Sunday, March 12, 2023

राष्ट्रीय सेवा योजना के शिविर में छात्र छात्राओं ने संबिधान के बारे में जाना ।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
ग्रामोदय महाविद्यालय एवं शोध संस्थान अमरपुर काशी बिलारी मुरादाबाद में आज दिनांक 12 मार्च 2023 को राष्ट्रीय सेवा योजना के सात दिवसीय विशेष शिविर का तीसरा दिन था। जिसे आज मतदाता जागरूकता अभियान के रूप में मनाया गया । इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह ने समस्त छात्र छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि भारत विश्व का सबसे बड़ा लोकतंत्र है हम लोगों को इस लोकतंत्र को मजबूत बनाने के लिए हमेशा तैयार रहना चाहिए। और इसके लिए सबसे आवश्यक है कि हमें अपने मत का प्रयोग करना चाहिए। हमें हमारे संविधान से जो अधिकार दिया गया है हमें उसका प्रयोग कर एक सही सरकार को चुनने का कार्य करना चाहिए ।इसके उपरांत महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक कुमार सिंह दोनों इकाइयों को हरी झंडी दिखाकर अपने शिविर स्थल के लिए रवाना किया ।प्रथम इकाई को कार्यक्रम अधिकारी डॉ वैभव राघव के नेतृत्व में ग्राम समसपुर के लिए तथा द्वितीय इकाई को कार्यक्रम अधिकारी डॉ मनोज प्रताप सिंह के नेतृत्व में ग्राम शाहपुर के लिए रवाना किया गया । जहां पर छात्र-छात्राओं ने मतदाता जागरूकता रैली निकाली तथा विभिन्न नारों के द्वारा लोगों को मतदान के लिए प्रेरित किया । इस अवसर पर महाविद्यालय के समाजशास्त्र प्रवक्ता डॉ अशोक कुमार ने छात्र छात्राओं को संबोधित किया तथा उन्हें कहा कि हमें अपने लोकतंत्र को मजबूत करना चाहिए और मतदान करना चाहिए इस अवसर पर कार्यक्रम अदिकारी डॉ मनोज प्रताप सिंह के द्वारा समस्त छात्र छात्राओं को मतदान के लिए शपथ दिलाई गई ।
छात्र-छात्राओं में मुख्य रूप से ऋतु आर्य ,अंजली, मनीषा ,नेहा ,हिसार ,शिवानी, दीनू ,ज्योति ,राजा बाबू, जितेश ,गिर्राज, दिनेश, सचिन ,आकाश ,अंजलि, ज्योति ,अनामिका ,आदि ने महत्वपूर्ण योगदान दिया।

No comments:

Post a Comment

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।

अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...