Tuesday, October 31, 2023
सपा नेता आजम खां का कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल होंगे खाली।
योगी कैबिनेट का महत्वपूर्ण फैसला।
सपा नेता आजम खां का कार्यालय और रामपुर पब्लिक स्कूल होंगे खाली।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना की शिकायत पर जिलाधिकारी ने शासन को भेजी थी रिपोर्ट।
शहर विधायक आकाश सक्सेना ने भूमि को लीज पर दिए जाने के नियमों के उल्लंघन को लेकर की थी शिकायत।
100 करोड़ की संपत्ति आजम ख़ान को सालाना मात्र 100 रुपये में दी गई थी।
अब माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस मिली जमीन।
रामपुर। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां को एक और झटका लगा है। अब उनका तोपखाना रोड स्थित कार्यालय दारूल अवाम और रामपुर पब्लिक स्कूल की लीज निरस्त हो गई है। इसके लिए प्रदेश सरकार की ओर से मंगलवार को कैबिनेट बैठक में लीज निरस्तीकरण का प्रस्ताव रखा गया था, जिसे सर्वसम्मति से मंजूरी मिल गई है। साथ ही यह जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस मिल गई है। जिसके बाद दोनों भवनों को खाली कराया जाएगा।
यह शिकायत भी भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने की थी।
समाजवादी पार्टी के कददावर नेता आजम खां की मुश्किलें कम नहीं हो पा रही हैं। ताजा मामला आजम खां के तोपखाना स्थित कार्यालय दारूल अवाम और रामपुर पब्लिक स्कूल से जुड़ा है। दरअसल, जिस बिल्डिंग में स्कूल और कार्यालय संचालित होते हैं, उनमें पहले जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी और राजकीय मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय संचालित होते थे। लेकिन, सपा सरकार के दौरान आजम खां ने अपने प्रभाव का इस्तेमाल किया और ये भवन मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय की स्थापना के लिए वर्ष 2012 में अपने नाम पटटा करा लिया।
भाजपा विधायक आकाश सक्सेना का आरोप था कि मौलाना मोहम्मद अली जौहर ट्रस्ट के पटटा विलेख के बिंदु संख्या-7 में यह स्पष्ट रूप से अंकित है कि आवंटित भूमि पर एक वर्ष के भीतर विश्वविद्यालय के संचालन के लिए निर्माण कराया जाएगा। इसके अतिरिक्त किसी अन्य प्रयोजन के लिए भूमि का प्रयोग नहीं किया जा सकता और यदि ऐसा होता है, तो यह पटटा निरस्त हो जाएगा। उन्होंने इस संबंध में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शिकायत की थी। जिसमें आरोप था कि मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय के लिए आवंटित भूमि पर रामपुर पब्लिक स्कूल और समाजवादी पार्टी के कार्यालय का संचालन होता है, जो आवंटन नियमों के खिलाफ है। इससे शासन को वित्तीय क्षति पहुंची है। इस मामले में मुख्यमंत्री ने जांच के आदेश दिए थे। जिसके बाद जिलाधिकारी रविंद्र कुमार मांदड़ ने जांच के लिए कमेटी गठित कर दी। जांच में सभी आरोप सही पाए गए। जिस पर जिलाधिकारी ने पटटा निरस्त करने की संस्तुति की है।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
मंगलवार को प्रदेश सरकार की कैबिनेट की बैठक हुई, जिसमें मोहम्मद अली जौहर विश्वविद्यालय को आवंटित की गई 3825 वर्ग मीटर भूमि की लीज का निरस्तीकरण का प्रस्ताव रखा गया। सर्वसम्मति से प्रस्ताव पर मुहर लग गई। अब यह जमीन माध्यमिक शिक्षा विभाग को वापस मिल गई है।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
चार हजार बच्चों के सरकारी विद्यालय को खाली कराकर बनाया था व्यक्तिगत स्कूल व कार्यालय।
रामपुर। सपा नेता आजम खां ने जिस राजकीय मुर्तजा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय को खाली कराकर अपना (समाजवादी पार्टी) का कार्यालय बनाया था, उस विद्यालय में उस वक्त करीब चार बच्चे पढ़ते थे। यह बात वर्ष 1990 के दशक की है। किंतु, आजम खां ने अपनी राजनीति को चमकाने के लिए 1995 में विद्यालय के भवन को खाली करा लिया और जौहर ट्रस्ट के नाम करा लिया।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
महज 100 रूपये की सालाना लीज पर ट्रस्ट के नाम करा ली थी जमीन।
रामपुर। सपा नेता आजम खां ने अपने राजनीतिक रसूख के चलते सिर्फ सौ सालाना किराए पर करोड़ों रूपये की जमीन अपने ट्रस्ट के नाम करा ली। बात वर्ष 2012 की है। तब सूबे में सपा की सरकार थी और आजम खां उस सरकार में कैबिनेट मंत्री थे। तब आजम खां के पास नगर विकास, अल्पसंख्यक कल्याण जैसे सात शक्तिशाली विभाग थे। उनकी ताकत का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव भी उनकी बात नहीं टाल सकते थे और तब सरकार ने मजबूरी में यह जमीन जौहर ट्रस्ट को दे दी।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
