Saturday, March 18, 2023

श्याम भक्तों द्बारा चंदौसी में महन्त जी का किया गया भव्य स्वागत।

वाई आई एस न्यूज़ । चंदौसी । संभल । यूपी । श्याम भक्तों द्बारा चंदौसी में महन्त जी का किया गया भव्य स्वागत।
चंदौसी /संभल । शुक्रवार की शाम श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत श्री ओमेंद्र महाराज का चंदौसी स्थित बदायूं चुंगी के निकट हाइडल कॉलोनी में श्याम प्रेमियों द्वारा स्वागत किया गया। श्री श्याम मंदिर मनौना धाम के महंत श्री ओमेंद्र जी महाराज सम्भल स्थित श्री विष्णु कल्कि मंदिर में श्री श्याम संकीर्तन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करने पहुंचे थे। सम्भल जाते समय रास्ते में जगह-जगह महंत जी का पुष्प वर्षा कर एवं फूल माला पहनाकर भव्य रूप से स्वागत किया गया।
चंदौसी स्थित हाइडल कॉलोनी में आयोजित श्री श्याम कीर्तन कार्यक्रम में पहुंचकर महन्त जी ने दीप प्रज्वलित किया उसके बाद आयोजक हर्षित राघव एवं शंभू ठाकुर तथा बिनेंद्र सिंह राघव, मुनेंद्र प्रताप सिंह ,अन्शू शर्मा रवि ठाकुर ,जुगल किशोर शर्मा मीडिया प्रभारी , वीरेश ठाकुर सह मीडिया प्रभारी ,विकास गौतम, विजेंद्र सिंह राघव ,अनूप ठाकुर आदि श्याम प्रेमियों द्वारा महंत ओमेंद्र महाराज जी का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया।
उसके बाद शाम 6:00 बजे नरौली स्थित हिमांशु पेट्रोल पंप पर श्याम भक्तों द्वारा स्वागत किया गया और शाम 7:00 बजे श्री कल्की विष्णु मंदिर संभल में पहुंचकर श्री श्याम संकीर्तन में दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया।

No comments:

Post a Comment

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत।

कुत्ते के काटने से पकौड़ी ठेला वाले की उपचार के दौरान मौत। आपको बता दें पकौड़ी का ठेला लगाने वाले व्यक्ति को कुत्ते के हमले को नजर अंदाज कर ...