Saturday, March 18, 2023

भारतीय किसान यूनियन टिकैत की बैठक हुई आयोजित।

वाई आई एस न्यूज़ । बिलारी । मुरादाबाद । यूपी ।
भारतीय किसान यूनियन टिकैत मुरादाबाद ब्लॉक कुंदरकी के डींगरपुर कस्बे में बैठक हुई जिसमें मंडल अध्यक्ष अतिथि बाबूराम तोमर रहे। बाबूराम तोमर ने कहां की आने वाली 20 मार्च को दिल्ली में महापंचायत होगी अधिक से अधिक किसान वहां पहुंचे। जिला अध्यक्ष मनोज चौधरी ने कहा कि सभी पदाधिकारी कार्यकर्ता 20 तारीख को दिल्ली पहुंचेंगे और सदस्यता अभियान पर जोर दिया गया और लोकल की समस्याओं पर भी विचार किया गया, जिनमें गन्ने का पेमेंट, गन्ने की घटतोली, बिजली की समस्या आदि पर विचार किया गया। बैठक का संचालन जयवीर सिंह जिला प्रवक्ता मुरादाबाद ने किया, तथा अध्यक्षता नो सिह राष्ट्रीय सचिव रहे।
तथा ऋषि पाल सिंह पश्चिमी उत्तर प्रदेश उपाध्यक्ष, शिवम राठी युवा प्रभारी पश्चिम उत्तर प्रदेश, जाकिर मंडल सचिव, तजम्मूल प्रधान, अस्तर, असगर, लंबरदार रनबीर सिंह, प्रेमपाल सिंह, अमित, प्रदीप त्यागी, भानु यादव, नेम पाल सिंह, माखन सिंह, जयवीर सिंह, सिंह, वीर सिंह मोहित चीमा, कमल हसन, हाजी बाबू भाई आदि किसान मौजूद रहे।

No comments:

Post a Comment

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित।

तहसील बार के पूर्व अध्यक्ष कानूनी सहायता समिति के सदस्य नामित, आफाक हुसैन छह बार रह चुके हैं तहसील बार के अध्यक्ष ।  बिलारी। तहस...