र चक्रवर्ती, राजीव गंद, सुष्मिता चक्रवर्ती, अदिति मुखर्जी आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद व जलपान का वितरण किया गया। 

Friday, January 5, 2024

शीतलहर के कारण यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म।

वाई आई एस न्यूज़। लखनऊ। उत्तर प्रदेश। शीतलहर के कारण यूपी के स्कूलों की टाइमिंग में हुआ बदलाव, यूनिफॉर्म की बाध्यता भी खत्म।
























यूपी के कई जिलों में शीतलहर और बारिश की संभावना को देखते हुए स्कूलों को बंद कर दिया गया है। साथ ही अब छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। बता दें कि इस बाबत आदेश जारी कर दिया गया है। यूपी के कई जिलों में बारिश और शीतलहर के मद्देनजर छात्र-छात्राओं की सुरक्षा और स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों को शनिवार तक के लिए बंद कर दिया गया है। इस बाबत प्रयागराज में जिला विद्यालय निरीक्षक पीएन सिंह ने आदेश जारी किया था। वहीं गोरखपुर के जिलाधिकारी कृष्णा करुणेश ने बताया कि ठंड में छात्रों के स्वास्थ्य को ध्यान में रखते हुए 12वीं तक के सभी स्कूलों में पठन-पाठन 6 जनवरी तक बंद रहेगा। इस बीच एक अहम सूचना फिर आई है। दरअसल अब 12वीं तक के स्कूलों की टाइमिंग में भी बदलाव किया गया है। 


 स्कूल की टाइमिंग में हुआ बदलाव। 

दरअसल उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के चलते 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षा निदेशक (माध्यमिक शिक्षा) महेंद्र देव ने गुरुवार को आदेश जर कर दिया है। बता दें कि इससे पहले स्कूलों का समय सुबह के 8.50 बजे से दोपहर के 2.50 बजे तक था। बता दें कि स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर डीआईओएस ने कहा कि अगर अवकाश के बावजूद अगर स्कूल खोले जाते हैं तो प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शीतलहर के चलते कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड स्कूल बंद है। 


 शीतलहर के कारण यूनिफॉर्म की बाध्यता खत्म। 

 वहीं दूसरी तरफ यूपी के लखनऊ में पड़ रही भीषण ठंड के कारण स्कूलों में यूनिफॉर्म की बाध्यता को खत्म कर दी गई है। बुधवार को इस बाबत एक आदेश भी जारी किया गया था। लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्कूली बच्चों के लिए आदेश जारी किया था। इस आदेश के मुताबिक, कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल की छुट्टी रहेगी। कक्षा 9वीं से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इसके साथ ही छात्रों की यूनिफॉर्म की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। बता दें कि 6 जनवरी तक छात्र कोई भी गर्म कपड़ा पहनकर स्कूल जा सकते हैं।

रामपुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण।

वाई आई एस न्यूज़। रामपुर। उत्तर प्रदेश। रामपुर में पुलिस अधीक्षक द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर किया निरीक्षण।
पुलिस अधीक्षक,रामपुर द्वारा पुलिस लाइन में परेड की सलामी लेकर पुलिस लाइन का निरीक्षण किया गया एवं जनपद बरेली में आयोजित 40 वीं अन्तरजनपदीय बैडमिन्टन राजपत्रित / अराजपत्रित (महिला / पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष - 2023 में विजेता खिलाडियों को उत्साहवर्धन हेतु ट्रैकसूट देकर किया सम्मानित ।
आज दिनांक 05.01.2024 को रिजर्व पुलिस लाइन, रामपुर में परेड का आयोजन किया गया। जिसमें श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर श्री राजेश द्विवेदी द्वारा परेड की सलामी ली गयी । परेड में लगे पुलिस कर्मियों का टर्न आउट चैक किया गया। परेड के उपरान्त श्रीमान पुलिस अधीक्षक, रामपुर द्वारा रिजर्व पुलिस लाइन परिसर में स्थित भोजनालय, कैन्टीन, मनोरंजन कक्ष, एम0टी0 शाखा, जिम, अतिथि गृह आदि का निरीक्षण कर पुलिस लाइन परिसर की साफ-सफाई आदि को चैक किया गया तथा सर्वसंबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिये ।
इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर श्री जितेन्द्र कुमार सिंह एवं क्षेत्राधिकारी पुलिस लाइन श्री संगम कुमार भी मौजूद रहे । महोदय द्वारा जनपद बरेली में आयोजित 40 वीं अन्तरजनपदीय बैडमिन्टन राजपत्रित / अराजपत्रित (महिला / पुरुष) प्रतियोगिता वर्ष - 2023 में विजेता खिलाडियों को उत्साहवर्धन हेतु ट्रैक सूट देकर सम्मानित किया गया ।

Thursday, January 4, 2024

विकसित भारत संकल्प यात्रा पहुंची मूंडापांडे के गनेश घाट।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
विधानसभा 29 कुन्दरकी के मण्डल मूंढापांडे के ग्राम गनेशघाट में आयोजित विकसित भारत संकल्प यात्रा' कार्यक्रम में केन्द्र एवं राज्य सरकार की विभिन्न लोक-कल्याणकारी योजनाओ की जानकारी दी गई। इस अवसर पर 'आयुष्मान भारत योजना के लाभार्थियों को आयुष्मान कार्ड, प्रधानमंत्री किसान सम्मन निधि एवं अन्य कल्याणकारी योजनाओं के लाभार्थियों को प्रमाण पत्र भी वितरित किये गए!
यह यात्रा देश को 2047 तक आत्‍मनिर्भर और विकसित भारत बनाने का एक महा अभियान है जिसमें आज जन-जन का सहयोग प्राप्त हो रहा है! कार्यक्रम के दौरान विधानसभा विस्तारक सत्यम पुंडीर, मण्डल महामंत्री महेंद्र सैनी, शक्ति केंद्र संयोजक मनोज कुमार, बूथ अध्यक्ष रोहित सिंह, रवि कुमार, अर्जुन कुमार सहित समस्त ग्रामवासी उपस्थित रहे!
कार्यक्रम में BDO मूंढापांडे सहित सभी विभागों के अधिकारियों ने अपने-अपने विभागों की योजनाओं को विस्तार से बताया और कार्यक्रम का संचालन ग्राम प्रधान सुरेश पाल उर्फ मुन्ना सिंह सागर ने किया।

प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी। प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व।
आज दिनाक 04 जनवरी 2023 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट दवारा अंबिका प्रसाद इंटर कालेज के नबाबपुरा मलिन बस्ती में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रकृति संरक्षण और जल संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकतर संव्यसेवको ने पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। भाषण प्रतियोगिता में मो. जुनेद प्रथम , शुभ शर्मा द्वितीय , मो. डब्लू तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम ने प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तार से कहा कि हमें प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु सहयोगी बनना चाहिए और प्राकृतिक संसाधनों का सदपयोग करना चाहिए। किसी भी खुशी व स्मृति के अवसर पर पौधों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए और हरे पेड़ पौधों को कटने से बचाना चाहिए। हमारे जीवन में हरे पेड़ पौधे प्रकृति में धरा को हरा भरा बनाकर प्रकृति का हरित कवच बढ़ाते हुए प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। अत: हमें प्रकृति के सानिध्य में रहते हुए सभी के साथ सामंजस्य बनाते हुए स्वस्थ और मस्त प्रसन्न जीवन व्यतीत करना चाहिए।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि सव्यसेवको को नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यो को करते हैं अत: नि:स्वार्थ सामाजिक कार्य करते हुए प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में भी भागीदार बन सकते हैं। अपने दैनिक कार्यो में बदलाव करके भी हम सहभागी बन सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली को प्रधानाचार्या मोनिका रस्तोगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रकृति पर्यावरण संरक्षण रैली में स्वयंसेवक स्लोगन बोलते हुए आगे बढ़ रहे थे और लोगो को जागरूक कर रहे थे। मोहल्ले के निवासियो सहित रास्ते में राहगिरो , दुकानदारो को भी जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली में थाना नागफनी के थाना अध्यक्ष जी ने भी सव्यसेवको के मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर सव्यसेवको को पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु एक प्रतिज्ञा भी कराई।
इस अवसर पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की ब्रांड एम्बेसडर बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम , प्रधानाचार्या मोनिका रस्तोगी , कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह , राजीव कुमार शर्मा , डा संजीव कुमार , राजीव भटनागर , मनोज कुमार , पवन कुमार तिवारी , रवि सैनी आदि उपस्थित रहे।

पुलिस ने 7 लाख की अवैध चरस के साथ नजीबाबाद के दो शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।

वाई आई एस न्यूज़। कोटद्वार। उत्तराखंड। पुलिस ने 7 लाख की अवैध चरस के साथ नजीबाबाद के दो शातिर नशा तस्करों को किया गिरफ्तार।
कोटद्वार। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्रीमती श्वेता चौबे द्वारा जनपद में मादक पदार्थों की बढ़ती प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने के अलावा अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध चैकिंग अभियान चलाए जाने के निर्देश पर कोटद्वार पुलिस एवं सीआईयू टीम द्वारा थाना क्षेत्र में चेकिंग के दौरान मौहल्ला मुगलशाह नजीबाबाद निवासी नशा तस्कर अमीर अहमद पुत्र अनीस अहमद को 895 ग्राम अवैध चरस एवं देवेन्द्र नगर, कौड़ियां, नजीबाबाद निवासी हरेन्द्र पुत्र राजेन्द्र को 495 ग्राम के साथ गिरफ्तार किया गया। अभियुक्तों के विरूद्ध कोतवाली कोटद्वार में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
अभियुक्तों ने पूछताछ में बताया कि चरस को नजीबाबाद उ0प्र0 से खरीदकर लाते है जिसे वे कोटद्वार और उसके आस-पास ऊँचे दामों पर बेचते है। पुलिस टीम कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनीभूषण श्रीवास्तव, सीआईयू प्रभारी निरीक्षक मौ0 अकरम, वरिष्ठ उपनिरीक्षक जयपाल सिंह चौहान, उपनिरीक्षक कमलेश शर्मा, सीआईयू उपनिरीक्षक किशन दत्त शर्मा, उपनिरीक्षक दीपक पंवार आदि शामिल हैं।

Monday, January 1, 2024

नव वर्ष पर बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के रोहित कुमार का आईबीपीएस आरआरबी में चयन होने पर हर्ष का माहौल।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
नव वर्ष पर बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के रोहित कुमार का आईबीपीएस आरआरबी में चयन होने पर हर्ष का माहौल। मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील में रूस्तम नगर सहसपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज पाल सिंह के सुपुत्र रोहित कुमार (23) का आरआरबी में चयन होने पर हर्ष का वातावरण है। आज वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को आरआरबी का रिजल्ट आया जिसमें रोहित कुमार को आईबीपीएस के अंर्तगत आरआरबी में चयन होने पर घर परिवार में खुशी का माहौल है, तथा सूचना मिलने पर सुबह से ही बधाईयां मिल रही है। तो बिलारी में जिस लाइब्रेरी में पढ़ाई की पूरी लाइब्रेरी के विद्यार्थियों द्वारा केक कटकर रोहित को बधाई दी। तो मुरादाबाद में अधिवक्ताओं द्वारा बधाई दी गई। आपको बता दें कि रोहित कुमार बचपन से ही होनहार है, जहां बिलारी के रानी प्रीतम स्कूल से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई की तो बिलारी हरिमंगल महाविद्यालय से ग्रेजुएट किया है। 10 पास होते ही मर्चेंट नेवी की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन दूर की वजह से घर वालो ने जाने नहीं दिया, अब तक रेलवे, आईपीबीएस पीओ, एसबीआई पीओ, आरबीआई सहित दर्जन भर परीक्षाओं में इंटरव्यू तक पहुंच चुका है लेकिन आरआरबी में पहले ही प्रयास में सिलेक्शन ले लिया। रोहित ने बात करते हुए बताया कि अभी तो और आगे जाना है, जनवरी में परीक्षा है उसकी तैयारी में लगा हुआ हूं।

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...