अपर जिलाधिकारी प्रशासन के नेतृत्व में चार सदस्यीय कमेटी ने की थी जांच।
रामपुर। जौहर ट्रस्ट को आवंटित की गई जमीन के दुरूपयोग के मामले में भाजपा विधायक आकाश सक्सेना ने मुख्यमंत्री से शिकायत की थी। जिसके बाद सरकार के आदेश पर अपर जिलाधिकारी प्रशासन लालता प्रसाद शाक्य के नेतृत्व में गठित चार सदस्यीय टीम ने जांच की थी। इस टीम में उपजिलाधिकारी सदर जगमोहन गुप्ता, जिला विद्यालय निरीक्षक मुन्ने अली, जिला बेसिक शिक्षाधिकारी संजीव कुमार भी शामिल थे।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
करीब 100 करोड़ रूपये है जमीन की कीमत।
रामपुर। सपा नेता आजम खां को आवंटित जमीन की कीमत करीब सौ करोड़ रूपये है। दरअसल, यह जमीन किले को जाने वाली रोड के किनारे स्थित है, जिसका फ्रंट करीब आधा किलोमीटर है। जमीन का कुल रकबा 3825 वर्ग मीटर है। राजस्व विभाग के अफसरों की मानें तो जमीन की वास्तविक कीमत करीब 100 करोड़ रूपये है, जिसको सपा सरकार ने मात्र 100 रुपए सालाना पर आजम खां की जौहर ट्रस्ट को आवंटित किया हुआ था
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
दो जन्म प्रमाण पत्र मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं आजम।
रामपुर। सपा नेता आजम खां अपने पुत्र अब्दुल्ला आजम के दो जन्म प्रमाण पत्र बनवाने के मामले में सीतापुर जेल में बंद हैं। जबकि, उनके पुत्र अब्दुल्ला आजम हरदोई और उनकी पत्नी डॉ. तजीन फात्मा रामपुर जेल में बंद हैं।
+++++++++++++++++++++++++++++++++++++
जौहर ट्रस्ट की लीज निरस्त करने का सरकार का फैसला स्वागत योग्य है। आजम ने किस तरह से अपने व्यक्तिगत फायदे के लिए सरकार की करोड़ो रूपए की जमीन अपने ट्रस्ट के नाम करा ली थी। आज आजम का काला चिटठा जनता के सामने है।
-आकाश सक्सेना, रामपुर, नगर विधायक
Friday, October 20, 2023
भावनाएं साहित्य से बनती है। अभिषेक (राष्ट्रवादी)
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
भावनाएं साहित्य से बनती है।
कहते है कि किसी देश या समाज को अगर गुलाम बनाना है। तो उससे साहित्य रचने की क्षमता छीन लो। भावनाएं साहित्य में बस्ती है। इंसानों की पूरी बस्ती से साहित्य निकाल दो, उसके बाद उस समाज से भावनाएं धीरे धीरे लुप्त हो जायेगी। जब हम अपनी भावनाओं को शब्द देना बंद कर देगे। तो वे क्षणिक हो जायेंगी। सामाजिक स्मृति अल्पजीवी होती है। इसलिए समाज को जागरूक करने के लिए, एवम भौतिक ज्ञान और आध्यात्मिक ज्ञान के लिए साहित्य का होना आवश्यक है।
अभिषेक (राष्ट्रवादी)
बिलारी मुरादाबाद
Thursday, October 19, 2023
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार व सचिव डॉ. राजीव कुमार शर्मा बनें।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा के जिलाध्यक्ष डॉ. अरुण कुमार व सचिव डॉ. राजीव कुमार शर्मा बनें।
मुरादाबाद में पीएमएसए जनपद शाखा मुरादाबाद चुनाव वर्ष 2023-24 में प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा का चुनावी कार्यक्रम में निम्नलिखित चिकित्सा अधिकारियों ने निम्न पदों के लिए अपना नामांकन किया, अध्यक्ष पद के लिए- डॉ. अरुण कुमार, डॉ. राजीव सिंह, डॉ, शशि कुमार व महिला उपाध्यक्ष पद के लिए डॉ. सुजाता गौतम व उपाध्यक्ष सामान्य पद के लिए डॉ. मोहम्मद अशरफ, डॉ. नवल किशोर। सचिव पद के लिए डॉ. संजीव कुमार बेलवाल इनके द्वारा सचिव पद पर किया गया नामांकन को वापस ले लिया गया, डॉ. राजीव कुमार शर्मा, डॉ राघो कुमार सिंह। सदस्य केंद्रीय कार्यकारिणी पद के लिए डॉ. संजीव कुमार बेलवाल। वित्त सचिव पद के लिए डॉ. मनोज यादव।
चुनावी प्रक्रिया के उपरांत प्रांतीय चिकित्सा सेवा संघ शाखा की कार्यकारिणी का गठन
निम्नवत है, डॉ. अरुण कुमार को अध्यक्ष बनाया गया है, डॉ सुजाता गौतम निर्विरोध चुनने के बाद उपाध्यक्ष का पद मिला। डॉ. मोहम्मद अशरफ निर्विरोध चुने गए व डॉ. नवल किशोर निर्विरोध चुने गए। डॉ. संजीव कुमार शर्मा सचिव बने। डॉ. संजीव कुमार बेलवाल निर्विरोध चुने जाने के बाद सदस्य केंद्रीय कार्यकारिणी पद के हकदार रहे। डॉ. मनोज यादव निर्विरोध चुने के साथ वित्त सचिव पद की बागडोर संभाली।
Wednesday, October 18, 2023
दूर बैठकर हाथ सेंकते लोग: अभिषेक राष्ट्रवादी।
दूर बैठकर हाथ सेंकते लोग: अभिषेक राष्ट्रवादी।
जब हमास के आतंकियों ने हजार से अधिक इजरायलियों को उनके नागरिकों घरों में मार डाला। इस नरसंहार के बाद दुनिया के कई हिस्सों में मुसलमानो ने खुशियां मनाई। फिलिस्तीनी और अरब देशों के समर्थन में पश्चिमी यूरोप और एशिया एवम अमेरिका के मुसलमानो ने उत्सव और जुलूस निकाले। और पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने भी उत्साह के साथ हमास का समर्थन करके बनाया। अमूलन मानवता के प्रति मुस्लिम देशों की उनके प्रति घृणा सामने आते दिखी। वह अपने ही देश में भी कांग्रेस भी हमास की निंदा करने से डरती हैं। हालाकि कई हिंदू समाज के द्वारा इजरायल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कि वह गाजा की खत्म कर दे। इजरायल के पास भी इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में ही देश की भलाई है। जिससे कोई भी अन्य देश ऐसी अक्रूरता करने से पहले 10 बार सोचे।
अभिषेक राष्ट्रवादी (बिलारी) मुरादाबाद
लाल बाग के काली माता मंदिर में शिव सैनिकों नें आरती कर, मां को चढ़ाई चुनरी।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
लाल बाग के काली माता मंदिर में शिव सैनिकों नें आरती कर, मां को चढ़ाई चुनरी।
मुरादाबाद में मंगलवार को तीसरें नवरात्र के अवसर पर शिवसेना के सभी पदाधिकारी व कार्यकर्ता बुध बाजार के एक निजी होटल में एकत्रित होकर लालबाग स्थित काली जी के मंदिर पहुंचे, जिसमें वीरेंद्र अरोड़ा के नेतृत्व में आज काली माता के मंदिर पर शिवसेना पदाधिकारियों व शिवसैनिकों ने आरती की व मां काली को चुनरी चढ़ायी।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी मां काली को चुनरी चढ़ाकर आरती की। इस मौके पर कमल सिंह राव महानगर प्रमुख, मुदित उपाध्याय जिला युवा प्रमुख, अरुण ठाकुर महानगर व्यापारी सेना, भारत अरोरा जुगनू सोनकर, सात्विक अरोड़ा, टोनी सहगल, दीपक सक्सेना, राहुल कुमार, हर्ष ठाकुर, अंकुर टंडन, टिंकू सैनी, अशोक सैनी, भोला सैनी, राहुल सागर, अचल शर्मा, आकाश कुमार, तिलक राज शर्मा, शिबू सैनी, अंकित कुमार, राहुल प्रजापति, दीपक राजू गुड्डू रिशु निफ़्टी रितिक रोहित देव, पंकज पाल, हरिओम, राजू वर्मा, पवन ठाकुर, मनी आनंद आदि भारी में शिव सैनिक उपस्थित रहे।
श्रीराम जन्म के साथ प्रारम्भ हुई सिविल लाइंस क्षेत्र की रामलीला।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
श्रीराम जन्म के साथ प्रारम्भ हुई सिविल लाइंस क्षेत्र की रामलीला।
मुरादाबाद में मंगलवार को श्रीरामलीला समिति, सिविललाइंस, मुरादाबाद के तत्वावधान में साईं मंदिर रोड स्थित युवा केन्द्र में श्रीरामलीला का भव्य मंचन गणेश पूजन, नारद मोह और श्रीराम जन्म एवं जन्म के उत्सव संग प्रारम्भ हुआ। उससे पूर्व श्रीरामलीला मंचन का उद्घाटन मुख्य अतिथि नगर विधायक रितेश गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर शुभम गोयल और संजय रस्तोगी विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। साथ ही केके मिश्रा की गरिमामयी उपस्थिति ने रामलीला मंचन को और भव्यता प्रदान की। प्रथम पूज्य गजानन श्री गणेश की आरती एवं पूजन से श्रीरामलीला मंचन का शुभारंभ हुआ। इस बार की रामलीला में मंचन मथुरा के कलाकारों द्वारा किया जा रहा है। हरि अनंत हरि कथा अनंन्ता, कहहिं सुनहि बहुबिधि सब संता।
राम चन्द्र के चरित सुहाए,
कलप कोटि लगि जाहिं न गाये। श्रीराम जी का सुंदर चरित्र करोड़ो कल्पों में भी गाया नहीं जा सकता। श्री हरि विष्णु की अनंत गाथा को जन जन तक पहुंचाने के उद्देश्य से श्रीरामलीला समिति ने युवा केन्द्र में रघुवंश सांस्कृतिक परिवार के सौजन्य से श्रीरामलीला के भव्य मंचन में श्रीराम जन्म का प्रसंग प्रस्तुत किया।
श्रीराम का जन्म होते ही अयोध्या नगरी और उसके निवासी खुशी एवं उल्लास में डूब गए। चहुँ ओर मिठाईयां और पकवान बनने लगे। पूरी अयोध्या नगरी श्रीराम का मुख निहारने को उतावली हो गई। नौमी तिथि मधुमास पुनीता, सुकल पक्ष अभिजीत हरिप्रीता। मध्य दिवस अति सीत न घामा, पावन काल लोक विश्राम। ऐसे शुभकाल में भगवान श्रीरामलला का जन्म होता है। जन्म का समाचार सुनते ही..बरसहिं सुमन सुअंजुली साजी,
गहगहि गगन दुदुम्भी बाजी।
अस्तुति करही नाग मुनि देवा,
बहुविधि लावे निजि निजि सेवा। अजुलियों में सजाकर पुष्प वर्षा होने लगी, आकाश में घम घम नगाड़े बजने लगे। नाग मुनि देवता सब प्रभु की स्तुति करने लगे। सभी नगर वासियों ने मिलकर गाया....
