Friday, March 10, 2023
सावित्री फुले के निवार्ण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
सावित्री फुले के निवार्ण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया गया।
अबूपुरा खुर्द बिलारी बुद्ध पार्क में सावित्री बाई फुले के निर्वाण दिवस पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस को महिला सशक्तिकरण के रूप में मनाया गया।
सभा मे डॉ राकेश रफीक, डॉ मीनाक्षी ने सावित्री बाई फुले के जीवन संघर्ष पर प्रकाश डालते हुए बताया कि वो पहली महिला शिछिका थी उन्होंने महिलाओं को पढ़ाने के लिए तमाम तिरस्कार सहन किये और 10 मार्च 1997 को उन्होंने फ्लेग के चपेट में आने से सपना शरीर छोड़ दिया।
डॉ राकेश आम्रपाली सबसे पहले बौद्ध भिक्षणी बनी। प्राची यादव प्रेम कुमार रूपवती खदीजा आलम फहीम बी उर्फ सीमा गुरमीत कौर अतुल गौतम, डॉ चरणसिंह सागर ने बताया 8 मार्च को हम महिला दिवस क्यों मनाते हैं अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस का आयोजन एक श्रम आंदोलन था जिसे संयुक्त राष्ट्र ने सलाना आयोजन के तौर पर स्वीकृति दी इस आयोजन की शुरुआत शुरुआत का बीज मंत्र उन्नीस सौ आठ में तब पड़ा जब न्यूयॉर्क शहर में 15000 महिलाओं ने काम के घंटे कम करने बेहतर वेतन और वोट देने के अधिकार की मांग के साथ विरोध प्रदर्शन निकाला था।
8 मार्च 1914 को लंदन में एक महिला मताधिकार मार्च था जिसमें महिलाओं को वोट देने की मांग के साथ अधिकार की मांग की गई थी जिसमें हाई प्रोफाइल प्रचारक सिलविया पंख हर्स्ट को गिरफ्तार किया गया था इसके 1 साल बाद अमेरिकी सोशलिस्ट पार्टी ने पहली बार राष्ट्रीय महिला दिवस मनाने की शुरुआत की लेकिन इस दिन को अंतरराष्ट्रीय बनाने का विचार क्लारा जेटकिन नाम की महिला के दिमाग में आया था उन्होंने अपना ही आईडिया 1910 में कोपनहेगन में आयोजित एक इंटरनेशनल कॉन्फ्रेंस ऑफ वकिंग में दिया था इस कॉन्फ्रेंस में 17 देशों की 100 महिला प्रतिनिधि हिस्सा ले रही थी इन सब ने कलारा के सुझाव का स्वागत किया था इसके बाद अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस पहली बार 19 11 में ऑस्ट्रिया डेनमार्क जर्मनी स्विट्जरलैंड में मनाया गया था।
इसलिए हादसे 2023 में दुनिया में 112 वां अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस मनाया जा रहा है हालांकि आधिकारिक तौर पर इसे मनाने की शुरुआत 1975 में तब हुई जब संयुक्त राष्ट्र ने इस आयोजन को मनाना शुरू किया संयुक्त राष्ट्र ने इस आयोजन को मनाना शुरू किया संयुक्त राष्ट्र ने 1996 में पहली बार इसके आयोजन में एक थींम को अपनाया वह थींम थी अतीत का जश्न मनाओ और भविष्य की योजना बनाओ। कार्यक्रम कल्पना चावला सरोजिनीनायडू फातिमा शेख, रमा बाई पंडित, दुर्गा भावी, सानिया मिर्ज़ा टेनिस सनसनी, तमाम महिलाओं के समाज को देश दुनिया को दिया योगदान पर प्रकाश डाला गया। कर्यक्रम में मुख्य रूप से ख़दीजा आलम, शिखा यादव, रूपवती गौतम, गौरी गौतम, शकुन्तला गौतम, हिमानी गौतम खुश्बू गौतम, फहीम बी उर्फ सीमा, गुरमीत कौर, शिवानी गौतम, काजल यादव, किरण देवी गौतम, अंगीता यादव, dr चरणसिंह सोमपाल गौतम इमरतपुर कुंदरकी, सीता यादव, जगदीश बाबू, दीपांशु गौतम, अक्षय गौतम, सोन्ति गौतम, अरुण गौतम, सुभद्रा गौतम विमला गौतम आंगनबाड़ी, विजयवीर गौतम, शिवानी सागर, dr बिरेन्द्र अमरपुरकाशी, संजू बाल्मीकि सहसपुर अंत मे प्रेम कुमार ने सबका आभार प्रकट किया
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment