Sunday, March 12, 2023

अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का मूल्यांकन एवं सद्भावना सम्मेलन पर विचार विमर्श।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के ग्राम फतेहपुर नत्था में नेशनल एकेडमी फॉर सोशल मूवमेंट द्वारा महिला साथियों की मीटिंग की गई। अंतराष्ट्रीय महिला दिवस का मूल्यांकन एवं सद्भावना सम्मेलन पर विचार विमर्श किया गया। साथियों ने सम्मेलन को फत्तेहपुर नत्था में करने का विचार रखा। सहसपुर में करने का प्रस्ताब पास हुआ। फिर सभी साथियों को एक्शन संस्था के टीशर्ट व कैलेंडर दिए गए।
फिर फ़हीम बी उर्फ सीमा ने संविधान की प्रस्तावना को पढ़ा और सभी साथियों उनके पीछे प्रस्तावना की लाइन को दोहराया।
इस मीटिंग में रिंकल गौतम फ़हीम बी उर्फ सीमा, प्राची यादव शिखा यादव, कीर्ति यादव, हिमानी गौतम, दीनदयाल यादव, संजू बाल्मीकि, शेखर बाल्मीकि, प्रेम कुमार सुभद्रा गौतम रूपवती गौतम आदि उपस्थित रहे।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...