भये प्रगट कृपाला दीन दयाला, कौशल्या हितकारी ।
हर्षित महतारी मन मुनि हारी अद्भुत रूप बिचारि।।
लोचन अभिरामा तनु घनस्यामा निज आयुध भुज चारि। भूषण बनमाला नयन बिसाला सोभासिन्धु खरारी।।
प्रथम दिवस का प्रसंग यहीं समाप्त हुआ। सभी नगर वासियों ने जन्मोत्सव में शामिल होकर धर्मलाभ कमाया। अगले दिन की रामलीला में विश्वामित्र आगमन, ताड़का वध, पुष्प वाटिका और गौरी पूजन का प्रसंग प्रस्तुत किया जाएगा। रामलीला समिति के संरक्षक शिशिर गुप्ता, डॉ. संजीव राजन, जयविन्दर प्रधान, अध्यक्ष सुरेंद्र प्रकाश गुप्ता जुगनू जादूगर, महामंत्री पीयूष गुप्ता, कोषाध्यक्ष निर्वेश भटनागर, प्रमोद रस्तोगी, प्रेमनाथ, उपदेश अग्रवाल, राजीव गुप्ता, अरविंद गुप्ता, संजय धवन, डॉ. आनंद सिंह, विनीत गुप्ता, अजय कट्टा के साथ साथ पूरी रामलीला समिति ने सराहनीय योगदान दिया।
भाजपा के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में मुरादाबाद से झंडी दिखाकर हापुड़ को किया प्रस्थान।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी।
भाजपा के अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में मुरादाबाद से झंडी दिखाकर हापुड़ को किया प्रस्थान।
मुरादाबाद में मंगलवार को हापुड़ में होने वाले अनुसूचित वर्ग सम्मेलन के लिए जिला मुरादाबाद से अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को बसों द्वारा प्रस्थान कराया गया। अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ एवं प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह के सानिध्य में इस अनुसूचित वर्ग सम्मेलन का आरंभ हुआ जिला अध्यक्ष आकाश पाल की अध्यक्षता में सभी चार विधानसभा से कांठ, ठाकुरद्वारा, कुंदरकी, बिलारी के 16 मंडलों से लगभग 80 बसों द्वारा अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों को होने वाले हापुड़ में अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में झंडी दिखाकर प्रस्थान किया।
इस वर्ग सम्मेलन में जिला मुरादाबाद के अनुसूचित मोर्चे के सभी पदाधिकारी को प्रत्येक मंडल पर जिम्मेदारी दी गई है जिसका उन पदाधिकारी द्वारा पूर्ण कार्य करते हुए अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में प्रतिभाग़ किया। इस अनुसूचित वर्ग सम्मेलन में जिला अध्यक्ष आकाश पाल की अध्यक्षता में जिला महामंत्री हरज्ञान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, देवराज सिंह जाटव, अनूप सिंह जाटव, सुमित दिवाकर, विनोद कुमार, चेयरमैन प्रतिनिधि मंगल सिंह सैनी एवं सैकड़ो की संख्या में अनुसूचित वर्ग के व्यक्तियों के द्वारा इस वर्ग सम्मेलन में प्रतिभाग किया।
Monday, October 9, 2023
ऑल इंडिया लायनेस क्लब नें वृद्धाश्रम में मनाया ग्रैंड पैरंट्स डे।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
ऑल इंडिया लायनेस क्लब नें वृद्धाश्रम में मनाया ग्रैंड पैरंट्स डे।
मुरादाबाद में रविवार को ऑल इंडिया गोल्डन लायनेस क्लब मुरादाबाद आर्यन द्वारा बुद्धि विहार मे स्थित वैदिक वानप्रस्थ आश्रम (वृद्धाश्रम) में आज बङे ही हर्षोल्लास से Grand Parents Day मनाया । क्लब की ओर से आश्रम में तौलिये, टूथपेस्ट, टूथब्रश, तेल, साबुन, फल , बिस्कुट, नमकीन व अन्य जरूरत का सामान भेंट किया गया।
क्लब की अध्यक्ष, नीतू भटनागर , सचिव भावना जैन व कोषाध्यक्ष रति रस्तोगी ने सब के मनोरंजन के लिए सुंदर गेम्स व हाउज़ी का आयोजन किया। प्रोत्साहन स्वरूप आश्रम के प्रत्येक सदस्य को कमेटी चेयर पर्सन सारिका अग्रवाल ने अपनी ओर से उपहार भेंट किए गए। इस अवसर पर क्लब फाउंडर सुदेश आर्य, सिमरन, डॉक्टर अनुपमा मिश्रा ,रोली गुप्ता, नीतू गुप्ता, सुमन विश्नोई, ऊषा रस्तोगी आदि उपस्थित रहीं। रिपोर्ट: सुनील दिवाकर मुरादाबाद ब्यूरो चीफ
Sunday, October 8, 2023
याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, दी गई श्रद्धांजलि।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, दी गई श्रद्धांजलि।
आज कांशीराम नगर मुरादाबाद में प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के दिशा निर्देशानुसार लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस मौके पर मुहम्मद अज़ीम तथा डॉक्टर अरविंद राठौर तथा महिला पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र के सम्मुख श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रदेश सचिव मोहम्मद अज़ीम ने कहा कि कि रामविलास पासवान भारत सरकार के मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों पर सुशोभित होकर अपने काम के बदौलत देश में क्रांति लाने का काम किया। रामविलास का मतलब हर वर्ग के लोगों को लेकर साथ चलना है।
