Sunday, October 8, 2023

अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नई कार्यकारिणी का हुआ गठन।

वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी।
अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा द्वारा नई कार्यकारिणी का हुआ गठन। मुरादाबाद में शनिवार को अखिल भारतीय क्षत्रिय महासभा की एक मीटिंग का आयोजन न्यूरोन हॉस्पिटल के सभागार में डॉक्टर राजेश सिंह की अध्यक्षता में किया गया जिसमें नई नियुक्तियां की गई, अनुज सिंह को जिलाध्यक्ष, देवेन्द्र सिंह महानगर अध्यक्ष, गौरव सिंह जिला उपाध्यक्ष, ऐडवोकेट जेपी सिंह जिलाध्यक्ष विधि विभाग, नवदीप चौहान जिलाध्यक्ष बिजनौर, प्रेमलता सिंह जिलाध्यक्ष, नीतू सिंह महानगर अध्यक्ष, महिला मोर्चा नियुक्त की गई। प्रदेश प्रभारी सौरभ ठाकुर, न्यूरोन हॉस्पिटल के एमडी डॉक्टर एके सिंह, मंडल अध्यक्ष, कार्यक्रम में दीप सौरभ सिंह मुख्य वक्ता रहे। सौरभ ठाकुर ने सभी पदाधिकारियों से मुरादाबाद और बिजनौर के सभी क्षत्रिय परिवारों तक पहुचने का आह्वान किया, डाक्टर एके सिंह ने शिक्षा से जुड़े मेधावी छात्रों को छात्रवृत्ति के लिए योजना पर प्रकाश डाला, तब दीप सौरभ सिंह ने कहा जैसे प्रभु श्री राम ने एकाग्रता के साथ अपने जीवन का निर्वहन किया उसी प्रकार क्षत्रियों को भी उनका अनुसरण करना चाहिए कार्यक्रम का संचालन हरवीर सिंह ने किया। देवेंद्र सिंह ने महाराणा प्रताप जी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। मीटिंग में प्रदेश सचिव पूनम चौहान, मंडल अध्यक्ष कुमकुम सिंह, कंचन चौहान जिला उपाध्यक्ष, वीरेंद्र सिंह, टीकम सिंह, ज्ञानेन्द्र सिंह, सुधीर सिंह,अभिषेक सिंह, अमित कुमार आदि मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...