Thursday, January 4, 2024

प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी। प्रकृति पर्यावरण संरक्षण हम सभी का दायित्व।
आज दिनाक 04 जनवरी 2023 को प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट दवारा अंबिका प्रसाद इंटर कालेज के नबाबपुरा मलिन बस्ती में चल रहे राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर के चौथे दिन प्रकृति संरक्षण और जल संरक्षण विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें अधिकतर संव्यसेवको ने पर्यावरण संरक्षण और जल संरक्षण विषय पर अपने अपने विचार व्यक्त किये। भाषण प्रतियोगिता में मो. जुनेद प्रथम , शुभ शर्मा द्वितीय , मो. डब्लू तृतीय स्थान पर रहे।
इस अवसर पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम ने प्रकृति पर्यावरण संरक्षण के विषय में विस्तार से कहा कि हमें प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु सहयोगी बनना चाहिए और प्राकृतिक संसाधनों का सदपयोग करना चाहिए। किसी भी खुशी व स्मृति के अवसर पर पौधों को अधिक से अधिक लगाना चाहिए और हरे पेड़ पौधों को कटने से बचाना चाहिए। हमारे जीवन में हरे पेड़ पौधे प्रकृति में धरा को हरा भरा बनाकर प्रकृति का हरित कवच बढ़ाते हुए प्राणवायु ऑक्सीजन प्रदान करते हैं। अत: हमें प्रकृति के सानिध्य में रहते हुए सभी के साथ सामंजस्य बनाते हुए स्वस्थ और मस्त प्रसन्न जीवन व्यतीत करना चाहिए।
प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट के कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप ने कहा कि सव्यसेवको को नि:स्वार्थ सामाजिक कार्यो को करते हैं अत: नि:स्वार्थ सामाजिक कार्य करते हुए प्रकृति पर्यावरण संरक्षण में भी भागीदार बन सकते हैं। अपने दैनिक कार्यो में बदलाव करके भी हम सहभागी बन सकते हैं। इस अवसर पर कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह के कुशल नेतृत्व में पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली को प्रधानाचार्या मोनिका रस्तोगी ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। प्रकृति पर्यावरण संरक्षण रैली में स्वयंसेवक स्लोगन बोलते हुए आगे बढ़ रहे थे और लोगो को जागरूक कर रहे थे। मोहल्ले के निवासियो सहित रास्ते में राहगिरो , दुकानदारो को भी जागरूक किया। पर्यावरण संरक्षण जागरूकता रैली में थाना नागफनी के थाना अध्यक्ष जी ने भी सव्यसेवको के मनोबल को बढ़ाया। इस अवसर सव्यसेवको को पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ने प्रकृति पर्यावरण संरक्षण और संवर्धन हेतु एक प्रतिज्ञा भी कराई।
इस अवसर पर प्रकृति सेवा समिति ट्रस्ट की ब्रांड एम्बेसडर बाल प्रकृति प्रेमी गुंजिता पाल , कोषाध्यक्ष/मीडिया प्रभारी युवा पर्यावरण चिंतक शुभम कश्यप , संस्थापक महासचिव पर्यावरण सचेतक नैपालसिंह पाल ब्रांड एम्बेसडर नगर निगम , प्रधानाचार्या मोनिका रस्तोगी , कार्यक्रम अधिकारी विजयपाल सिंह , राजीव कुमार शर्मा , डा संजीव कुमार , राजीव भटनागर , मनोज कुमार , पवन कुमार तिवारी , रवि सैनी आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...