उन्होंने देश में संचार क्रांति लाकर एक मिसाल कायम करने का काम किया था। केंद्र में चाहे जिस विभाग का उन्हें मंत्रिमंडल सौंपा गया उस विभाग को उन्होंने बेहतर किया। आज हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता संकल्पित होकर उनके नीति और सिद्धांतों पर कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
इस मौके पर मोहम्मद अज़ीम, डॉक्टर अरविंद राठौर, कम्मो शर्मा, मीना सागर, ममता, तबस्सुम, खुशी, पूजा, नन्ही, मंजू विश्नोई, उजमा, वीरू, साहिल, चंदन, अफजल, पुरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
हिमगिरी में संत राजिंदर सिंह इंटर कॉलेज में अग्निशमन द्वारा सिखाया कैसे आग बुझायें।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
हिमगिरी में संत राजिंदर सिंह इंटर कॉलेज में अग्निशमन द्वारा सिखाया कैसे आग बुझायें।
मुरादाबाद में शनिवार को सन्त राजिंदर सिंह इण्टर कॉलेज हिमगिरि कॉलोनी में पोस्ट हरथला सिविल लाइन्स के स्टॉफ ऑफिसर शरीफ अहमद के सहयोग से सतीश कुमार एडीसी द्वारा दी जा रही फायर फाइटर की पांच दिवसीय ट्रेनिंग के तीसरे दिन ग्रह अग्निशमन (फायर फाइटर) नागरिक सुरक्षा के प्रशिक्षण में सतीश कुमार,
एडीसी नागरिक सुरक्षा द्वारा प्रशिक्षार्थियों को आग के प्रकार और अग्निशमन यन्त्र के बारे में बताया गया।
अग्निशमन यन्त्र कितने प्रकार के होते हैं और इनसे किस प्रकार की आग बुझाई जा सकती हैं, कार्यक्रम में आग और अग्निशमन यन्त्र का वर्गीकरण किया और अग्निशमन यन्त्र को इस्तेमाल करने की विधि भी बताई और सभी प्रशिक्षार्थियों को एक एक करके अग्निशमन यन्त्र चलाना भी सिखाया गया एवं हड्डी पर लगी चोट पर कितने प्रकार से पट्टी बांधी जा सकती है इसके बारे में भी सिखाया इसके अतिरिक्त फायर फाइटर के बारे में बताया कि आप अब फायर फाइटर बनकर कहीं भी मानव जनित या प्राकृतिक आपदा आने पर अपने को बचाते हुए लोगों की मदद कर सकते हैं, और ज्यादा से ज्यादा लोगों को इसके प्रति जागरूक करने पर जोर दिया। कहा ताकि आग से होने वाली जान माल की सुरक्षा की जा सके और लोगों की जिन्दगी को बचाया जा सके इस प्रशिक्षण में लगभग 54 प्रशिक्षार्थियों ने प्रतिभाग किया इस मौके पर संयोजक शरीफ अहमद स्टॉफ ऑफिसर सिविल डिफेन्स ने सभी से कहा कि जो कुछ आपने यहां से सीखा है उसे अपने जीवन में याद रखें, और लोगो को आग से सुरक्षा के उपाय बताएं ताकि आपके द्वारा लिए गए प्रशिक्षण से अन्य लोग भी लाभ उठा सके। कार्यक्रम में अतुल कुमार एडवोकेट सेक्टर वार्डेन का भी पूर्ण सहयोग रहा और इस विद्यालय के प्रबन्धक उमेश कुमार एवं प्रधानाचार्य पूनम का इस कैंप को सफल बनाने में पूर्ण सहयोग रहा। विद्यालय की वरिष्ठ अध्यापिका श्रीमति बबली ने इस अवसर पर अपने विचार व्यक्त किए और सभी को यहां से सीखे ज्ञान को आगे बढ़ाने का संकल्प लिया।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।
मुरादाबाद में शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक मीटिंग का आयोजन न्यूरोन हॉस्पिटल के सभागार में डॉक्टर राजेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें नई नियुक्तियां की गई, अनुज सिंह को जिलाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह महानगर अध्यक्ष, गौरव सिंह जिला उपाध्यक्ष, ऐडवोकेट जेपी सिंह जिलाध्यक्ष विधि विभाग, नवदीप चौहान जिलाध्यक्ष बिजनौर, प्रेमलता सिंह जिलाध्यक्ष, नीतू सिंह महानगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा नियुक्त की गई।
प्रदेश प्रभारी सौरभ ठाकुर, न्यूरोन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर एके सिंह, मंडल अध्यक्ष, कार्यक्रम में दीप सौरभ सिंह मुख्य वक्ता रहे।
सौरभ ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों से मुरादाबाद और बिजनौर के सभी क्षत्रिय परिवारों तक पहुचने का आह्वान किया, डाक्टर एके सिंह ने शिक्षा से जुड़े मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए योजना पर प्रकाश डाला, तब दीप सौरभ सिंह ने कहा जैसे प्रभु श्री राम ने एकाग्रता के साथ अपने जीवन का निर्वहन किया उसी प्रकार क्षत्रियों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन हरवीर सिंह ने किया। देवेंद्र सिंह ने महाराणा प्रताप जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला।
मीटिंग में प्रदेश सचिव पूनम चौहान, मंडल अध्यक्ष कुमकुम सिंह, कंचन चौहान जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह, टीकम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह,अभिषेक सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।
Friday, October 6, 2023
आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा कार्यालय पर हुआ बैठक का आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी
आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा कार्यालय पर हुआ बैठक का आयोजन।
मुरादाबाद में शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर नारी शक्ति वंदन अधिनियम यानी महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास करने के बाद भाजपा कार्यालय पर एक बैठक की गई इस बैठक में दो स्तरीय कार्य योजना बनाई गई हैं पहले योजना के मुताबिक महिलाओं के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होगा और दूसरी योजना में गांव, नगर के प्रत्येक बूथ पर जाकर नारी शक्ति बंधन अधिनियम महिला आरक्षण बिल के विषय में महिलाओं से बातचीत की जायेगी, दोनों योजनाओं का मकसद बिल्कुल संसद में भारी बहुमत से पारित कराकर कानून का स्वरूप देने के लिए गांव-गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करना है।
पार्टी की योजना को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आकाश पाल की अध्यक्षता में इस योजना को बताया गया कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेई ने महिला आरक्षण बिल पास करने का प्रयास किया लेकिन विपक्षी दलों के रोड़ा अटकाने से वह संभव नहीं हो पाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए विशेष सत्र बुलाया और लोकसभा में विधानसभा में 33% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर दी अब महिला मोर्चा की पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों और भाजपा के पदाधिकारी की जिम्मेदारी है, वह महिला मतदाता के पास उनसे जुड़ी इस उपलब्धि को लेकर जाये पार्टी की कार्य योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का सम्मेलन होना है गांव से लेकर बूथ स्तर तक नारी सशक्तिकरण के लिए बैठक करनी है, कार्य योजना को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह महिलाओं से संपर्क और संवाद करना शुरू कर दें दूसरी बैठक में अनुसूचित मोर्चे के कार्यक्रम को जन जागरण करते हुए सभी अनुसूचित मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को अनुसूचित जनसमूह से वार्तालाप करके उनको भाजपा की रीति और नीति के बारे में अवगत कराना है, बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर राकेश सिंह, पूर्व जिला महामंत्री चौधरी हुकम सिंह, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, हर ज्ञान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, गजेंद्र चौधरी, राजपाल आर्य, बाबूराम लोधी, चौधरी ऋषिपाल सिंह, सचिन चौधरी, नवदीप यादव, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आदेश चौधरी, सिंपल चौहान, पूजा राघव, अनूप सिंह, सुमित दिवाकर एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।
Wednesday, October 4, 2023
देश को जाति के नाम पर बांटता विपक्ष।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
देश को जाति के नाम पर बांटता विपक्ष।
बिहार राज्य में जाति आधारित गणना सोमवार को सार्वजनिक की गई। यह रिपोर्ट नीतीश कुमार तथा लालू यादव की मिली जुली सरकार द्वारा पेश की गई। जिसमे विपक्ष की जाति के नाम पर देश को बांटने की साजिश सामने आई। भारत में जातिगत गणना ब्रिटिश काल में 1931 में की गई थी। यह गणना कांग्रेस सरकार द्वारा भी 2011 में की गई थी। इस गणना से समाज में भय का माहौल उत्पन हुआ। जिसमे उन्हें पता चलेगा कि उनकी संख्या समाज में घट रही है। तब उस समाज के लोग अपनी संख्या बढ़ाने का तेजी से प्रयास करेंगे। इससे देश की आबादी में तेजी से इजाफा होगा। जिससे जनसंख्या का संतुलन भी बिगड़ सकता है। जिससे राष्ट्र के संसाधनों पर अधिक भार पड़ेगा। और देश को भारी नुक्सान भी होगा। इसके अलावा इस जातीय गणना से देश का सामाजिक ताना बाना बिगड़ने का भी खतरा है। 1951 में देश के ग्रह मंत्री सरदार पटेल जी ने भी यह बात कह कर जातिगत गणना का प्रस्ताव खारिज कर दिया था और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भी कहा गया कि यह विपक्ष द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश है। जिससे सभी समाज के लोगो विकास नहीं किया जा सके। सिर्फ एक ही समाज का विकास किया जाए। जिससे देश को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है और देश में अराजकता की स्थिति उत्पन हो सकती हैं। इस लिए देश में जाति के नाम पर गणना बन्द होनी चाहिए।
