Sunday, October 8, 2023
याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, दी गई श्रद्धांजलि।
वाई आई एस न्यूज़। मुरादाबाद । यूपी ।
याद किए गए पूर्व केंद्रीय मंत्री रामविलास पासवान, दी गई श्रद्धांजलि।
आज कांशीराम नगर मुरादाबाद में प्रदेश अध्यक्ष पवन कुमार वर्मा के दिशा निर्देशानुसार लोक जनशक्ति पार्टी के संस्थापक स्वर्गीय रामविलास पासवान की पुण्यतिथि पर श्रद्धांजलि दी गई ।
इस मौके पर मुहम्मद अज़ीम तथा डॉक्टर अरविंद राठौर तथा महिला पदाधिकारियों द्वारा स्वर्गीय रामविलास पासवान के चित्र के सम्मुख श्रद्धासुमन अर्पित किए।
प्रदेश सचिव मोहम्मद अज़ीम ने कहा कि कि रामविलास पासवान भारत सरकार के मंत्रिमंडल में विभिन्न पदों पर सुशोभित होकर अपने काम के बदौलत देश में क्रांति लाने का काम किया। रामविलास का मतलब हर वर्ग के लोगों को लेकर साथ चलना है।
उन्होंने देश में संचार क्रांति लाकर एक मिसाल कायम करने का काम किया था। केंद्र में चाहे जिस विभाग का उन्हें मंत्रिमंडल सौंपा गया उस विभाग को उन्होंने बेहतर किया। आज हम सभी पार्टी के कार्यकर्ता संकल्पित होकर उनके नीति और सिद्धांतों पर कार्य करने का संकल्प लेते हैं।
इस मौके पर मोहम्मद अज़ीम, डॉक्टर अरविंद राठौर, कम्मो शर्मा, मीना सागर, ममता, तबस्सुम, खुशी, पूजा, नन्ही, मंजू विश्नोई, उजमा, वीरू, साहिल, चंदन, अफजल, पुरी सहित बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद रहें।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment