Friday, March 10, 2023
बिलारी के प्रथम विधायक हाजी इरफान की 7वीं बरसी पर की विशेष दुआ।
वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
बिलारी के प्रथम विधायक हाजी इरफान की 7वीं बरसी पर विशेष दुआ की गई।
बिलारी। बिलारी विधानसभा के प्रथम विधायक मरहूम हाजी मोहम्मद इरफान की 7वीं बरसी पर सपा विधायक मोहम्मद फहीम इरफान के डाक बंगला के निकट स्थित निवास पर कुरान ख्वानी कर विशेष दुआ की गई ।
इस अवसर पर विधायक हाजी मोहम्मद इरफान की मगफिरत के लिए दुआ की गई। कुरान ख्वानी के बाद कुल पंचायत पढ़कर मरहूम विधायक हाजी मोहम्मद इरफान के लिए विशेष दुआएं की गई। इसके अलावा मुल्क और कौम की तरक्की खुशहाली, अमनो अमान के लिए भी दुआ की गई।
इस अवसर पर मुरादाबाद देहात विधायक हाजी नासिर कुरेशी, बिलारी विधायक मोहम्मद फहीम इरफान, मौलाना साजिद ,मौलाना अब्दुल कलीम, मौलाना अब्दुल मुस्तफा, मौलाना मोहम्मद अनस, मौलाना मोहम्मद अरमान ,मौलाना मोहम्मद सारिम ,मौलाना मोहम्मद फैजान, मौलाना मोहम्मद अनस अत्तारी ,मौलाना मोहम्मद जाबिर, मौलाना मोहम्मद फहीम ,मौलाना मोहम्मद आमिर, मौलाना मोहम्मद फरीद ,उस्मान एडवोकेट, इंजीनियर मोहम्मद वसीम ,मोहम्मद हस्सान उर्फ फैजी ,मोहम्मद मुशर्रफ ,आदिल पाशा , हाजी मुन्नू ,मोहम्मद आरिफ ,मोहम्मद यामीन ,मोहम्मद मुकर्रम ,मोहम्मद रफी आदि समेत बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे।
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता।
अनंत अग्रवाल बने श्री रामलीला कमेटी के अध्यक्ष तथा प्रबन्धक बने वैभव गुप्ता। संभल। नगर के सूरज प्लाजा (डॉ. अरविंद गुप्ता के निवा...
-
कपूरथला : कांग्रेस विधायक राणा गुरजीत के ठिकानों पर आईटी विभाग की रेड, कर्मचारियों के फोन बंद। कांग्रेस नेता और कपूरथला से विधायक गुरजीत सिं...
-
कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...
-
तेजभान सिंह राघव बनें ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के जनपद मुरादाबाद के संयोजक। आज ग्रामीण पत्रकार एसोसिएशन के प्रदेश अध्यक्ष महें...
No comments:
Post a Comment