Monday, January 1, 2024

नव वर्ष पर बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के रोहित कुमार का आईबीपीएस आरआरबी में चयन होने पर हर्ष का माहौल।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी। मुरादाबाद । यूपी।
नव वर्ष पर बिलारी के रूस्तमनगर सहसपुर के रोहित कुमार का आईबीपीएस आरआरबी में चयन होने पर हर्ष का माहौल। मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील में रूस्तम नगर सहसपुर के वरिष्ठ अधिवक्ता सूरज पाल सिंह के सुपुत्र रोहित कुमार (23) का आरआरबी में चयन होने पर हर्ष का वातावरण है। आज वर्ष के पहले दिन 1 जनवरी को आरआरबी का रिजल्ट आया जिसमें रोहित कुमार को आईबीपीएस के अंर्तगत आरआरबी में चयन होने पर घर परिवार में खुशी का माहौल है, तथा सूचना मिलने पर सुबह से ही बधाईयां मिल रही है। तो बिलारी में जिस लाइब्रेरी में पढ़ाई की पूरी लाइब्रेरी के विद्यार्थियों द्वारा केक कटकर रोहित को बधाई दी। तो मुरादाबाद में अधिवक्ताओं द्वारा बधाई दी गई। आपको बता दें कि रोहित कुमार बचपन से ही होनहार है, जहां बिलारी के रानी प्रीतम स्कूल से 10 वीं और 12 वीं की पढ़ाई की तो बिलारी हरिमंगल महाविद्यालय से ग्रेजुएट किया है। 10 पास होते ही मर्चेंट नेवी की परीक्षा पास कर ली थी लेकिन दूर की वजह से घर वालो ने जाने नहीं दिया, अब तक रेलवे, आईपीबीएस पीओ, एसबीआई पीओ, आरबीआई सहित दर्जन भर परीक्षाओं में इंटरव्यू तक पहुंच चुका है लेकिन आरआरबी में पहले ही प्रयास में सिलेक्शन ले लिया। रोहित ने बात करते हुए बताया कि अभी तो और आगे जाना है, जनवरी में परीक्षा है उसकी तैयारी में लगा हुआ हूं।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...