वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।
स्वामी विवेकानंद के बताए रास्ते पर चलने का लिया संकल्प।
मुरादाबाद नगर के काशीराम कॉलोनी स्थित कालीबाड़ी मंदिर परिसर में शुक्रवार की शाम को सभा का आयोजन किया गया जिसमें स्वामी विवेकानंद की जयंती पर विशेष कार्यक्रम आयोजित किया गया।
सबसे पहले स्वामी विवेकानंद जी के चित्र पर पुष्प चढ़ाए गए वह हर अर्पित किए गए। साथ ही दीप प्रज्वलन भी किया गया। लोगों ने स्वामी जी के चित्र पर श्रद्धा सुमन अर्पित करते हुए उनके जीवन परिचय पर प्रकाश डाला।
इस मौके पर वक्ताओं ने कहा कि स्वामी विवेकानंद जी नर सेवा को ही नारायण सेवा मानते थे जो आज भी प्रासंगिक है। साथ ही उन्होंने युवा शक्ति को देश के लिए महत्वपूर्ण मानते हुए कहा था कि युवाओं उठो दौड़ो और लक्ष्य प्राप्ति तक चलते रहो यह वाक्य आज भी युवाओं पर खरा और सटीक बैठता है।
कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने स्वामी विवेकानंद जी के बताए मार्ग पर चलने का संकल्प लिया। इस मौके पर नारायण सिंह नेगी और आदेश कुमार बंसल ने बड़े सुंदर-सुंदर भजन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संयोजन व संचालक हिमांशु मुखर्जी ने किया ।
इस दौरान कालीबाड़ी के प्रमुख सचिव असीम कुमार मित्रा उपाध्यक्ष श्यामल कुमार राय सहित शैलेश त्यागी, राजकुमार शर्मा, छेदीलाल ,विपिन कुमार सागर ,गायत्री मुखर्जी, अरिजीत मुखर्जी,सौरभ चक्रवर्ती ,नक्षत्र चक्रवर्ती, राजीव गंद, सुष्मिता चक्रवर्ती, अदिति मुखर्जी आदि सहित काफी संख्या में गणमान्य लोग मौजूद रहे। कार्यक्रम के अंत में प्रसाद व जलपान का वितरण किया गया।
No comments:
Post a Comment