अभिषेक राष्ट्रवादी
(बिलारी) मुरादाबाद (लेख)
Tuesday, October 3, 2023
गौ विज्ञान अनुसंधान प्रशिक्षण केंद्र के लिए इक्कीस लाख का सहयोग।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी।
विनय लोहिया ने दिया गौ विज्ञान अनुसंधान प्रशिक्षण केंद्र के लिए इक्कीस लाख का सहयोग।
मुरादाबाद। महानगर के प्रसिद्ध निर्यातक डिजाइनकों एक्सपोर्ट ग्रुप के निदेशक विनय कुमार लोहिया ने डॉ. जयपाल सिंह व्यस्त एवं सतीश अरोरा को इक्कीस लाख रूपये का चैक दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र के लिए निर्माण में सहयोग हेतु प्रदान किया। विदित है कि मुरादाबाद का लोहिया परिवार समाज सेवा के कार्य में सदैव अग्रणी रहने वाला है, लोहिया परिवार ने स्वयं से मंगूपुरा में एक बालिका विद्यालय का निर्माण करवाया है। मयूर विहार दिल्ली में एक मंदिर का निर्माण कराया है। गौ माता के भक्त लोहिया परिवार अनेकों गौशालाओं से भी जुड़ा है। विनय लोहिया ने इस अवसर पर यह कहा कि आप बहुत अच्छा कार्य कर रही हैं आगे भी हम इसमें सहयोग करते रहेंगे। ज्ञाताव्य है कि मथुरा जिले के परखम में बन रहे उत्तर प्रदेश के सबसे बड़े और विशाल नवनिर्माणाधीन दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र के लिए निर्माण में सहयोग के लिए अनेक समाजसेवियों ने आगे बढ़कर सहयोग किया है। दीनदयाल गौ विज्ञान अनुसंधान व प्रशिक्षण केंद्र मानव समाज के लिए गाय की उपयोगिता और गंभीर बीमारियों से मानव जीवन रक्षा कैसे हो सकती है इस हेतु ग्राम परखम जिला मथुरा में "गऊ ग्राम" की स्थापना की जा रही है। इसमें गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र, आयुर्वेदिक चिकित्सा संस्थान, आयुर्वेदिक पशु चिकित्सा संस्थान, व्यावसायिक प्रशिक्षण संस्थान, प्राकृतिक कृषि महाविद्यालय, डेयरी प्रशिक्षण केंद्र, गौ अभ्यारण्य, रोजगार प्रशिक्षण केंद्र, कैरियर परामर्श केंद्र आदि अनेक संस्थान स्थापित किये जा रहे हैं। यह एक अनूठा ऐसा केंद्र होगा जहां गौ वंश नस्ल सुधार, पंचगव्य की गुणवत्ता सुधार पर विश्व स्तरीय शोध कार्य किए जाएंगे। पंचगव्य के द्वारा मनुष्यों की चिकित्सा, कैंसर जैसे असाध्य रोगों का इलाज वैज्ञानिक पद्धति से किया जाएगा। गौ विज्ञान अनुसंधान एवं प्रशिक्षण केंद्र गौ से संबंधित विभिन्न विषयों पर शोध कार्य करेगा तथा गव्य उद्यमिता विकसित करने के लिए प्रशिक्षण प्रदान करेगा। यह विश्व पटल पर गौ से मनुष्यों के संवर्धन का उच्चतम मानक स्थापित करेगा। इस उत्तम कार्य के लिए समाज का हर वर्ग सहयोग कर रहा है। लेकिन यह बहुत बड़ा प्रकल्प स्थापित होगा इसके लिए अधिक संसाधनों की आवश्यकता है जो व्यक्ति अथवा संस्थाएं इसके लिए सहयोग कर सकती है उनको इस कार्य के लिए आगे आने की आवश्यकता है। लोहिया परिवार द्वारा इस उत्तम कार्य के लिये केन्द्र के प्रमुख कार्यकर्ताओं ने उनको धन्यवाद प्रेषित किया।
Sunday, October 1, 2023
शासन की मंशा के अनुरूप गौवंश के टीकाकरण की हुई शुरुआत।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
शासन की मंशा के अनुरूप गौवंश के टीकाकरण की हुई शुरुआत।
बिलारी में गौशाला में राजकीय पशु चिकित्सालय की ओर से गौ वंश में लंपी आदि बीमारी से बचाव को लगी वैक्सीन।
आज बिलारी क्षेत्र की भूड़ मरेशी राजकीय गौशाला में राजकीय पशु चिकित्सालय की ओर से पशुपालन विभाग की टीम लंपी वैक्सीन त्वचा रोग वैक्सीन गौशाला की सभी गौ वंश को लगाई गई।
पशुधन प्रसार अधिकारी नीलमणि ने बताया कि लंपी आदि बीमारी के बचाव को लेकर गौशाला में सभी गौवंश के वैक्सीनेशन की है जिससे इन्हे कोई भी बीमारी न हो पाए।
आपको बता दे कि हाजीपुर गौशाला प्रकरण के बाद शासन स्तर पर कड़े निर्देशों के अनुपालन में गौशाला की व्यवस्थाओं में बेहतर विकास हुआ है।
तथा नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी के आने के बाद शीघ्रता से गौशालाओं में व्यापक परिवर्तन हुए है जिसमें गौ वंश की बेहतर देखभाल, साफ सफाई व सूखे व हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था गौशालाओं में है ।
आज गौशाला में वैक्सीनेशन में पशुधन प्रसार अधिकारी नीलमणि, कर्मचारी जयपाल सिंह, श्रीकांत कुमार, विकास गौतम, राजबीर, यशवीर तथा पुष्पेंद्र आदि का सहयोग रहा।
