वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।
विश्व हिंदू महासंघ भारत द्वारा 26 जनवरी को होगा ध्वजारोहण।
मुरादाबाद में बुधवार को दिल्ली रोड स्थित बुद्धि विहार कार्यालय पर विश्व हिंदू महासंघ भारत वर्ल्ड द्वारा एक बैठक की गई। कार्यक्रम में सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया कि मंडल कार्यालय पर 26 जनवरी को प्रात: ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा जिसमें सभी पदाधिकारी एवं कार्यकर्ताओं का उपस्थित होना सुनिश्चित किया गया है।
इस मौके पर मंडल सह प्रभारी प्रदीप कुमार यादव ने बताया कि गणतंत्र दिवस भारत का एक राष्ट्रीय पर्व है जो प्रतिवर्ष 26 जनवरी को मनाया जाता है। इस वर्ष भारत का 75 वां गणतंत्र दिवस है। बैठक में जिला अध्यक्ष राकेश शर्मा, महानगर अध्यक्ष डॉक्टर सूरज सिंह, राजेश रस्तोगी, शैलेश सैनी, विनोद रोहिला आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment