स्कूल की टाइमिंग में हुआ बदलाव।
दरअसल उत्तर प्रदेश में भीषण ठंड के चलते 9वीं से 12वीं तक के सभी स्कूलों का समय
बदलकर सुबह 10 बजे से दोपहर के 3 बजे तक कर दिया गया है। इसे लेकर शिक्षा निदेशक
(माध्यमिक शिक्षा) महेंद्र देव ने गुरुवार को आदेश जर कर दिया है। बता दें कि इससे
पहले स्कूलों का समय सुबह के 8.50 बजे से दोपहर के 2.50 बजे तक था। बता दें कि
स्कूलों को बंद किए जाने को लेकर डीआईओएस ने कहा कि अगर अवकाश के बावजूद अगर स्कूल
खोले जाते हैं तो प्रशासन की तरफ से कार्रवाई की जाएगी। बता दें कि शीतलहर के चलते
कक्षा 8 तक के सभी बोर्ड स्कूल बंद है।
शीतलहर के कारण यूनिफॉर्म की बाध्यता खत्म।
वहीं दूसरी तरफ यूपी के लखनऊ में पड़ रही भीषण ठंड के कारण स्कूलों में यूनिफॉर्म
की बाध्यता को खत्म कर दी गई है। बुधवार को इस बाबत एक आदेश भी जारी किया गया था।
लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार ने स्कूली बच्चों के लिए आदेश जारी किया था। इस आदेश
के मुताबिक, कक्षा 1 से 8वीं तक के छात्रों के स्कूल की छुट्टी रहेगी। कक्षा 9वीं
से 12वीं तक की कक्षाओं का संचालन सुबह 10 बजे से दोपहर 3 बजे तक किया जाएगा। इसके
साथ ही छात्रों की यूनिफॉर्म की बाध्यता को खत्म कर दिया गया है। बता दें कि 6
जनवरी तक छात्र कोई भी गर्म कपड़ा पहनकर स्कूल जा सकते हैं।
No comments:
Post a Comment