Sunday, October 1, 2023

प्रधानमंत्री के आह्वान पर स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के आह्वान पर समस्त छात्र-छात्राओं को एक घंटा प्रतिदिन साफ सफाई स्वच्छता करने का संकल्प दिलाते हुए श्रीमती मीरा अग्रवाल सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज अमरपुर काशी बिलारी में 1 अक्टूबर दिन रविवार प्रातः 10:00 बजे से प्रारंभ करके एक घंटा प्रतिदिन साफ-सफाई करने का स्वच्छता पखवाड़ा अभियान का शुभारंभ करते हुए प्रधानाचार्य पंडित विनोद कुमार मिश्रा ने छात्र छात्राओं एवं आचार्य के साथ विद्यालय के अंदर एवं मुख्य द्वार पर विशेष साफ सफाई अभियान करके झाड़ू लगाकर गंदगी उठाकर गंदगी उठाकर कूड़ेदान में भरकर कूड़े के ढेर पर फेंका और उसे धूप निकलने पर जलकर नष्ट किया ।
प्रधानाचार्य ने बताया विशेष संचारी रोग जल भराव गंदी नालियों में कीचड़ का जमा होना टूटे-फूटे बर्तनों एवं टायरों में बरसात का पानी भर रहना स्नान एवं शौचालय में विशेष सफाई करके आर्थिक एवं फिनायल का प्रयोग करना से डेंगू एवं मलेरिया रोग के प्रकोप से बचा जा सकता है ।
बहुत बड़ी संख्या में जो डेंगू और मलेरिया के मरीज अस्पतालों में भारी पड़े हैं बीमार होने पर जांच करने के पश्चात पैथोलॉजी जांच में केवल और केवल डेंगू और मलेरिया की ही मरीज पाए जा रहे हैं ।
गांव-गांव सरकारी अस्पताल एवं छात्रों के यहां मरीजों की भीड़ लगी हुई है कहीं पक्का इलाज है हम अपने आसपास घर आंगन नालियों की एक घंटा प्रतिदिन पूरे परिवार सहित साफ सफाई करके बीमारी से बचा जा सकता है
गायत्री परिवार के कार्यकर्ता विजय सिंह यादव निर्मल प्रजापति जीव विज्ञान प्रवक्ता किशन कश्यप बुजुर्ग अभिभावक शिवलाल सोनकर छात्र छात्र आदित्य राघव आशीष कुमार गौरव यादव मिलन कुमार मोहित यादव राम कृपा हितेश ठाकुर छात्राओं में कुमारी अंशु यादव संध्या यादव शिवानी कश्यप मेरी मीनाक्षी मेरी राधा यादव अंजली यादव बड़ी संख्या में बच्चों ने स्वच्छता का शपथ ग्रहण करते हुए 2 अक्टूबर 2014 भारत स्वच्छता अभियान एवं प्रधानमंत्री माननीय मुख्यमंत्री एवं जिले के बड़े अधिकारियों द्वारा अपने कार्यालय में झाड़ू लगाकर विशेष साफ सफाई अभियान को चलाया गया ।
पूरे देशवासियों को बीमारी को भगाने के लिए स्वच्छता का संदेश दिया गया कल 2 अक्टूबर राष्ट्रपिता महात्मा गांधी एवं सादगी के मसीहा प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी के जयंती अवसर पर पंडित दीनदयाल उपाध्याय पार्क अमर शहीद क्रांति चंद्रशेखर आजाद पार्क अमरेला मैदान चामुंडा मंदिर शिव मंदिर एवं आर्य नदी किनारे पवित्र मोक्ष धाम अमरपुर काशी के छात्र-छात्राओं द्वारा विशेष साफ सफाई अभियान चलाया जाएगा।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...