Wednesday, October 18, 2023

दूर बैठकर हाथ सेंकते लोग: अभिषेक राष्ट्रवादी।

दूर बैठकर हाथ सेंकते लोग: अभिषेक राष्ट्रवादी।
जब हमास के आतंकियों ने हजार से अधिक इजरायलियों को उनके नागरिकों घरों में मार डाला। इस नरसंहार के बाद दुनिया के कई हिस्सों में मुसलमानो ने खुशियां मनाई। फिलिस्तीनी और अरब देशों के समर्थन में पश्चिमी यूरोप और एशिया एवम अमेरिका के मुसलमानो ने उत्सव और जुलूस निकाले। और पाकिस्तान के क्रिकेटर मोहम्मद रिजवान ने भी उत्साह के साथ हमास का समर्थन करके बनाया। अमूलन मानवता के प्रति मुस्लिम देशों की उनके प्रति घृणा सामने आते दिखी। वह अपने ही देश में भी कांग्रेस भी हमास की निंदा करने से डरती हैं। हालाकि कई हिंदू समाज के द्वारा इजरायल के लिए प्रार्थना कर रहे हैं। कि वह गाजा की खत्म कर दे। इजरायल के पास भी इसके अलावा कोई विकल्प नहीं है। क्योंकि आतंकवाद को जड़ से खत्म करने में ही देश की भलाई है। जिससे कोई भी अन्य देश ऐसी अक्रूरता करने से पहले 10 बार सोचे। अभिषेक राष्ट्रवादी (बिलारी) मुरादाबाद

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...