Wednesday, March 29, 2023
अमरनाथ धाम को पैदल जा रहे भक्त का फूल माला पहनाकर किया स्वागत।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: अमरनाथ धाम को पैदल जा रहे भक्त का फूल माला पहनाकर किया स्वागत।
मेरा सर्वेश्वर खाटू वाला श्याम परिवार ने बिसौली से अमरनाथ जा रहे भक्त का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया, बिसौली के मोहल्ला गदरपुर के रहने वाले अमर कुमार अपने घर से बाबा अमरनाथ धाम के लिए पैदल रवाना हुए है, बीती शाम वह बिलारी पहुंचे।
यहां श्रद्धालुओं ने उनका स्वागत किया गया, उन्होंने बताया कि उनके मन में विचार आया और उन्होंने संकल्प लिए कि अमरनाथ धाम के लिए पैदल निकल पड़े, वह करीब तीन माह में अमरनाथ पहुंचेंगे।
बिलारी में स्वागत करने वालों में पुष्पेंद्र पाराशरी, नितिन डूडेजा, चंदन डूडेजा, सचिन वर्मा, ध्रुव शर्मा, केशव शर्मा, नितिन गुप्ता, निखिल शर्मा, विक्की शर्मा, राहुल शर्मा आदि उपस्थित रहें।
बिलारी में शिवसेना का नवरात्रि के अवसर पर महा आरती का आयोजन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
शिवसेना बिलारी की ओर से दिन बुधवार को हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी शिवसेना के शिवसैनिक द्वारा माता रानी के नवरात्रों में महा आरती का आयोजन ।
बिलारी नगर के प्राचीन मंदिर गमा देवत जी पर बड़े ही धूमधाम से किया गया माता रानी को लाल ब काली चुनरी ओढ़ाकर तथा मिष्ठान का भोग लगाकर प्रसाद वितरित किया गया ।
महा आरती में शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना ने कहा की मां भवानी का आशीर्वाद सदा हमारे नगर हमारे क्षेत्र तथा हमारे देश पर सदा बना रहे माता रानी हमारे देश का सदा कल्याण करें माता रानी की कृपा दृष्टि सदा हमारे देश पर बनी रहे सर्वप्रथम भगवान श्री गणेश जी की आराधना तथा माता रानी की आरती के बाद प्रसाद का वितरण किया गया ।
महा आरती में मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह बिष्ट, हरी बाबू, संतोष कुमार, सुशील शर्मा, मनोज गुप्ता, पुखराज गुप्ता, रविशंकर रस्तोगी, सौरव सक्सेना, राहुल ठाकुर, मयूर गुप्ता, प्रवीण ठाकुर, अमित गुप्ता, विजय माता माथुर, रवि शंकर शर्मा, संजय गुप्ता, भूरा भाई, रिंकू प्रजापति, भानु प्रताप सिंह, संदीप बंसल आदि शिवसैनिक शामिल रहे।
Sunday, March 26, 2023
नवसंवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 के शुभारंभ पर मुरादाबाद के एमआईटी सभागार में आयोजित हुई शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ उत्तर प्रदेश जनपद मुरादाबाद द्वारा नवसंवत्सर चैत्र शुक्ल प्रतिपदा विक्रम संवत 2080 के शुभारंभ पर मुरादाबाद के एमआईटी सभागार में आयोजित शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी राष्ट्र निर्माण में मातृशक्ति की भूमिका शैक्षिक उन्नयन के संकल्प के साथ संपन्न हुई।
शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी में मुख्य अतिथि मुरादाबाद मंडल के मंडल आयुक्त आञ्जनेय कुमार सिंह मुख्य वक्ता, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ के उच्च शिक्षा संवर्ग के राष्ट्रीय प्रभारी महेंद्र कुमार, विशिष्ट अतिथि दयानंद आर्य कन्या महाविद्यालय मुरादाबाद की प्राचार्य प्रोफेसर सीमा रानी, महाविद्यालय की प्रोफेसर एवं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रांत अध्यक्ष मीनू मेहरोत्रा रही ।
शैक्षिक उन्नयन संगोष्ठी प्रदेश उपाध्यक्ष जोगेंद्र पाल सिंह, प्रांतीय संयुक्त मंत्री प्राथमिक संवर्ग हरिओम शर्मा, विश्वविद्यालय संयोजक अनिल कुमार आदि ने विचार व्यक्त किए।
सैकड़ों शिक्षक शैक्षिक उन्नयन का संकल्प लिया, संगोष्ठी का संचालन प्राथमिक संभल की जिला मंत्री नीलम कुमारी एवं डॉ सुधा सिरोही ने संयुक्त रूप से किया।
साइबर अपराधियों के खिलाफ व साइबर क्राइम क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले पुलिस कर्मचारियों को किया गया सम्मानित।
देहरादून । उत्तराखंड ।
प्रदेश में आमजन के साथ हो रहे साइबर अपराधों/ ठगी की रोकथाम हेतु श्री अशोक कुमार, पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड के निर्देश पर एसटीएफ/साइबर पुलिस द्वारा साईबर अपराधों से बचाव, साईबर अपराधों के सफल निस्तारण एवं कार्यक्षमता बढाये जाने हेतु 100 से अधिक पुलिस अधि0/ कर्मचारियों को 04 चरणों में प्रशिक्षण प्रदान किया गया ।
पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा साइबर कंमाडो प्रशिक्षण समापन समारोह के दौरान बताया कि ऐसे पुलिसकर्मी जो साइबर अपराधों की रोकथाम एंव अनावरण में जनपद स्तर पर विशिष्ट कार्य करेगें उनको जनपद स्तर पर साइबर कंमाडो एंव राज्य स्तर पर उत्कृष्ठ कार्य करने वाले को राज्य साइबर कंमाडो से पुरुस्कृत किया जायेगा।
इसके अलावा एसटीएफ को प्रदेश के टॉप 50 अपराधियों की सूची तैयार करने के निर्देश दिये गये , जो कि उत्तराखण्ड में अपराधिक गतिविधियों में लगातार शामिल है अब उन पर लगातार निगरानी रखने के लिये निर्देशित किया गया है ।
इसके अतिरिक्त विगत दिनों साईबर अपराधियों के विरूद्ध कार्यवाही करने वाले/ साईबर क्राइम क्षेत्र में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों को पुलिस महानिदेशक उत्तराखण्ड द्वारा प्रशिस्त पत्र व नगद पुरस्कार देकर पुरुस्कृत किया गया ।
Friday, March 24, 2023
महानवरात्री के उपलक्ष्य में मां के भक्तों को कराया गया फलाहार।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के स्टेशन रोड स्थित मोहनानंद आश्रम शिव मंदिर पर नव रात्रि के उपलक्ष्य में बिलारी के प्रसिद्ध समाजसेवी रघुराज सिंह यादव द्वारा ब्रत करने वाले मां के भक्तो के लिए फलाहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केले, चीकू सहित ब्रत में खाए जाने वाली पकोड़ी का भी वितरण किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव रात्रि के अवसर पर समाजसेवी रघुराज सिंह यादव द्वारा बिलारी में 18 जगह ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
इस अवसर पर शरद यादव, अशोक कुमार चंद्रा, सोनू, विनीत कुमार, अरुण, दीपक, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, तरुण कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे ।
*****************************************
भारतीय किसान संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भेंट की गई रामचरितमानस की प्रति।
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय किसान संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भेंट की गई रामचरितमानस की प्रति।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप मीणा को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।
*****************************************
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी सलोनी अग्रवाल को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी ।
****************************************
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।
*****************************************
विद्युत विभाग के शहरी क्षेत्र के एसडीओ शशांक मिश्रा को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।
*****************************************
विद्युत विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ आलोक मिश्रा को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।
*****************************************
गन्ना विभाग के सचिव आरके पाठक को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाए देते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी।
*****************************************
आज भारतीय किसान संघ जनपद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव व जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली द्वारा हिंदू नव वर्ष व महा नव रात्रि के अवसर पर बिलारी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप मीणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह, तथा एसडीओ विद्युत नगर शशांक मिश्रा, एसडीओ ग्रामीण आलोक मिश्रा को रामचरित मानस की प्रति भेंट कर शुभकामनाएं दी।
तथा गन्ना सचिव बिलारी आरके पाठक को भी हिंदू नव वर्ष व महा नव रात्रि की शुभकामनाएं दी गई।
Thursday, March 23, 2023
बिलारी: हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में शिवसेना द्वारा दो पहिया वाहन द्वारा भगवा रैली का आयोजन किया गया।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी: हिंदू नव वर्ष के उपलक्ष्य में शिवसेना द्वारा दो पहिया वाहन द्वारा भगवा रैली का आयोजन किया गया।
सर्वप्रथम मां भवानी का आशीर्वाद लेकर सभी शिवसैनिक भाइयों को तिलक लगाकर रैली का शुभारंभ किया गया सभी शिवसैनिक भाइयों ने एक दूसरे को नव वर्ष की बधाइयां दी तथा सभी क्षेत्र वासियों एवं देशवासियों को नव वर्ष की शुभकामनाएं दी ।
भगवा रैली का शुभारंभ मंदिर पोड़ा खेड़ा से प्रारंभ होकर सर्राफा मार्केट, झंडा चौक से होती हुई रोडवेज, महाराणा प्रताप चौराहा से होकर मंदिर पर आकर समाप्त हुई ।
भगवा रैली मैं मुख्य रूप से शिवसेना के जिला उप प्रमुख राजीव सक्सेना, महेश सिंह बिष्ट, संतोष कुमार, सुशील शर्मा, हरी बाबू ,मनोज गुप्ता, राहुल ठाकुर, रवि शंकर रस्तोगी, प्रवीण ठाकुर, अमित सक्सेना, भूरा भाई मयूर गुप्ता, भानु प्रताप सिंह, संदीप गुप्ता, रवि शंकर शर्मा, पुखराज गुप्ता, अमित गुप्ता, यादराम सिंह, संजय गुप्ता आदि शिव सैनिक शामिल रहे।
Sunday, March 19, 2023
संयुक्त पत्रकार एकता महासंघ ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर सौंपा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
संयुक्त पत्रकार एकता महासंघ ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर सौंपा उप जिलाधिकारी को ज्ञापन।
बिलारी, संयुक्त पत्रकार एकता महासंघ ने पत्रकारों पर हो रहे उत्पीड़न को लेकर आज दोपहर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी श्री राज बहादुर सिंह को सौंपा का जिसमें कहा गया कि संभल के ग्राम बुध नगर खंडवा में एक यूट्यूब के पत्रकार संजय राणा के द्वारा एक कार्यक्रम में माध्यमिक शिक्षा राज्य मंत्री स्वतंत्र प्रभार गुलाबो देवी से विकास को लेकर सवाल पूछे गए तथा उन्हें पुराने वायदे याद दिलाने पर सत्ताधारी पार्टी के एक पदाधिकारी के द्वारा एक झूठा मुकदमा पत्रकार पर लिखवा दिया गया जो बेहद निंदनीय है ।
इसके अलावा बिलारी के पत्रकार राजकुमार कश्यप ने एक अखबार के माध्यम से बिलारी की एक खबर को प्रकाशित किया था किया था जिसको लेकर बिलारी के सतीश चंद्र शर्मा नामक व्यक्ति ने उन पर मुरादाबाद न्यायालय में एक केस दायर कर दिया गया जिससे उनका मानसिक उत्पीड़न हुआ है तथा मान सम्मान को ठेस पहुंची है अतः संयुक्त पत्रकार एकता महासंघ मांग करता है कि उक्त मामले की जांच कर आरोपी पर उचित कार्रवाई की जाए तथा राज्यमंत्री से नोटिस जारी कर जवाब मांगा जाए अन्यथा महासंघ आंदोलन करने को बाध्य होगा।
Saturday, March 18, 2023
मां पूर्णगिरि दरबार से लौटे साइकिल यात्रा कर भक्तों का बिलारी नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
मां पूर्णगिरि दरबार से लौटे साइकिल यात्रा कर भक्तों का बिलारी नगर वासियों ने किया भव्य स्वागत।
बिलारी नगर से बीते 15 मार्च को साइकिल यात्रा माता पूर्णागिरि धाम के लिए रवाना हुई थी जिस का आगमन 18 मार्च शनिवार की शाम हुआ ।
बिलारी नगर के काली मंदिर पर सभी भक्तगण एकत्रित हुए और भक्तों के परिवार जनों ने एवं अन्य लोगों ने पहुंचकर सभी यात्रा कर लौटे भक्तों का फूल माला पहनाकर व तिलक कर जोरदार स्वागत किया।
सभी भक्तगण परिजन एवं अन्य लोग काली मंदिर से बिलारी नगर में डीजे गाजे-बाजे के साथ पैदल पहुंचे डीजे पर बज रहे माता के भजनों पर सभी भक्तों ने जमकर ठुमके लगाए और माता के जयकारे लगाए ।
जिसमें देवेंद्र, विशाल, सुमित, रवि, तरुण, आकाश, प्रियांशु, शिवम, नितिन, प्रिंस, सुभाष, अभिषेक, शिवम आनंदी, मोनू के साथ-साथ अन्य भक्तगण उपस्थित रहे।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक हुई आयोजित।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत मुरादाबाद ब्लॉक कुंदरकी के डींगरपुर कस्बे में बैठक हुई जिसमें मंडल अध्यक्ष अतिथि बाबूराम तोमर रहे।
बाबूराम तोमर ने कहां की आने वाली 20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत होगी अधिक से अधिक किसान वहां पहुंचे।
जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता 20 तारीख को दिल्ली पहुंचेंगे और सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया और लोकल की समस्याओं पर भी विचार किया गया, जिनमें गन्ने का पेमेंट, गन्ने की घटतोली, बिजली की समस्या आदि पर विचार किया गया।
बैठक का संचालन जयवीर सिंह जिला प्रवक्ता मुरादाबाद ने किया, तथा अध्यक्षता नो सिह राष्ट्रीय सचिव रहे।
तथा ऋषि पाल सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, शिवम राठी युवा प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, जाकिर मंडल सचिव, तजम्मूल प्रधान, अस्तर, असगर, लंबरदार रनबीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, अमित, प्रदीप त्यागी, भानु यादव, नेम पाल सिंह, माखन सिंह, जयवीर सिंह, सिंह, वीर सिंह मोहित चीमा, कमल हसन, हाजी बाबू भाई आदि किसान मौजूद रहे।
श्याम भक्तों द्बारा चंदौसी में महन्त जी का किया गया भव्य स्वागत।
वाई आई एस न्यूज़ । चंदौसी । संभल । यूपी ।
श्याम भक्तों द्बारा चंदौसी में महन्त जी का किया गया भव्य स्वागत।
चंदौसी /संभल । शुक्रवार की शाम श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत श्री ओमेंद्र महाराज का चंदौसी स्थित बदायूं चुंगी के निकट हाइडल कॉलोनी में श्याम प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत श्री ओमेंद्र जी महाराज सम्भल स्थित श्री विष्णु कल्कि मंदिर में श्री श्याम संकीर्तन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। सम्भल जाते समय रास्ते में जगह-जगह महंत जी का पुष्प वर्षा कर एवं फूल माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया।
चंदौसी स्थित हाइडल कॉलोनी में आयोजित श्री श्याम कीर्तन कार्यक्रम में पहुंचकर महन्त जी ने दीप प्रज्वलित किया उसके बाद आयोजक हर्षित राघव एवं शंभू ठाकुर तथा बिनेंद्र सिंह राघव, मुनेंद्र प्रताप सिंह ,अन्शू शर्मा रवि ठाकुर ,जुगल किशोर शर्मा मीडिया प्रभारी , वीरेश ठाकुर सह मीडिया प्रभारी ,विकास गौतम, विजेंद्र सिंह राघव ,अनूप ठाकुर आदि श्याम प्रेमियों द्वारा महंत ओमेंद्र महाराज जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उसके बाद शाम 6:00 बजे नरौली स्थित हिमांशु पेट्रोल पंप पर श्याम भक्तों द्वारा स्वागत किया गया और शाम 7:00 बजे श्री कल्की विष्णु मंदिर संभल में पहुंचकर श्री श्याम संकीर्तन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।
चंदौसी में कोल्ड स्टोरेज में हुई घटना पर घटनास्थल पर पहुंचे बसपा प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य।
वाई आई एस न्यूज़ । संभल । यूपी ।
जनपद संभल के चंदौसी विधानसभा में बहुत ही दुखद घटना। घटना स्थल पर पहुंचे बसपा प्रतिनिधि मण्डल के सदस्य, घटनाक्रम में राहत व बचाव कार्य के दौरान संबंन्धित व्यक्तियों की अद्यतन सूची निम्नवत है-
मृतकों के नाम व पताः-
1. रोहताश पुत्र भूरे उम्र करीब 28 वर्ष जाति लोधी राजपूत निवासी एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
2. राकेश पुत्र चंद्रपाल निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 30 वर्ष ।
3. इस्तियाक पुत्र रशीद उर्फ वसी निवासी मई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 32 वर्ष ।
4. प्रेम पुत्र मोहनलाल निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 45 वर्ष ।
5. भूरे पुत्र भगवानदास निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 32 वर्ष ।
6. सोमपाल पुत्र ब्रह्मचारी निवासी ग्राम बझेड़ा थाना फैजगंज बैहटा जनपद बदायूं उम्र करीब 45 वर्ष ।
7. सतीश पुत्र रामस्वरूप निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 26 वर्ष।
8. शिशुपाल पुत्र बाबूराम निवासी ग्राम कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 28 वर्ष।
9. सूरजपाल पुत्र नंदराम निवासी ग्राम एतौल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 30 वर्ष जाति लोधी राजपूत ।
10. दिलशाद पुत्र कल्लू निवासी ग्राम एत्मादपुर थाना इस्लामनगर जनपद बदायूँ उम्र करीब 35 वर्ष ।
11. राजकुमार पुत्र भोजराज निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल उम्र करीब 28 वर्ष ।
12. प्रमोद पुत्र देवीदास उम्र 28 वर्ष निवासी एतोल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
13. सूरजपाल पुत्र छत्रपाल उम्र 30 वर्ष जाति जाटव (मुंशी) निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
घायल व्यक्तियों के नाम व पता (जिनका उपचार टी.एम.यू. जनपद मुरादाबाद में चल रहा है):-
1. राममोहन पुत्र भजनलाल उम्र 30 वर्ष जाति यादव निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
2. रूप सिंह पुत्र प्रकाश निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
3. महेश उम्र 26 वर्ष जाति लोधेराजपुत पुत्र बेनीराम निवासी एतोल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
4. राजेंद्र पुत्र महेंद्र निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
प्राथमिक उपचार के बाद घर भेजे गये व्यक्तियों के नाम व पता-
1. प्रेम पुत्र महिलाल निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
2. अरुण उम्र 30 वर्ष पुत्र प्रेम सिंह निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
3. सन्दू पुत्र विजय निवासी रामनगर थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
4. मनोज कुमार पुत्र हरिओम उम्र 28 वर्ष जाति यादव निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
5. प्रेम सिंह पुत्र श्रीराम निवासी बर्रई थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
6. नरोत्तम पुत्र नामालूम ।
मलबे में दबे हुए संभावित व्यक्तियों के नाम व पता-
1. रामवीर पुत्र राजेंद्र निवासी कैथल थाना चन्दौसी जनपद सम्भल ।
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्क ने अधीनस्थों को दिये कड़े निर्देश।
वाई आई एस न्यूज़ । कोटद्वार । उत्तराखंड ।
प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्क ने अधीनस्थों को दिये कड़े निर्देश।
कोटद्वार। प्रभारी वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सुखवीर सिंह द्वारा समस्त कर्मचारियों की समस्याओं के बारे में जानकारी प्राप्त की गई और उनका समाधान किया गया। उन्होंने समस्त थाना प्रभारियों को अपने-अपने थानों में नियुक्त अधीनस्थ कर्मचारियों की प्रत्येक माह मीटिंग लेकर उनके कार्यों की समीक्षा करने तथा उनकी व्यक्तिगत व पारिवारिक समस्याओं को सुनते हुए उनका त्वरित समाधान किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। साथ ही पुलिस कार्मिकों को जनता के साथ अच्छा व्यवहार करने तथा बीट आरक्षी को बीट पुलिसिंग में सुधार करने, बीट रजिस्टर बनाने, बीट क्षेत्र की सम्पूर्ण जानकारी के साथ-साथ आमजन के साथ बेहतर समन्वय बनाये रखने हेतु निर्देशित किया गया।
आगामी चारधाम यात्रा के दृष्टिगत समस्त क्षेत्राधिकारियों एवं थाना प्रभारियों को यातायात व्यवस्था सुगम बनाने हेतु अभी से रुट डायवर्जन एवं यातायात प्लान तैयार करने, पार्किग स्थल चिन्हित कर बाजार के मुख्य स्थानों पर सीसीटीवी कैमरे लगाने हेतु निर्देशित किया गया। उन्होंने कहा कि यात्रा रूट में पड़ने वाले चैक पोस्ट एवं बैरियर्स जो कि जीर्ण-शीर्ण एवं खराब स्थिति में है उनकी मरम्मत एवं सही करने की कार्यवाही समय से करना सुनिश्चित करें। इसके अलावा सीएम पोर्टल पर प्राप्त शिकायती प्रार्थना पत्रों का त्वरित निस्तारण करने तथा अहकमात न्यायालय का समय पर निस्तारण किये जाने हेतु निर्देशित किया गया। वर्तमान में पुलिस मुख्यालय स्तर से चल रहे अभियान वाहनों की नाम पट्टीका, धोखाधड़ी के वांछित अभियुक्तों की गिरफ्तारी, ऑपरेशन कामधेनु एवं ऑपरेशन मुक्ति आदि अभियानों पर प्रभावी कार्यवाही किये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया। इस दौरान अपर पुलिस अधीक्षक कोटद्वार शेखर चन्द्र सुयाल, पुलिस उपाधीक्षक सदर पौड़ी प्रेमलाल टम्टा, आशु लिपिक अमर सिंह राणा, वाचक विजय सिंह आदि समस्त शाखा व थाना प्रभारी मौजूद रहे।
Wednesday, March 15, 2023
भारतीय किसान संघ द्वारा जलभराव को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ द्वारा जलभराव को लेकर ग्रामीणों के साथ प्रदर्शन ।
जिला प्रशासन हाय हाय तहसील प्रशासन हाय हाय के नारों से ग्राम प्रधान की नींद उड़ी ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर तहसील के बहादराबाद विकासखंड के ग्राम सभा रावली महदूद सिडकुल मीनाक्षीपुरम मैं काफी समय से जलभराव की समस्या है गंदा पानी रास्ते में प्लाटों मे गंदा पानी जमा है ।
ग्राम प्रधान प्रशासन को कई बार अवगत करा जा चुका है किंतु कोई समाधान न निकलने के कारण अंत में
भारतीय किसान संघ को रास्ते में खड़े होकर प्रदर्शन करना पड़ा और प्रशासन को चेतावनी दी कि अगर 1 सप्ताह में पानी की निकासी की कोई व्यवस्था नहीं हो पाई तो जिला और तहसील मुख्यालय पर हरिद्वार जोरदार प्रदर्शन किया जाएगा ।
किसी अप्रिय घटना के लिए शासन-प्रशासन खुद जिम्मेदार होगा, संगठन उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने मीनाक्षीपुरम वासियों से आवाहन किया कि वे संगठन से अधिक से अधिक संख्या में जोड़े तो संगठन को मजबूत करें क्योंकि प्रशासन आसानी से समस्या का समाधान निकालने वाला नहीं होता ।
यशपाल वन गोस्वामी के नेतृत्व में ग्रामीणों ने रास्ते में भरे पानी के पास खड़े होकर नारेबाजी की और प्रशासन को ग्राम प्रधान सेक्रेटरी चेतावनी दी कि शीघ्र समस्याओं का समाधान न होने पर भारतीय किसान संघ को उग्र आंदोलन करने को मजबूर होना पड़ेगा ।
इस अवसर पर सुरेंद्र तिवारी हरीश तिवारी लालबाबू शास्त्री रमेश चंद शिवानी सिंह कमल शर्मा राजेंद्र पाल सुमित कुमार अंकित कुमार रवित सिविल कुमार गौरव कुमार सहित अनेकों कार्यकर्ता उपस्थित भारतीय किसान संघ किसान जागरण अभियान के द्वारा जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव को लेकर किसान जागरण रैली निकाल रहे थे इसी दौरान मीनाक्षीपुरम के बाशिंदे अपने जलभराव की समस्या को लेकर किसान संघ के कार्यकर्ता से अपनी जलभराव की समस्या रखी उसके निदान की मांग की इसमें ग्रामीणों का सहयोग रहा इस दौरान मीनाक्षीपुरम ब्रह्मपुरी कुल क्षेत्र में किसान जागरण यात्रा निकाली गई देसी गाय आधारित जैविक खेती के लिए जागरूकता परिवार में देसी गाय पालने का संकल्प दिलाया।
Tuesday, March 14, 2023
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा, समालखा - 2023 में पारित प्रस्ताव। ‘स्व’ आधारित राष्ट्र के नवोत्थान का संकल्प लें।
वाई आई एस न्यूज़।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा, समालखा - 2023 में पारित प्रस्ताव।
‘स्व’ आधारित राष्ट्र के नवोत्थान का संकल्प लें।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का यह सुविचारित अभिमत है कि विश्व कल्याण के उदात्त लक्ष्य को मूर्तरूप प्रदान करने हेतु भारत के ‘स्व’ की सुदीर्घ यात्रा हम सभी के लिए सदैव प्रेरणास्रोत रही है। विदेशी आक्रमणों तथा संघर्ष के काल में भारतीय जनजीवन अस्त-व्यस्त हुआ तथा सामाजिक, आर्थिक, सांस्कृतिक व धार्मिक व्यवस्थाओं को गहरी चोट पहुँची। इस कालखंड में पूज्य संतों व महापुरुषों के नेतृत्व में संपूर्ण समाज ने सतत संघर्षरत रहते हुए अपने ‘स्व’ को बचाए रखा। इस संग्राम की प्रेरणा स्वधर्म, स्वदेशी और स्वराज की ‘स्व’ त्रयी में निहित थी, जिसमें समस्त समाज की सहभागिता रही। स्वाधीनता के अमृत महोत्सव के पावन अवसर पर सम्पूर्ण राष्ट्र ने इस संघर्ष में योगदान देने वाले जननायकों, स्वतंत्रता सेनानियों तथा मनीषियों का कृतज्ञतापूर्वक स्मरण किया है।
स्वाधीनता प्राप्ति के उपरांत हमने अनेक क्षेत्रों में महत्वपूर्ण उपलब्धियाँ प्राप्त की हैं। आज भारत की अर्थव्यवस्था विश्व की प्रमुख अर्थव्यवस्थाओं में से एक बनकर उभर रही है। भारत के सनातन मूल्यों के आधार पर होने वाले नवोत्थान को विश्व स्वीकार कर रहा है। ‘वसुधैव कुटुम्बकम्’ की अवधारणा के आधार पर विश्व शांति, विश्व बंधुत्व और मानव कल्याण के लिए भारत अपनी भूमिका निभाने के लिए अग्रसर है।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा का मत है कि सुसंगठित, विजयशाली व समृद्ध राष्ट्र बनाने की प्रक्रिया में समाज के सभी वर्गों के लिए मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति, सर्वांगीण विकास के अवसर, तकनीक का विवेकपूर्ण उपयोग एवं पर्यावरणपूरक विकास सहित आधुनिकीकरण की भारतीय संकल्पना के आधार पर नए प्रतिमान खड़े करने जैसी चुनौतियों से पार पाना होगा। राष्ट्र के नवोत्थान के लिए हमें परिवार संस्था का दृढ़ीकरण, बंधुता पर आधारित समरस समाज का निर्माण तथा स्वदेशी भाव के साथ उद्यमिता का विकास आदि उद्देश्यों की प्राप्ति के लिए विशेष प्रयास करने होंगे। इस दृष्टि से समाज के सभी घटकों, विशेषकर युवा वर्ग को समन्वित प्रयास करने की आवश्यकता रहेगी। संघर्षकाल में विदेशी शासन से मुक्ति हेतु जिस प्रकार त्याग और बलिदान की आवश्यकता थी; उसी प्रकार वर्तमान समय में उपर्युक्त लक्ष्यों की प्राप्ति के लिए नागरिक कर्तव्य के प्रति प्रतिबद्ध तथा औपनिवेशिक मानसिकता से मुक्त समाजजीवन भी खड़ा करना होगा। इस परिप्रेक्ष्य में माननीय प्रधानमंत्री द्वारा स्वाधीनता दिवस पर दिये गए ‘पंच-प्रण’ का आह्वान भी महत्वपूर्ण है।
अखिल भारतीय प्रतिनिधि सभा इस बात को रेखांकित करना चाहती है कि जहाँ अनेक देश भारत की ओर सम्मान और सद्भाव रखते हैं, वहीं भारत के ‘स्व’ आधारित इस पुनरुत्थान को विश्व की कुछ शक्तियाँ स्वीकार नहीं कर पा रही हैं। हिंदुत्व के विचार का विरोध करने वाली देश के भीतर और बाहर की अनेक शक्तियाँ निहित स्वार्थों और भेदों को उभार कर समाज में परस्पर अविश्वास, तंत्र के प्रति अनास्था और अराजकता पैदा करने हेतु नए-नए षड्यंत्र रच रही हैं। हमें इन सबके प्रति जागरूक रहते हुए उनके मंतव्यों को भी विफल करना होगा।
++++
Monday, March 13, 2023
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण पर्यावरण मित्र समिति द्वारा प्रतियोगिता हुई आयोजित।
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद । यूपी ।
उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण
पर्यावरण मित्र समिति द्वारा प्रतियोगिता हुई आयोजित।
मुरादाबाद में सोमवार को लाइनपार स्थित दिव्या सरस्वती इंटर कॉलेज में उत्तर प्रदेश प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड मुरादाबाद एवं पर्यावरण समिति मित्र समिति के संयुक्त तत्वावधान में चित्रकला प्रतियोगिता एवं गोष्ठी का सफलता पूर्वक आयोजन किया गया।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पर्यावरण मित्र समिति के अध्यक्ष सुशील कुमार शर्मा उपस्थित रहे। कार्यक्रम में विद्यालय के प्रबंधक अनिल शर्मा, प्रधानाचार्य मेघा शर्मा, निखिल शर्मा, शशिबाला सहित विद्यालय का समस्त स्टाफ एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रहे। चित्रकला प्रतियोगिता का विषय पर्यावरण संरक्षण रहा,
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान
सुहानी कुमारी, दूसरे स्थान
शगुन, तीसरे स्थान पर
रितिका सैनी रहीं। कार्यक्रम का संयोजन केके गुप्ता ने किया तथा संचालन उमेश कुमार ने किया।
बुजुर्गों की सेवा के साथ-साथ भटके हुए जनों को उनके घर पहुंचाना भी उद्देश्य।
बुजुर्गों की सेवा के साथ-साथ भटके हुए जनों को उनके घर पहुंचाना भी उद्देश्य।
वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा पर लगभग 1 वर्ष पहले भटक कर पहुंचे वृद्धजन की जानकारी निकालते निकालते उनके परिवार से आखिर मिला ही दिया एक बुजुर्ग जिनका नाम देव सहाय उम्र 52 वर्ष जो कि वृद्ध आश्रम में 1 वर्ष से रह रहे थे उनकी जानकारी बड़ी मुश्किल से निकाली तो अमरोहा जिले के हसनपुर तहसील के गांव दयाबली के निकले उनकी जानकारी गूगल के द्वारा निकाल उनके गांव के प्रधान से संपर्क किया और उनके घर वालों को बताया उनके घर वालों को जैसे ही पता लगा वह वृद्ध आश्रम ग्वार खेड़ा पहुंचे और उनको जिंदा देख हैरान रह गए उनके घर वालों को कहना है कि वह बहुत सीधे सज्जन व्यक्ति है जो कि गांव से एक बरात में आ गए थे और रास्ता भटक जाने के कारण घर नहीं पहुंच पाए वृद्धाश्रम के संस्थापक अध्यक्ष रोहन देव सामाजिक का लावारिस बुजुर्गों की सेवा करना एवं भटके हुए बुजुर्गों को उनके घर पहुंचा कर समाज में एक मानवता का संदेश पहुंचाने को लेकर हर तरीके से सेवा में लगे हैं उन बुजुर्ग को भी घरवालों से मिलाकर बड़ा प्रसन्न हुए घरवालों ने भी वृद्धाश्रम ग्वार खेड़ा के संस्थापक एवं अध्यक्ष रोहन देव सामाजिक का आभार एवं धन्यवाद जताया और उनकी सोच को नमन किया।
इस दौरान बुजुर्ग को लेने पहुंचे ग्राम प्रधान दयाबली नरेश कुमार, ऋषि पाल सिंह, इनके दामाद मोहर सिंह, सुधीर कुमार ,मंगल सेन आदि पहुंचे।
Sunday, March 12, 2023
बिलारी नगर की रहने वाली आकांक्षा शर्मा का दरोगा के पद पर हुआ चयन।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी नगर की रहने वाली आकांक्षा शर्मा का दरोगा के पद पर हुआ चयन।
पीटीएस मेरठ के लिए ट्रेनिंग पर जाएंगी आकांक्षा शर्मा
आकांक्षा शर्मा का दरोगा के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी की लहर
बिलारी नगर की रहने वाली आकांक्षा शर्मा पुत्री उमेश कुमार शर्मा का उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ है दरोगा के पद पर चयन होने से परिवार में खुशी की लहर है परिवार के साथ साथ मोहल्ले वासियों ने दरोगा के पद पर चयनित आकांक्षा शर्मा का फूल मालाएं पहनाकर जोरदार स्वागत किया इस दौरान दरोगा के पद पर चयनित आकांक्षा शर्मा ने बताया कि आज वह ट्रेनिंग के लिए पीटीएस मेरठ के लिए जा रही हैं जहां पर उनकी 1 साल की ट्रेनिंग चलेगी
इस दौरान उन्होंने बताया कि उन्होंने अपनी प्रारंभिक शिक्षा हाई स्कूल की शंकर सहाय हरसहाय कन्या इंटर कॉलेज व इंटर की शिक्षा एच एस ए इंटर कॉलेज इसी के साथ-साथ बीएससी एमजेपी रोहिलखंड से की है ।
बताया कि उन्होंने घर पर पढ़ाई करने के साथ-साथ बिलारी सरकारी जॉब की तैयारी की और उनका उत्तर प्रदेश पुलिस में दरोगा के पद पर चयन हुआ है आकांक्षा शर्मा ने दरोगा के पद पर चयनित होकर बिलारी नगर का नाम रोशन करने का काम किया है आकांक्षा शर्मा माता ममता शर्मा के साथ वह कुल 4 भाई-बहन है जिसमें उनकी सबसे बड़ी बहन प्रशंसा शर्मा छोटी बहन हिमांशी शर्मा एक भाई कवि है। इस दौरान आकांक्षा शर्मा का स्वागत करने पहुंची निखिल पांडे संजीव अग्रवाल रिंकू ठाकुर ध्रुव पाल शर्मा अशोक कुमार चौहान राहुल शर्मा राखी अग्रवाल ममता शर्मा मुन्नी देवी पूनम शर्मा के साथ सभी मोहल्ले वासी मौजूद रहे।
होली मिलन समारोह में दिया हिंदू मुस्लिम एकता की मजबूती पर बल।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
होली मिलन समारोह में दिया हिंदू मुस्लिम एकता की मजबूती पर बल।
बिलारी। नगर के साहुकुंज मोहल्ला में पूर्व सभासद विशाल सक्सेना के आवास पर होली मिलन समारोह आयोजित किया गया। समारोह में हिंदू मुस्लिम एकता की मजबूती पर बल दिया गया।
कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान ने कहा कि सभी पर्वों को आपसी भाईचारा के साथ मिलकर मानना चाहिए। कहा कि बिलारी विधानसभा में सभी पर्वों को एक साथ मिलकर मनाया जाता है, सभी एक दूसरे के पर्वों में शामिल होते है, इसीलिए यहां गंगा जमुनी तहजीब कायम रहती है।
इस अवसर सभी ने एक दूसरे को गले मिलकर होली की शुभकामनाएं दी। इस दौरान राजीव गुप्ता, बिट्टू सक्सेना, रचित माथुर, हाजी मोहम्मद उस्मान, संजय सक्सेना, कुलदीप सक्सेना, अमित सक्सेना, रघुनाथ सक्सेना, अशोक सक्सेना, आशीष भटनागर, विनोद सक्सेना, संजीव सक्सेना, मनोज ठाकुर, राजीव शर्मा, अजीत गुप्ता, रजत सक्सेना, लकी सक्सेना, अमित अग्रवाल, मनीष अग्रवाल आदि मौजूद रहे।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का मूल्यांकन एवं सद्भावना सम्मेलन पर विचार विमर्श।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के ग्राम फतेहपुर नत्था में नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट द्वारा महिला साथियों की मीटिंग की गई।
अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का मूल्यांकन एवं सद्भावना सम्मेलन पर विचार विमर्श किया गया।
साथियों ने सम्मेलन को फत्तेहपुर नत्था में करने का विचार रखा।
सहसपुर में करने का प्रस्ताब पास हुआ। फिर सभी साथियों को एक्शन संस्था के टीशर्ट व कैलेंडर दिए गए।
फिर फ़हीम बी उर्फ सीमा ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और सभी साथियों उनके पीछे प्रस्तावना की लाइन को दोहराया।
इस मीटिंग में रिंकल गौतम फ़हीम बी उर्फ सीमा, प्राची यादव शिखा यादव, कीर्ति यादव, हिमानी गौतम, दीनदयाल यादव, संजू बाल्मीकि, शेखर बाल्मीकि, प्रेम कुमार सुभद्रा गौतम रूपवती गौतम आदि उपस्थित रहे।
भारतीय किसान संघ की बैठक में जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव पर हुई चर्चा।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर तहसील के विकासखंड बहादराबाद के सिडकुल मीनाक्षीपुरम यशपाल वन गोस्वामी के आवास पर बैठक हुई ।
जिसमें जन जागरण अभियान के अंतर्गत जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव पर हुई चर्चा, भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने भारतीय किसान संघ की 45 के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं से देसी गांव शहर की जैविक खेती अपनाकर रासायनिक खादों के बहिष्कार का संकल्प दिलाया साथ ही हर परिवार में देसी गाय पालने का आगरा किया गया ।
उनके बिना देसी गाय की जैविक खेती हो ही नहीं सकती खेती को जमीन को देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से ही जहर मुक्त बना जा सकता है और कोई रास्ता नहीं है आज लगभग 95% किसी ने किसी रोग से ग्रस्त हैं वह दवाई के सहारे पर जिंदा ही तो जीवन पर्यंत व्यक्ति दवाई ही खाता रहेगा तो उसके शरीर का क्या होगा जवाई से बचने का एक ही रास्ता कि वह देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से जैविक खेती करें जिससे लागत घट जाएगी धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ जाएगा और किसानों को शुद्ध खाद्यान्न पैदा करने पर सर के दाम मिलेंगे ।
उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तब फ्री में सहनशक्ति बढ़ेगी ईश्वर शक्ति बढ़ेगी शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी और हमारा शरीर निरोगी होता चला जाएगा जिसके कारण आयु भी बढ़ेगी इसलिए हर कार्यकर्ता से हर किसान से आग्रह है कि वह देसी गाय आधारित जैविक खेती करें और भी नशे से बचें क्योंकि नशे के कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है बिना मौत के व्यक्ति अपने बीच में से हमेशा के लिए चला जाता है उसका कारण नशा ही है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से नव युवकों से बुजुर्गों से निवेदन है कि अपनी खेती को भी जहर से बचाना और अपने शरीर को नशे से बचाए इस अवसर पर गौरव बिंद रोबिन कुमार रवीश कुमार अंकित कुमार अनुज कुमार प्रताप सिंह सुमित कुमार यशपाल वन गोस्वामी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और परम पूजनीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
Subscribe to:
Posts (Atom)
ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।
वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...

-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
वाई आई एस न्यूज़ । मुरादाबाद। पूर्व सांसद गिरीश चंद फिर हुए बसपा में शामिल। गिरीश चंद्र को मुरादाबाद मंडल का मुख्य सेक्टर प्रभारी की जिम्मेद...
-
वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद। बिलारी के आयुष्मान हॉस्पिटल में आयोजित हुआ एक दिवसीय चिकित्सा शिविर। आयुष्मान हॉस्पिटल बिलारी में रविव...