Sunday, October 1, 2023

शासन की मंशा के अनुरूप गौवंश के टीकाकरण की हुई शुरुआत।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
शासन की मंशा के अनुरूप गौवंश के टीकाकरण की हुई शुरुआत। बिलारी में गौशाला में राजकीय पशु चिकित्सालय की ओर से गौ वंश में लंपी आदि बीमारी से बचाव को लगी वैक्सीन।
आज बिलारी क्षेत्र की भूड़ मरेशी राजकीय गौशाला में राजकीय पशु चिकित्सालय की ओर से पशुपालन विभाग की टीम लंपी वैक्सीन त्वचा रोग वैक्सीन गौशाला की सभी गौ वंश को लगाई गई। पशुधन प्रसार अधिकारी नीलमणि ने बताया कि लंपी आदि बीमारी के बचाव को लेकर गौशाला में सभी गौवंश के वैक्सीनेशन की है जिससे इन्हे कोई भी बीमारी न हो पाए।
आपको बता दे कि हाजीपुर गौशाला प्रकरण के बाद शासन स्तर पर कड़े निर्देशों के अनुपालन में गौशाला की व्यवस्थाओं में बेहतर विकास हुआ है। तथा नव नियुक्त खंड विकास अधिकारी के आने के बाद शीघ्रता से गौशालाओं में व्यापक परिवर्तन हुए है जिसमें गौ वंश की बेहतर देखभाल, साफ सफाई व सूखे व हरे चारे की पर्याप्त व्यवस्था गौशालाओं में है । आज गौशाला में वैक्सीनेशन में पशुधन प्रसार अधिकारी नीलमणि, कर्मचारी जयपाल सिंह, श्रीकांत कुमार, विकास गौतम, राजबीर, यशवीर तथा पुष्पेंद्र आदि का सहयोग रहा।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...