Friday, March 24, 2023

भारतीय किसान संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भेंट की गई रामचरितमानस की प्रति।

वाई आई एस न्यूज़। बिलारी । मुरादाबाद । यूपी । भारतीय किसान संघ द्वारा हिंदू नव वर्ष के अवसर पर भेंट की गई रामचरितमानस की प्रति।
पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप मीणा को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी। *****************************************
पुलिस क्षेत्राधिकारी बिलारी सलोनी अग्रवाल को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी । ****************************************
कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी। *****************************************
विद्युत विभाग के शहरी क्षेत्र के एसडीओ शशांक मिश्रा को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी। *****************************************
विद्युत विभाग के ग्रामीण क्षेत्र के एसडीओ आलोक मिश्रा को रामचरित मानस की प्रति भेंट करते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी। *****************************************
गन्ना विभाग के सचिव आरके पाठक को हिंदू नव वर्ष की शुभकामनाए देते भारतीय किसान संघ के पदाधिकारी। ***************************************** आज भारतीय किसान संघ जनपद मुरादाबाद के जिला अध्यक्ष तेजभान सिंह राघव व जिला प्रचार प्रमुख पवन कोहली द्वारा हिंदू नव वर्ष व महा नव रात्रि के अवसर पर बिलारी में पुलिस अधीक्षक ग्रामीण संदीप मीणा, पुलिस क्षेत्राधिकारी सलोनी अग्रवाल, कोतवाली प्रभारी अमित कुमार सिंह, तथा एसडीओ विद्युत नगर शशांक मिश्रा, एसडीओ ग्रामीण आलोक मिश्रा को रामचरित मानस की प्रति भेंट कर शुभकामनाएं दी। तथा गन्ना सचिव बिलारी आरके पाठक को भी हिंदू नव वर्ष व महा नव रात्रि की शुभकामनाएं दी गई।

No comments:

Post a Comment

ग्राम समाज की भूमि पर अवैध रूप से कब्जे को लेकर की शिकायत।

 वाई आई एस न्यूज़। रामपुर । यूपी  रामपुर के शहजाद नगर थाना क्षेत्र के ग्राम के जूटियां के निवासी शाकिरा ने जिला अधिकारी रामपुर को एक पत्र दे...