वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद। यूपी।
विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने दिया हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय।
बिलारी। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने राम मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा के दिवस पर विधानसभा क्षेत्र के अनेक धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होकर हिंदू मुस्लिम एकता का परिचय देते हुए क्षेत्रीय जनता को भाईचारे का संदेश दिया। सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने सर्वप्रथम क्षेत्र के ग्राम टांडा अमरपुर से निकाली गई शोभायात्रा में शामिल हुए। इसके बाद अनेक ग्रामों में आयोजित विशाल भंडारे में शिरकत की। इसके अलावा ग्राम गुलड़िया में राम दरबार मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम में शिरकत की। साथ ही नगर बिलारी ने राजेश प्रजापति के प्रतिष्ठान पर आयोजित सुंदरकांड कार्यक्रम में शिरकत की।
इस दौरान विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि धर्म आस्था का नाम है,भगवान श्री राम के आदर्शों को सभी को अपने जीवन में अपनाने का आह्वान किया। बताया कि मेरे वालिद बिलारी के प्रथम विधायक मोहम्मद इरफान विधानसभा क्षेत्र में गंगा जमुनी एकता की एक मिशाल थे। वह हर धार्मिक कार्यक्रमों में बढ़ चढ़कर प्रतिभाग करते थे। कहा कि भगवान श्री राम के अजुध्या में भव्य मंदिर के प्राण प्रतिष्ठा दिवस पर देशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं प्रेषित करता हूं।
इस अवसर पर व्यापार सभा के नगर अध्यक्ष चिराग अग्रवाल, रामबाबू यादव, विश्वजीत सिंह यादव, रूप किशोर कश्यप, प्रशांत गुप्ता, अरविंद सिंह आदि मौजूद रहे।
No comments:
Post a Comment