Friday, October 6, 2023

आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा कार्यालय पर हुआ बैठक का आयोजन।

वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद। यूपी आरक्षण बिल पास होने के बाद भाजपा कार्यालय पर हुआ बैठक का आयोजन।
मुरादाबाद में शुक्रवार को बुद्धि विहार स्थित भाजपा कार्यालय पर नारी शक्ति वंदन अधिनियम यानी महिला आरक्षण बिल को लोकसभा और राज्यसभा में पास करने के बाद भाजपा कार्यालय पर एक बैठक की गई इस बैठक में दो स्तरीय कार्य योजना बनाई गई हैं पहले योजना के मुताबिक महिलाओं के लिए हर विधानसभा क्षेत्र में सम्मेलन होगा और दूसरी योजना में गांव, नगर के प्रत्येक बूथ पर जाकर नारी शक्ति बंधन अधिनियम महिला आरक्षण बिल के विषय में महिलाओं से बातचीत की जायेगी, दोनों योजनाओं का मकसद बिल्कुल संसद में भारी बहुमत से पारित कराकर कानून का स्वरूप देने के लिए गांव-गांव में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का अभिनंदन करना है।
पार्टी की योजना को सफल बनाने के लिए जिला कार्यालय पर जिलाध्यक्ष आकाश पाल की अध्यक्षता में इस योजना को बताया गया कि प्रधानमंत्री के रूप में अटल बिहारी वाजपेई ने महिला आरक्षण बिल पास करने का प्रयास किया लेकिन विपक्षी दलों के रोड़ा अटकाने से वह संभव नहीं हो पाया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसके लिए विशेष सत्र बुलाया और लोकसभा में विधानसभा में 33% महिलाओं की भागीदारी सुनिश्चित कर दी अब महिला मोर्चा की पदाधिकारी जनप्रतिनिधियों और भाजपा के पदाधिकारी की जिम्मेदारी है, वह महिला मतदाता के पास उनसे जुड़ी इस उपलब्धि को लेकर जाये पार्टी की कार्य योजना की जानकारी देते हुए उन्होंने कहा कि सभी विधानसभा क्षेत्र में महिलाओं का सम्मेलन होना है गांव से लेकर बूथ स्तर तक नारी सशक्तिकरण के लिए बैठक करनी है, कार्य योजना को सफल बनाने के लिए पदाधिकारी और जनप्रतिनिधियों से अपील की है कि वह महिलाओं से संपर्क और संवाद करना शुरू कर दें दूसरी बैठक में अनुसूचित मोर्चे के कार्यक्रम को जन जागरण करते हुए सभी अनुसूचित मोर्चा के सभी कार्यकर्ताओं को अनुसूचित जनसमूह से वार्तालाप करके उनको भाजपा की रीति और नीति के बारे में अवगत कराना है, बैठक में जिला पंचायत अध्यक्ष डॉक्टर शेफाली सिंह, पूर्व जिला अध्यक्ष ठाकुर राकेश सिंह, पूर्व जिला महामंत्री चौधरी हुकम सिंह, जिला महामंत्री राजन बिश्नोई, कमल प्रजापति, चंद्रपाल सैनी, हर ज्ञान सिंह, जिला मीडिया प्रभारी संजय ढाका, जिला उपाध्यक्ष सतपाल सिंह, गजेंद्र चौधरी, राजपाल आर्य, बाबूराम लोधी, चौधरी ऋषिपाल सिंह, सचिन चौधरी, नवदीप यादव, जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा आदेश चौधरी, सिंपल चौहान, पूजा राघव, अनूप सिंह, सुमित दिवाकर एवं सभी मंडलों के मंडल अध्यक्ष आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...