प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर समस्त छात्र-छात्राओं को एक घंटा प्रतिदिन साफ सफाई स्वच्छता करने का संकल्प दिलाते हुए श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी में 1 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ करके एक घंटा प्रतिदिन साफ-सफाई करने का स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने छात्र छात्राओं एवं आचार्य के साथ विद्यालय के अंदर एवं मुख्य द्वार पर विशेष साफ सफाई अभियान करके झाड़ू लगाकर गंदगी उठाकर गंदगी उठाकर कूड़ेदान में भरकर कूड़े के ढेर पर फेंका और उसे धूप निकलने पर जलकर नष्ट किया ।
प्रधानाचार्य ने बताया विशेष संचारी रोग जल भराव गंदी नालियों में कीचड़ का जमा होना टूटे-फूटे बर्तनों एवं टायरों में बरसात का पानी भर रहना स्नान एवं शौचालय में विशेष सफाई करके आर्थिक एवं फिनायल का प्रयोग करना से डेंगू एवं मलेरिया रोग के प्रकोप से बचा जा सकता है ।
बहुत बड़ी संख्या में जो डेंगू और मलेरिया के मरीज अस्पतालों में भारी पड़े हैं बीमार होने पर जांच करने के पश्चात पैथोलॉजी जांच में केवल और केवल डेंगू और मलेरिया की ही मरीज पाए जा रहे हैं ।
गांव-गांव सरकारी अस्पताल एवं छात्रों के यहां मरीजों की भीड़ लगी हुई है कहीं पक्का इलाज है हम अपने आसपास घर आंगन नालियों की एक घंटा प्रतिदिन पूरे परिवार सहित साफ सफाई करके बीमारी से बचा जा सकता है
गायत्री परिवार के कार्यकर्ता विजय सिंह यादव निर्मल प्रजापति जीव विज्ञान प्रवक्ता किशन कश्यप बुजुर्ग अभिभावक शिवलाल सोनकर छात्र छात्र आदित्य राघव आशीष कुमार गौरव यादव मिलन कुमार मोहित यादव राम कृपा हितेश ठाकुर छात्राओं में कुमारी अंशु यादव संध्या यादव शिवानी कश्यप मेरी मीनाक्षी मेरी राधा यादव अंजली यादव बड़ी संख्या में बच्चों ने स्वच्छता का शपथ ग्रहण करते हुए 2 अक्टूबर 2014 भारत स्वच्छता अभियान एवं प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री एवं जिले के बड़े अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में झाड़ू लगाकर विशेष साफ सफाई अभियान को चलाया गया ।
पूरे देशवासियों को बीमारी को भगाने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया गया कल 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के मसीहा प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क अमर शहीद क्रांति चंद्रशेखर आजाद पार्क अमरेला मैदान चामुंडा मंदिर शिव मंदिर एवं आर्य नदी किनारे पवित्र मोक्ष धाम अमरपुर काशी के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।
बिलारी के समसपुर गांव में सांड को पकड़ने गई टीम के सदस्य को सांड ने पटका, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी।
बिलारी के समसपुर गांव में सांड को पकड़ने गई टीम के सदस्य को सांड ने पटका, गंभीर हालत में जिला अस्पताल भर्ती।
मुरादाबाद जनपद के बिलारी तहसील के समसपुर गांव के ग्रामीणों ने अभी कुछ दिन पहले उपजिलाधिकारी बिलारी को एक प्रार्थनापत्र सौंपा था और एक निराश्रित सांड जो कि कई लोगों को घायल कर चुका था को लेकर पकड़वाने की मांग की गई थी।
जिस पर उपजिलाधिकारी बिलारी के आदेश पर राजकीय पशु चिकित्सालय बिलारी से एक टीम शनिवार को पकड़ने गई थी लेकिन पकड़ने के दौरान टीम के एक सदस्य सुरेश कुमार (45) को सांड ने गंभीर रूप से घायल कर दिया जिसको आनन फानन बिलारी सीएचसी ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने जिला अस्पताल को रेफर कर दिया जहां सुरेश कुमार की हालत गंभीर बनी हुई हैं।
बिलारी से राजकीय पशु चिकित्सा विभाग की टीम में पशुधन प्रसार अधिकारी डॉ० नीलमणि सहित कई कर्मचारी सांड को पकड़ने गए थे।
फिर लिखे गए खालिस्तान के नारे।
वाई आई एस न्यूज़। दिल्ली ।
फिर लिखे गए खालिस्तान के नारे। (लेख)
देश में अराजक तत्वों के द्वारा देश को तोड़ने की पूरी साजिश की जा रही है। जिससे हिन्दू और सिखों का भाईचारा बिगाड़ा जा सके। और कनाडा के पीएम टुडो एवम अन्य व्यक्ति भी इसमें शामिल हैं। जिसका एक उदाहरण देश की राजधानी दिल्ली में देखने को मिला। दिल्ली के कश्मीरी गेट इलाके में फ्लाईओवर की दीवारों और कुछ अन्य स्थानों पर खालिस्तान के समर्थन में नारे लिखे गए। पर यह देश को जो तोड़ने की साजिश की जा रही है। यह कभी कामयाब नही हो पायेगी। क्योंकि हिन्दू और सिख अलग नही है। एक ही है। और सब सनातनी भारत माता की संतान हैं।
अभिषेक, राष्ट्रवादी
बिलारी (मुरादाबाद)
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...