Sunday, March 12, 2023
भारतीय किसान संघ की बैठक में जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव पर हुई चर्चा।
वाई आई एस न्यूज़ । हरिद्वार । उत्तराखंड ।
भारतीय किसान संघ उत्तराखंड हरिद्वार जनपद की ज्वालापुर तहसील के विकासखंड बहादराबाद के सिडकुल मीनाक्षीपुरम यशपाल वन गोस्वामी के आवास पर बैठक हुई ।
जिसमें जन जागरण अभियान के अंतर्गत जहर मुक्त खेती और नशा मुक्त मानव पर हुई चर्चा, भारतीय किसान संघ के संगठन मंत्री उत्तराखंड सुकर्म पाल राणा ने भारतीय किसान संघ की 45 के स्थापना दिवस के अवसर पर कार्यकर्ताओं से देसी गांव शहर की जैविक खेती अपनाकर रासायनिक खादों के बहिष्कार का संकल्प दिलाया साथ ही हर परिवार में देसी गाय पालने का आगरा किया गया ।
उनके बिना देसी गाय की जैविक खेती हो ही नहीं सकती खेती को जमीन को देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से ही जहर मुक्त बना जा सकता है और कोई रास्ता नहीं है आज लगभग 95% किसी ने किसी रोग से ग्रस्त हैं वह दवाई के सहारे पर जिंदा ही तो जीवन पर्यंत व्यक्ति दवाई ही खाता रहेगा तो उसके शरीर का क्या होगा जवाई से बचने का एक ही रास्ता कि वह देसी गाय के गोबर और गोमूत्र से जैविक खेती करें जिससे लागत घट जाएगी धीरे-धीरे उत्पादन बढ़ जाएगा और किसानों को शुद्ध खाद्यान्न पैदा करने पर सर के दाम मिलेंगे ।
उसकी आर्थिक स्थिति में सुधार होगा तब फ्री में सहनशक्ति बढ़ेगी ईश्वर शक्ति बढ़ेगी शरीर में रोगों से लड़ने की क्षमता बढ़ेगी और हमारा शरीर निरोगी होता चला जाएगा जिसके कारण आयु भी बढ़ेगी इसलिए हर कार्यकर्ता से हर किसान से आग्रह है कि वह देसी गाय आधारित जैविक खेती करें और भी नशे से बचें क्योंकि नशे के कारण दिन प्रतिदिन दुर्घटनाएं बढ़ रही है बिना मौत के व्यक्ति अपने बीच में से हमेशा के लिए चला जाता है उसका कारण नशा ही है इसलिए सभी कार्यकर्ताओं से नव युवकों से बुजुर्गों से निवेदन है कि अपनी खेती को भी जहर से बचाना और अपने शरीर को नशे से बचाए इस अवसर पर गौरव बिंद रोबिन कुमार रवीश कुमार अंकित कुमार अनुज कुमार प्रताप सिंह सुमित कुमार यशपाल वन गोस्वामी आदि ने अपने विचार व्यक्त किए और परम पूजनीय दत्तोपंत ठेंगड़ी जीके सपनों को साकार करने का संकल्प लिया।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
बिलारी में जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन हुआ आयोजित।
आज मंडल बिलारी में 30 बिलारी विधानसभा का जीएसटी बचत उत्सव व्यापारी सम्मेलन लक्ष्मण सरस्वती शिशु मंदिर बिलारी में संपन्न हुआ जिसम...
-
बिलारी: रानी प्रीतम कुंवर स्कूल सहसपुर, बिलारी के होनहारों को लायंस क्लब दिल्ली द्वारा सीबीएसई परीक्षा 2024-25 में 95% से अधिक अंक प्राप्त ...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
No comments:
Post a Comment