Friday, March 24, 2023

महानवरात्री के उपलक्ष्य में मां के भक्तों को कराया गया फलाहार।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के स्टेशन रोड स्थित मोहनानंद आश्रम शिव मंदिर पर नव रात्रि के उपलक्ष्य में बिलारी के प्रसिद्ध समाजसेवी रघुराज सिंह यादव द्वारा ब्रत करने वाले मां के भक्तो के लिए फलाहार का कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें केले, चीकू सहित ब्रत में खाए जाने वाली पकोड़ी का भी वितरण किया गया।
हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी नव रात्रि के अवसर पर समाजसेवी रघुराज सिंह यादव द्वारा बिलारी में 18 जगह ऐसे ही कार्यक्रम आयोजित किए गए ।
इस अवसर पर शरद यादव, अशोक कुमार चंद्रा, सोनू, विनीत कुमार, अरुण, दीपक, नीरज कुमार, प्रदीप कुमार, तरुण कुमार, अजय कुमार, पंकज कुमार, आदित्य कुमार आदि उपस्थित रहे ।
*****************************************

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...