वाई आई एस न्यूज़। रामपुर। यूपी।
रामपुर में अल्फाज के मंच पर युवाओं ने बिखेरा हुनर।
अल्फाज अपने फाउंडेशन ने रामपुर में किया दूसरा ओपन माइक कार्यक्रम, अल्फ़ाज़ के मंच पर रामपुर के युवा कलाकारों ने बिखेरा अपने हुनर का रंग-अल्फ़ाज़ के मंच पर एक बार फिर चमके रामपुर के युवा सितारे राजीव प्रखर, मनोज मनु, अभिव्यक्ति सिन्हा और अमर सक्सैना ने किया दीप प्रज्जवलन।
कविता, शायरी, गायन, वादन, और रैप सॉन्ग करते दिखाई दिए युवा कलाकार कार्यक्रम उपरांत सभी प्रतिभागियों को सर्टिफिकेट देकर सम्मानित किया। अल्फाज़ अपनें फाउंडेशन द्वारा युवा कवियों एवं कवित्रियों को मंच प्रदान करते हुए अब कदम बढ़ते नज़र आ रहे हैं। मुरादाबाद में अपने चार साल पूरे करने और चंदौसी के साथ साथ अमरोहा में अपनी छाप छोड़ने के बाद अब युवा प्रतिभाओं को आगे बढ़ाने हेतु "अल्फ़ाज़ अपने" द्वारा दूसरी बार रामपुर में ओपन माइक कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
सिविल लाइंस स्थित पंजाबी तड़का कैफे में आयोजित कार्यक्रम के दौरान रामपुर, मुरादाबाद, धनौरा, बिजनौर, अमरोहा, नोएडा, मुंडापांडे, बाजपुर व अन्य जनपद से आए युवाओं एवं युवतियों ने अपनी कला का प्रदर्शन करते हुए प्रतिभाग किया।
कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ साहित्यकार मनोज मनु, राजीव प्रखर और संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा द्वारा सरस्वती माता एवं भारत माता के चित्र के समक्ष दीप प्रज्वलन के साथ हुई।
बता दें कि इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में मनोज मनु, राजीव प्रखर, निखिल, सूरज, वंदना, नीलू, नीलम, आदि अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई और कलाकारों को सम्मान स्वरूप उनकी प्रस्तुति के लिए सर्टिफिकेट देकर हौसला अफजाही की। कार्यक्रम की भूमिका अल्फ़ाज़ की संस्थापिका अभिव्यक्ति सिन्हा, मैनेजमेंट अमर सक्सैना, संचालन राघव गुप्ता, तकनीकी कार्य पीयूष ढींगरा, देखरेख ऋषभ सक्सैना, हर्षल, आदि सदस्यों ने किया। इस दौरान विशेष रूप से अल्फ़ाज़ के रामपुर सिटी इंचार्ज वत्सल सक्सैना और अनुनय भारद्वाज ने पूरा कार्यक्रम सकुशल संपन्न कराने में अपना बहुमूल्य योगदान दिया।
कार्यक्रम में टीम के अन्य सदस्यों ने भी कार्यभार संभाला। वहीं पारस कश्यप, मिथलेश, अनस, अमर, राघव, हर्षिता, अब्दुल, आदि की एक से बढ़कर एक उम्दा कविताएं मनमोहक रहीं। इसी क्रम में यश भटनागर, स्नेहा, प्रेम, मुदिता, स्मित, दीपक, वत्सल, आदि उभरते कलाकारों ने अपने गायन से खूब वाहवाही लूटी। वहीं ऋषभ कश्यप ने रैप करते हुए श्रोताओं को तालियां बजाने पर मजबूर कर दिया। इस दौरान अभिव्यक्ति नें बताया कि अल्फाज़ युवा साथियों को उनकी कला का प्रदर्शन करने के लिए एक मंच प्रदान करता है, जहां वे बेझिझक अपना हुनर दिखा सकते हैं और अपने क्षेत्र का नाम रौशन कर सकते हैं।
यह अब मुरादाबाद, चंदौसी, रामपुर, अमरोहा में अपने कार्यक्रम आयोजित कर चुका है। आज का कार्यक्रम बेहद सफल रहा और सभी कलाकार बेहतरीन प्रदर्शन देकर और खुश होकर लौटे। वहीं कार्यक्रम में माला, नंदनी, आद्विक, दिशा, शिल्पी, रश्मि, शिवम, विवेक, वंश, आदि लोग श्रोता के रूप में शामिल रहे। गौरतलब है कि रामपुर में अल्फाज़ का यह दूसरा कार्यक्रम पहले से ज़्यादा शानदार रहा और पूरा हॉल कलाकारों से ही शुरू से लेकर अंत तक भरा हुआ दिखाई दिया।
सुनील दिवाकर
Yis news channel Moradabad.
No comments:
Post a Comment