Wednesday, October 4, 2023

देश को जाति के नाम पर बांटता विपक्ष।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । देश को जाति के नाम पर बांटता विपक्ष।
बिहार राज्य में जाति आधारित गणना सोमवार को सार्वजनिक की गई। यह रिपोर्ट नीतीश कुमार तथा लालू यादव की मिली जुली सरकार द्वारा पेश की गई। जिसमे विपक्ष की जाति के नाम पर देश को बांटने की साजिश सामने आई। भारत में जातिगत गणना ब्रिटिश काल में 1931 में की गई थी। यह गणना कांग्रेस सरकार द्वारा भी 2011 में की गई थी। इस गणना से समाज में भय का माहौल उत्पन हुआ। जिसमे उन्हें पता चलेगा कि उनकी संख्या समाज में घट रही है। तब उस समाज के लोग अपनी संख्या बढ़ाने का तेजी से प्रयास करेंगे। इससे देश की आबादी में तेजी से इजाफा होगा। जिससे जनसंख्या का संतुलन भी बिगड़ सकता है। जिससे राष्ट्र के संसाधनों पर अधिक भार पड़ेगा। और देश को भारी नुक्सान भी होगा। इसके अलावा इस जातीय गणना से देश का सामाजिक ताना बाना बिगड़ने का भी खतरा है। 1951 में देश के ग्रह मंत्री सरदार पटेल जी ने भी यह बात कह कर जातिगत गणना का प्रस्ताव खारिज कर दिया था और प्रधानमंत्री मोदी जी द्वारा भी कहा गया कि यह विपक्ष द्वारा अपने भ्रष्टाचार को छिपाने की कोशिश है। जिससे सभी समाज के लोगो विकास नहीं किया जा सके। सिर्फ एक ही समाज का विकास किया जाए। जिससे देश को बहुत बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है और देश में अराजकता की स्थिति उत्पन हो सकती हैं। इस लिए देश में जाति के नाम पर गणना बन्द होनी चाहिए। अभिषेक राष्ट्रवादी (बिलारी) मुरादाबाद (लेख)

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...